ETV Bharat / bharat

बीएचयू में बीफ क्लासिफिकेशन के सवाल पर बवाल, प्रदर्शन पर उतरे सैकड़ों छात्र - सेमेस्टर परीक्षा में गोमांस वर्गीकरण का सवाल

बीएचयू में फीस बढ़ोतरी समेत सेमेस्टर परीक्षा में एक सवाल को लेकर बवाल चल रहा है. अपनी कई मांगो को लेकर छात्र विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं विश्वविद्यालय के खिलाफ सोशल मीडिया पर भी मुहिम छेड़ दी गई है. आइये खबर में पूरा मामला जान लेते हैं.

ईटीवी भारत
बीएचयू में बीफ क्लासिफिकेशन के सवाल पर बवाल
author img

By

Published : Oct 19, 2022, 1:10 PM IST

वाराणसी: काशी हिंदू विश्वविद्यालय इन दिनों विवादों में घिरा हुआ है. फीस वृद्धि और सीट आवंटन को लेकर के एक ओर छात्र अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हैं तो वहीं दूसरी ओर होटल मैनेजमेंट की सेमेस्टर परीक्षा एक सवाल ने विश्वविद्यालय में विरोध को और बढ़ा दिया है. सोशल मीडिया से लेकर के विश्वविद्यालय के परिसर तक छात्र जमकर इस सवाल का विरोध कर रहे हैं.

ईटीवी भारत
होटल मैनेजमेंट की परीक्षा का प्रश्न पत्र
दरअसल, मामला फैकल्टी ऑफ आर्ट में चल रहे सेमेस्टर परीक्षा के दौरान बीफ के क्लासिफिकेशन प्रश्न का है. इसको लेकर छात्र आग बबूला हैं. बैचलर ऑफ वोकेशनल कोर्स के दूसरे सेमेस्टर में कैटरिंग टेक्नोलॉजी एंड होटल सब्जेक्ट के पेपर में बीफ के वर्गीकरण से संबंधित एक दीर्घ उत्तरीय सवाल पूछा गया. इसको लेकर छात्र विरोध कर रहे हैं.बीफ क्लासिफिकेशन के सवाल ने मचाया बवाल: एग्जामिनर की तरफ से बीफ के क्लासिफिकेशन पर पूछे गए सवाल को लेकर हंगामा मच गया है. विश्वविद्यालय के पूर्व चेयर प्रोफेसर और IIMC में पत्रकारिता विभाग के डायरेक्टर प्रोफेसर राकेश उपाध्याय ने फेसबुक पर प्रश्नपत्र को पोस्ट करते हुए इसका विरोध किया है. प्रोफेसर उपाध्याय में लिखा है कि 'काशी हिंदू विश्वविद्यालय में यदि बीफ के प्रकार को समझने और समझाने में कुछ इंस्ट्रक्टर को ज्यादा ज्ञान जग गया है तो कम से कम ऐसे प्रश्नपत्र सेट करने वालों के बारे में जानकारी तो सार्वजनिक की जानी चाहिए. यह कौन है? विश्वविद्यालय के हैं या किसी बाहरी एक्सपर्ट ने यह प्रश्न कई बार एक ही प्रश्नपत्र में कई प्रश्नों के अंतर्गत पूछा है. ऐसे प्रश्न बार बार पूछने के पीछे कि उनकी मंशा या नियत क्या है?'

उन्होंने यह भी लिखा कि 'याद रहे भारत रत्न पूज्य मालवीय जी विश्वविद्यालय में गोवंश की सेवा करते रहे इसके लिए उन्होंने बाकायदा गोशाला की भी स्थापना की, ताकि यहां के स्टाफ और विद्यार्थियों को शुद्ध दूध मिलने में कठिनाई न हो. गोशाला की वर्तमान हालत क्या है पता नहीं? मगर छात्रों से बीफ के जरिए गोमांस की रेसिपी जानने में कुछ लोगों की दिलचस्पी जगी है, तो एक जिज्ञासु होने के कारण अन्य की भी जिज्ञासा है कि इसे प्रश्नपत्र में डालने, क्लास में पढ़ाने और सिलेबस में रखने वाले कौन है?'

मुख्यमंत्री कार्रवाई की मांग: आगे उन्होंने लिखा है कि 'वैसे भी उत्तर प्रदेश में गोहत्या और बिक्री निषेध कानून लागू है, तो फिर बीफ को पकाने का शिक्षण दिया जाना भी इस कानून के अंतर्गत संगीन जुर्म बन सकता है. यह मामला सीधे तौर पर जन भावनाओं को भड़काने के लिए कानूनी रूप से भी जिम्मेदार है. कुलपति और मुख्यमंत्री से विनम्र प्रार्थना करता हूं कि इस मामले में यदि सच्चाई है तो स्वयं संज्ञान लेकर मामले में जांचकर आवश्यक कार्यवाई करें.



कुलपति इफ्तार में करेंगे शिरकत तो बीफ क्लासिफिकेशन ही पढ़ेंगे बच्चे: इसी कड़ी में बीएचयू के शोध के छात्रों ने भी फेसबुक पर महामना की एक फोटो शेयर कर इस सवाल का विरोध करते हुए लिखा है कि 'भारत में गोरक्षा आंदोलन के प्रणेता महामना मालवीय जी की बगिया में कुलपति के नेतृत्व में बीफ के वर्गीकरण को पढ़ाया और पूछा जा रहा है. जिस गो और गंगा की रक्षा को महामना जीवन भर समर्पित रहे, आज उन्हीं के विश्वविद्यालय में गोमांस के वर्गीकरण पढ़ाया जा रहा है. यह विश्वविद्यालय के मूल्यों के खिलाफ है. यह सब कुछ हिंदू विरोधी कुलपति के नेतृत्व में हो रहा है और उन्हीं के नेतृत्व में बीफ के वर्गीकरण का अध्ययन कराया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जब कुलपति इफ्तार पार्टी में शिरकत करेंगे तो बीफ वर्गीकरण की क्लास तो चलाई ही जाएगी.'



फीस वृद्धि व सीट आवंटन को लेकर छात्र लामबंद, ओपीडी बन्द कर रहे प्रदर्शन: इस विरोध के साथ ही विश्वविद्यालय में फीस वृद्धि को लेकर भी अलग-अलग छात्रसंघों के छात्र धरने पर बैठे हैं. इसके अलावा सीट बढ़ाने को लेकर के बीते 13 दिनों से आयुर्वेद संकाय के छात्र प्रदर्शन कर रहे हैं. मांगे पूरी न होने पर आयुर्वेद संकाय के छात्रों ने एक बार फिर से बुधवार को ओपीडी बंद कर प्रदर्शन शुरू कर दिया है. छात्रों का कहना है कि उन्होंने सुबह तक विश्वविद्यालय को उनकी मांगों पर विचार करने का अल्टीमेटम दिया था, लेकिन अभी तक कुछ फैसला नहीं हुआ है. इसके चलते वो फिर से ओपीडी बंद कर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. इससे पहले सोमवार को भी छात्रों ने ओपीडी बंद की थी और जमकर विरोध किया था.

यह भी पढ़ें- BHU में मारपीट मामले में 4 छात्र निलंबित, 19 को चेतावनी

वाराणसी: काशी हिंदू विश्वविद्यालय इन दिनों विवादों में घिरा हुआ है. फीस वृद्धि और सीट आवंटन को लेकर के एक ओर छात्र अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हैं तो वहीं दूसरी ओर होटल मैनेजमेंट की सेमेस्टर परीक्षा एक सवाल ने विश्वविद्यालय में विरोध को और बढ़ा दिया है. सोशल मीडिया से लेकर के विश्वविद्यालय के परिसर तक छात्र जमकर इस सवाल का विरोध कर रहे हैं.

ईटीवी भारत
होटल मैनेजमेंट की परीक्षा का प्रश्न पत्र
दरअसल, मामला फैकल्टी ऑफ आर्ट में चल रहे सेमेस्टर परीक्षा के दौरान बीफ के क्लासिफिकेशन प्रश्न का है. इसको लेकर छात्र आग बबूला हैं. बैचलर ऑफ वोकेशनल कोर्स के दूसरे सेमेस्टर में कैटरिंग टेक्नोलॉजी एंड होटल सब्जेक्ट के पेपर में बीफ के वर्गीकरण से संबंधित एक दीर्घ उत्तरीय सवाल पूछा गया. इसको लेकर छात्र विरोध कर रहे हैं.बीफ क्लासिफिकेशन के सवाल ने मचाया बवाल: एग्जामिनर की तरफ से बीफ के क्लासिफिकेशन पर पूछे गए सवाल को लेकर हंगामा मच गया है. विश्वविद्यालय के पूर्व चेयर प्रोफेसर और IIMC में पत्रकारिता विभाग के डायरेक्टर प्रोफेसर राकेश उपाध्याय ने फेसबुक पर प्रश्नपत्र को पोस्ट करते हुए इसका विरोध किया है. प्रोफेसर उपाध्याय में लिखा है कि 'काशी हिंदू विश्वविद्यालय में यदि बीफ के प्रकार को समझने और समझाने में कुछ इंस्ट्रक्टर को ज्यादा ज्ञान जग गया है तो कम से कम ऐसे प्रश्नपत्र सेट करने वालों के बारे में जानकारी तो सार्वजनिक की जानी चाहिए. यह कौन है? विश्वविद्यालय के हैं या किसी बाहरी एक्सपर्ट ने यह प्रश्न कई बार एक ही प्रश्नपत्र में कई प्रश्नों के अंतर्गत पूछा है. ऐसे प्रश्न बार बार पूछने के पीछे कि उनकी मंशा या नियत क्या है?'

उन्होंने यह भी लिखा कि 'याद रहे भारत रत्न पूज्य मालवीय जी विश्वविद्यालय में गोवंश की सेवा करते रहे इसके लिए उन्होंने बाकायदा गोशाला की भी स्थापना की, ताकि यहां के स्टाफ और विद्यार्थियों को शुद्ध दूध मिलने में कठिनाई न हो. गोशाला की वर्तमान हालत क्या है पता नहीं? मगर छात्रों से बीफ के जरिए गोमांस की रेसिपी जानने में कुछ लोगों की दिलचस्पी जगी है, तो एक जिज्ञासु होने के कारण अन्य की भी जिज्ञासा है कि इसे प्रश्नपत्र में डालने, क्लास में पढ़ाने और सिलेबस में रखने वाले कौन है?'

मुख्यमंत्री कार्रवाई की मांग: आगे उन्होंने लिखा है कि 'वैसे भी उत्तर प्रदेश में गोहत्या और बिक्री निषेध कानून लागू है, तो फिर बीफ को पकाने का शिक्षण दिया जाना भी इस कानून के अंतर्गत संगीन जुर्म बन सकता है. यह मामला सीधे तौर पर जन भावनाओं को भड़काने के लिए कानूनी रूप से भी जिम्मेदार है. कुलपति और मुख्यमंत्री से विनम्र प्रार्थना करता हूं कि इस मामले में यदि सच्चाई है तो स्वयं संज्ञान लेकर मामले में जांचकर आवश्यक कार्यवाई करें.



कुलपति इफ्तार में करेंगे शिरकत तो बीफ क्लासिफिकेशन ही पढ़ेंगे बच्चे: इसी कड़ी में बीएचयू के शोध के छात्रों ने भी फेसबुक पर महामना की एक फोटो शेयर कर इस सवाल का विरोध करते हुए लिखा है कि 'भारत में गोरक्षा आंदोलन के प्रणेता महामना मालवीय जी की बगिया में कुलपति के नेतृत्व में बीफ के वर्गीकरण को पढ़ाया और पूछा जा रहा है. जिस गो और गंगा की रक्षा को महामना जीवन भर समर्पित रहे, आज उन्हीं के विश्वविद्यालय में गोमांस के वर्गीकरण पढ़ाया जा रहा है. यह विश्वविद्यालय के मूल्यों के खिलाफ है. यह सब कुछ हिंदू विरोधी कुलपति के नेतृत्व में हो रहा है और उन्हीं के नेतृत्व में बीफ के वर्गीकरण का अध्ययन कराया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जब कुलपति इफ्तार पार्टी में शिरकत करेंगे तो बीफ वर्गीकरण की क्लास तो चलाई ही जाएगी.'



फीस वृद्धि व सीट आवंटन को लेकर छात्र लामबंद, ओपीडी बन्द कर रहे प्रदर्शन: इस विरोध के साथ ही विश्वविद्यालय में फीस वृद्धि को लेकर भी अलग-अलग छात्रसंघों के छात्र धरने पर बैठे हैं. इसके अलावा सीट बढ़ाने को लेकर के बीते 13 दिनों से आयुर्वेद संकाय के छात्र प्रदर्शन कर रहे हैं. मांगे पूरी न होने पर आयुर्वेद संकाय के छात्रों ने एक बार फिर से बुधवार को ओपीडी बंद कर प्रदर्शन शुरू कर दिया है. छात्रों का कहना है कि उन्होंने सुबह तक विश्वविद्यालय को उनकी मांगों पर विचार करने का अल्टीमेटम दिया था, लेकिन अभी तक कुछ फैसला नहीं हुआ है. इसके चलते वो फिर से ओपीडी बंद कर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. इससे पहले सोमवार को भी छात्रों ने ओपीडी बंद की थी और जमकर विरोध किया था.

यह भी पढ़ें- BHU में मारपीट मामले में 4 छात्र निलंबित, 19 को चेतावनी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.