जम्मू : जम्मू कश्मीर की राजधानी जम्मू में शनिवार को कश्मीरी पंडित एक बार फिर से सड़क पर उतर (Protest of Kashmiri Pandits in Jammu) आए हैं. इस बार उन्होंने पुनर्वास व्यवस्था की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. साल 1989 में कश्मीर से बड़ी संख्या में कश्मीरी पंडित चले गए थे, जब कश्मीर घाटी में अलगाववादियों ने बंदूक की नोक पर सरकार के खिलाफ बगावत किया था. ये पंडित उधमपुर और जम्मू चले गए जहां सरकार ने उन्हें अस्थायी आवास प्रदान किया था. बाद में, कई पंडित देश के विभिन्न शहरों में भी चले गए थे.
पंडितों का आरोप है कि उनके पूर्ण पुनर्वास के लिए सरकारों ने कोई कदम नहीं उठाया, जबकि सरकार का कहना है कि कश्मीरी पंडितों के लिए सरकारी खजाने से हजारों करोड़ रुपये जारी किए गए हैं.