ETV Bharat / bharat

Propose Day : जानिए प्रपोज करने के सबसे खास तरीके, ऐसे कह सकेंगे खुलकर दिल की बात - valentine day list

आज वैलेंटाइ डे के दूसरे दिन 8 फरवरी को प्रपोज डे के रूप में मनाया जाता है. प्यार एक वो खूबसूरत एहसास है जिसका इजहार करने के लिए कोई एक दिन या समय नहीं होता है. लेकिन अगर आप किसी से अपने दिल की बात कहना चाहते हैं तो प्रपोज डे सबसे अच्छा मौका हो सकता है.

Propose Day
प्रपोज डे
author img

By

Published : Feb 8, 2023, 12:06 PM IST

नई दिल्ली : आज 8 फरवरी को प्रपोज डे मनाया जा रहा है. युवा और कपल्स पहले से ही इसके लिए प्लानिंग कर लेते हैं. प्रपोज डे के दिन लवर्स अपने पार्टनर से प्यार का इजहार करते हैं. लेकिन कुछ युवाओं के मन में होता है कि कहीं उनका प्रपोजल रिजेक्ट तो नहीं हो जाएगा. वो कहते है ना कि प्यार करना तो आसान होता है. लेकिन इजहार करना उतना ही मुश्किल होता है. अकेले में तो हम काफी हिम्मत जुटा लेते हैं, लेकिन जैसे ही अपने लवर्स के सामने जाते है तो उनसे कुछ कह नहीं पाते हैं. उसके लिए वो कैसे अपने पार्टनर को इंप्रेस करें कि उनकी बात बन जाए. तो ऐसे कुछ तरीके हम आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं कि अगर इस तरह से अपने दिल का हाल बताएंगे तो सफलता जरूर मिलेगी.

लवर्स को रोमांटिक जगह पर ले जाएं
अगर आप अपने दिल का हाल बयां करने जा रहे हैं तो खास कर सही प्लेस का चयन करें. उस जगह का माहौल एकदम शांत हो और आपके पार्टनर को भी लुभाए. इसलिए किसी ऐसी जगह का चयन करें जो पार्टनर को पसंद आए. प्लेस का सिलेक्शन करते समय ध्यान रखें कि बहुत अधिक भीड़-भाड़ वाली जगह न हो. वहां का रोमांटिक माहौल हो, ताकि जब आप अपने क्रश को दिल की बात बताएं तो उनका पूरा ध्यान आपकी बातों पर हो. इसके लिए आप बीच पर जा सकते हैं.

लंच या डिनर का भी कर सकते हैं प्लान
आजकल के बिजी शेड्यूल के अनुसार किसी के पास बात करने का समय तक नहीं होता है. ज्यादातर लोग खाने के टेबल पर ही एक दूसरे से बात कर पाते हैं. इसलिए लंच या डिनर का प्लान भी मददगार साबित हो सकता है. अपने पार्टनर को कहीं बाहर ले जा रहे हैं तो उनकी पसंद का लंच या डिनर ऑर्डर करें. जब वह आपको उनकी पसंद का ख्याल रखते हुए देखेंगे तो आपका अच्छा इंप्रैशन बनेगा. कहते है कि एक अच्छा डिनर और रोमांटिक माहौल प्रेम प्रस्ताव को बेहतर बना देगा.

पार्टनर को दें गिफ्ट
अगर आप किसी रिश्तेदार के यहां जाते हैं तो कुछ न कुछ लेकर जरूर जाते हैं. ठीक उसी तरह अगर प्रपोज करने जा रहे हैं तो खाली हाथ न जाएं. लवर्स के लिए कोई गिफ्ट जैसे- चॉकलेट या गुलाब, फूलों का बुके लेकर जा सकते हैं. इस तरह से उन्हें गिफ्ट देकर आप उनके दिल को जीतने में सफल हो सकते हैं. क्योंकि तोहफे तो सभी को पसंद होते हैं. इसके लिए यह जरूरी नहीं कि तोहफा महंगा हो, उनकी पसंद का छोटा सा गिफ्ट भी पार्टनर को इंप्रेस कर सकता है.

पढ़ें- Propose Day Tips : अगर आपको प्रपोज करने में लगता है डर, तो जरूर पढ़ें यह खबर

नई दिल्ली : आज 8 फरवरी को प्रपोज डे मनाया जा रहा है. युवा और कपल्स पहले से ही इसके लिए प्लानिंग कर लेते हैं. प्रपोज डे के दिन लवर्स अपने पार्टनर से प्यार का इजहार करते हैं. लेकिन कुछ युवाओं के मन में होता है कि कहीं उनका प्रपोजल रिजेक्ट तो नहीं हो जाएगा. वो कहते है ना कि प्यार करना तो आसान होता है. लेकिन इजहार करना उतना ही मुश्किल होता है. अकेले में तो हम काफी हिम्मत जुटा लेते हैं, लेकिन जैसे ही अपने लवर्स के सामने जाते है तो उनसे कुछ कह नहीं पाते हैं. उसके लिए वो कैसे अपने पार्टनर को इंप्रेस करें कि उनकी बात बन जाए. तो ऐसे कुछ तरीके हम आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं कि अगर इस तरह से अपने दिल का हाल बताएंगे तो सफलता जरूर मिलेगी.

लवर्स को रोमांटिक जगह पर ले जाएं
अगर आप अपने दिल का हाल बयां करने जा रहे हैं तो खास कर सही प्लेस का चयन करें. उस जगह का माहौल एकदम शांत हो और आपके पार्टनर को भी लुभाए. इसलिए किसी ऐसी जगह का चयन करें जो पार्टनर को पसंद आए. प्लेस का सिलेक्शन करते समय ध्यान रखें कि बहुत अधिक भीड़-भाड़ वाली जगह न हो. वहां का रोमांटिक माहौल हो, ताकि जब आप अपने क्रश को दिल की बात बताएं तो उनका पूरा ध्यान आपकी बातों पर हो. इसके लिए आप बीच पर जा सकते हैं.

लंच या डिनर का भी कर सकते हैं प्लान
आजकल के बिजी शेड्यूल के अनुसार किसी के पास बात करने का समय तक नहीं होता है. ज्यादातर लोग खाने के टेबल पर ही एक दूसरे से बात कर पाते हैं. इसलिए लंच या डिनर का प्लान भी मददगार साबित हो सकता है. अपने पार्टनर को कहीं बाहर ले जा रहे हैं तो उनकी पसंद का लंच या डिनर ऑर्डर करें. जब वह आपको उनकी पसंद का ख्याल रखते हुए देखेंगे तो आपका अच्छा इंप्रैशन बनेगा. कहते है कि एक अच्छा डिनर और रोमांटिक माहौल प्रेम प्रस्ताव को बेहतर बना देगा.

पार्टनर को दें गिफ्ट
अगर आप किसी रिश्तेदार के यहां जाते हैं तो कुछ न कुछ लेकर जरूर जाते हैं. ठीक उसी तरह अगर प्रपोज करने जा रहे हैं तो खाली हाथ न जाएं. लवर्स के लिए कोई गिफ्ट जैसे- चॉकलेट या गुलाब, फूलों का बुके लेकर जा सकते हैं. इस तरह से उन्हें गिफ्ट देकर आप उनके दिल को जीतने में सफल हो सकते हैं. क्योंकि तोहफे तो सभी को पसंद होते हैं. इसके लिए यह जरूरी नहीं कि तोहफा महंगा हो, उनकी पसंद का छोटा सा गिफ्ट भी पार्टनर को इंप्रेस कर सकता है.

पढ़ें- Propose Day Tips : अगर आपको प्रपोज करने में लगता है डर, तो जरूर पढ़ें यह खबर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.