श्रीनगर : जम्मू कांग्रेस नेता रजनी पाटिल की मौजूदगी में एक प्रख्यात वकील रविवार को पार्टी में शामिल हुईं. पाटिल ने कांग्रेस में उनका स्वागत किया और भाजपा के 'सांप्रदायिक एवं विभाजनकारी'राजनीति से लड़ने के लिए उनके निर्णय की प्रशंसा की.
कांग्रेस की जम्मू-कश्मीर की प्रभारी पाटिल ने घाटी में सुरक्षा की स्थिति संभालने में कथित तौर पर विफल रहने के लिए भाजपा नीत केंद्र सरकार पर प्रहार किया और कहा कि नागरिकों की लगातार हत्या के कारण अल्पसंख्यक एवं शांति पसंद अन्य लोग 'असुरक्षित' महसूस कर रहे हैं.
कांग्रेस के एक प्रवक्ता ने बताया कि जम्मू के बाहरी इलाके में स्थित सीमावर्ती गांव बिश्नाह में कार्यकर्ताओं की एक रैली में दीपिका सिंह शेखावत अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस में शामिल हुईं. उन्होंने कहा कि इस दौरान जम्मू-कश्मीर प्रदेश कांग्रेस समिति के अध्यक्ष जी. ए. मीर और पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद थे.
यह भी पढ़ें- ओवैसी का तीखा सवाल- आशीष मिश्रा के 'अब्बाजान' को क्यों नहीं हटा रहे पीएम मोदी
पार्टी में शेखावत का स्वागत करते हुए पाटिल ने भाजपा के 'सांप्रदायिक एवं विभाजनकारी राजनीति' से लड़ने के लिए उनके कांग्रेस में शामिल होने की प्रशंसा की.
(पीटीआई भाषा)