अहमदाबाद : एक सरकारी विज्ञप्ति में बताया गया कि मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने इस परियोजना के तहत 3475 करोड़ रुपये के विभिन्न कार्यों को सिद्धांतत: मंजूरी दे दी है. इसमें बताया गया कि जल संसाधन विभाग को निर्देश दिया गया है कि काम जल्द से जल्द शुरू किया जाए.
विज्ञप्ति में बताया गया कि परियोजना के तहत नर्मदा के अतिरिक्त पानी से कच्छ जिले में 38 बांधों के अलावा कई छोटे बांधों और तालाबों को भरना है जिससे रापर, अंजार, मुंद्रा, मांडवी और भुज तालुका के 96 गांवों में 2.35 लाख एकड़ कृषि भूमि को फायदा होगा. इसके मुताबिक परियोजना से भूमिगत जल का भी पुनर्भरण किया जा सकेगा. राज्य सरकार के आकलन के मुताबिक इस महत्वाकांक्षी परियोजना से इन छह तालुकों के 3.80 लाख लोगों को फायदा होगा.
यह भी पढ़ें-महाराष्ट्र : विधानसभा में स्पीकर से बदसलूकी, बीजेपी के 12 विधायक निलंबित
नर्मदा नदी के पानी से न केवल किसानों को अपनी फसलों की सिंचाई में मदद मिलेगी बल्कि अपने पशुओं के लिए चारा उगाने में भी सहयोग मिलेगा. विज्ञप्ति में बताया गया कि परियोजना से कमजोर मॉनसून की स्थिति में क्षेत्र के पशुपालकों को कहीं और जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी क्योंकि इससे पानी की कमी दूर हो जाएगी.
(पीटीआई-भाषा)