ETV Bharat / bharat

नर्मदा बाढ़ के पानी का अतिरिक्त दस लाख एकड़ फुट कच्छ को देने की परियोजना मंजूर

गुजरात सरकार ने सोमवार को एक परियोजना को मंजूरी दी. जिसका उद्देश्य सरदार सरोवर बांध से बहने वाले नर्मदा के बाढ़ के पानी का अतिरिक्त दस लाख एकड़ फुट बंजर कच्छ क्षेत्र को मुहैया कराना है.

Project
Project
author img

By

Published : Jul 5, 2021, 7:09 PM IST

अहमदाबाद : एक सरकारी विज्ञप्ति में बताया गया कि मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने इस परियोजना के तहत 3475 करोड़ रुपये के विभिन्न कार्यों को सिद्धांतत: मंजूरी दे दी है. इसमें बताया गया कि जल संसाधन विभाग को निर्देश दिया गया है कि काम जल्द से जल्द शुरू किया जाए.

विज्ञप्ति में बताया गया कि परियोजना के तहत नर्मदा के अतिरिक्त पानी से कच्छ जिले में 38 बांधों के अलावा कई छोटे बांधों और तालाबों को भरना है जिससे रापर, अंजार, मुंद्रा, मांडवी और भुज तालुका के 96 गांवों में 2.35 लाख एकड़ कृषि भूमि को फायदा होगा. इसके मुताबिक परियोजना से भूमिगत जल का भी पुनर्भरण किया जा सकेगा. राज्य सरकार के आकलन के मुताबिक इस महत्वाकांक्षी परियोजना से इन छह तालुकों के 3.80 लाख लोगों को फायदा होगा.

यह भी पढ़ें-महाराष्ट्र : विधानसभा में स्पीकर से बदसलूकी, बीजेपी के 12 विधायक निलंबित

नर्मदा नदी के पानी से न केवल किसानों को अपनी फसलों की सिंचाई में मदद मिलेगी बल्कि अपने पशुओं के लिए चारा उगाने में भी सहयोग मिलेगा. विज्ञप्ति में बताया गया कि परियोजना से कमजोर मॉनसून की स्थिति में क्षेत्र के पशुपालकों को कहीं और जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी क्योंकि इससे पानी की कमी दूर हो जाएगी.

(पीटीआई-भाषा)

अहमदाबाद : एक सरकारी विज्ञप्ति में बताया गया कि मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने इस परियोजना के तहत 3475 करोड़ रुपये के विभिन्न कार्यों को सिद्धांतत: मंजूरी दे दी है. इसमें बताया गया कि जल संसाधन विभाग को निर्देश दिया गया है कि काम जल्द से जल्द शुरू किया जाए.

विज्ञप्ति में बताया गया कि परियोजना के तहत नर्मदा के अतिरिक्त पानी से कच्छ जिले में 38 बांधों के अलावा कई छोटे बांधों और तालाबों को भरना है जिससे रापर, अंजार, मुंद्रा, मांडवी और भुज तालुका के 96 गांवों में 2.35 लाख एकड़ कृषि भूमि को फायदा होगा. इसके मुताबिक परियोजना से भूमिगत जल का भी पुनर्भरण किया जा सकेगा. राज्य सरकार के आकलन के मुताबिक इस महत्वाकांक्षी परियोजना से इन छह तालुकों के 3.80 लाख लोगों को फायदा होगा.

यह भी पढ़ें-महाराष्ट्र : विधानसभा में स्पीकर से बदसलूकी, बीजेपी के 12 विधायक निलंबित

नर्मदा नदी के पानी से न केवल किसानों को अपनी फसलों की सिंचाई में मदद मिलेगी बल्कि अपने पशुओं के लिए चारा उगाने में भी सहयोग मिलेगा. विज्ञप्ति में बताया गया कि परियोजना से कमजोर मॉनसून की स्थिति में क्षेत्र के पशुपालकों को कहीं और जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी क्योंकि इससे पानी की कमी दूर हो जाएगी.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.