ETV Bharat / bharat

Satish kaushik Death case : अभिनेता सतीश कौशिक मौत मामले में आया नया मोड़,फार्म हाउस से मिलीं प्रतिबंधित दवाएं - etv bharat delhi

अभिनेता सतीश कौशिक का 9 मार्च 2023 को दिल्ली कापसहेड़ा इलाके में निधन हुआ था. तीन दिन बीत जाने के बाद भी जांच में जुटी दिल्ली पुलिस को उनके निधन को लेकर पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है. इसके अलावा अभिनेता के फार्म हाउस से कुछ दवाईयां बरामद हुई हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Mar 11, 2023, 11:05 AM IST

नई दिल्ली: बॉलीवुड निर्माता-निर्देशक, अभिनेता और करोड़ों लोगों के चहेते सतीश कौशिक की होली की रात दिल्ली के फार्म हाउस में हुई मौत मामले को लेकर दिल्ली पुलिस लगातार अपने स्तर पर जांच कर रही है. पुलिस को हॉस्पिटल से सतीश कौशिक की डेथ के बाद विस्तृत पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है. जिसमें यह पता चल सके कि कौशिक की मौत की असली वजह क्या थी ?

बता दें कि कापसहेड़ा इलाके में स्थित जिस फार्म हाउस पर होली की पार्टी में सतीश कौशिक पहुंचे थे. वहां पर भी साउथ वेस्ट डिस्ट्रीक्ट की क्राइम टीम ने पहुंचकर जांच की है. इस दौरान यह भी पता चला है कि कुछ मेडिसिन वहां से बरामद की गई है. साथ ही पुलिस उस दिन पार्टी में पहुंचे गेस्ट की लिस्ट भी बना रही है, जिससे उन गेस्ट से पूछताछ किया जा सके.

कौशिक को गुरुग्राम के फोर्टीज हॉस्पिटल में आधी रात 12:10 बजे सांस लेने की तकलीफ होने पर ले जाया गया था, लेकिन उन्होंने हॉस्पिटल के गेट पर ही दम तोड़ दिया था. इस मामले में पुलिस ने एहतियात के तौर पर पश्चिमी दिल्ली के हरिनगर स्थित दीनदयाल उपाध्याय हॉस्पिटल में डॉक्टरों की बोर्ड के द्वारा सतीश कौशिक की बॉडी का पोस्टमार्टम करवाया था, ताकि बाद में उनकी मौत को लेकर कोई सवाल ना हो. साथ ही यदि रिपोर्ट में कोई ऐसा लू फॉल्स नजर आए, तो उसके आधार पर जांच करके एक्शन भी लिया जा सके.

ये भी पढ़ें: Anupam Kher : पल भर में टूटा 45 साल का साथ, जिगरी दोस्त सतीश कौशिक की मौत पर फूट-फूटकर रोए अनुपम खेर

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जिस फार्म हाउस में पार्टी आयोजित की गई थी, वह एक गुटखा कंपनी के ओनर की है. बताया जा रहा है कि कंपनी का ऑनर रेप के एक मामले में आरोपी है और वह अभी फरार चल रहे हैं. जानकारी के मुताबिक होली की रात पार्टी में वह भी शामिल थे, लेकिन सतीश कौशिक की डेथ के बाद वह गायब हो चुके हैं. बताया जा रहा है कि वह देश छोड़कर बाहर जा चुके हैं. हालांकि इन सब बातों को लेकर दिल्ली पुलिस के अधिकारियों की तरफ से कोई भी अधिकारिक जानकारी उपलब्ध नहीं कराई गई है.

कापसहेड़ा थाना से जुड़े पुलिस कर्मियों का कहना है कि दिल्ली पुलिस लगातार अपने स्तर से जांच कर रही है. जैसे ही कोई लू फॉल्स नजर आएगा, जिला के अधिकारी इस मामले में मीडिया को जानकारी उपलब्ध कराएंगे.

ये भी पढ़ें: Satish kaushik Death Issue : सतीश कौशिक की मौत को लेकर पुलिस कर रही जांच, हॉस्पिटल ले जाने वालों से होगी पूछताछ

नई दिल्ली: बॉलीवुड निर्माता-निर्देशक, अभिनेता और करोड़ों लोगों के चहेते सतीश कौशिक की होली की रात दिल्ली के फार्म हाउस में हुई मौत मामले को लेकर दिल्ली पुलिस लगातार अपने स्तर पर जांच कर रही है. पुलिस को हॉस्पिटल से सतीश कौशिक की डेथ के बाद विस्तृत पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है. जिसमें यह पता चल सके कि कौशिक की मौत की असली वजह क्या थी ?

बता दें कि कापसहेड़ा इलाके में स्थित जिस फार्म हाउस पर होली की पार्टी में सतीश कौशिक पहुंचे थे. वहां पर भी साउथ वेस्ट डिस्ट्रीक्ट की क्राइम टीम ने पहुंचकर जांच की है. इस दौरान यह भी पता चला है कि कुछ मेडिसिन वहां से बरामद की गई है. साथ ही पुलिस उस दिन पार्टी में पहुंचे गेस्ट की लिस्ट भी बना रही है, जिससे उन गेस्ट से पूछताछ किया जा सके.

कौशिक को गुरुग्राम के फोर्टीज हॉस्पिटल में आधी रात 12:10 बजे सांस लेने की तकलीफ होने पर ले जाया गया था, लेकिन उन्होंने हॉस्पिटल के गेट पर ही दम तोड़ दिया था. इस मामले में पुलिस ने एहतियात के तौर पर पश्चिमी दिल्ली के हरिनगर स्थित दीनदयाल उपाध्याय हॉस्पिटल में डॉक्टरों की बोर्ड के द्वारा सतीश कौशिक की बॉडी का पोस्टमार्टम करवाया था, ताकि बाद में उनकी मौत को लेकर कोई सवाल ना हो. साथ ही यदि रिपोर्ट में कोई ऐसा लू फॉल्स नजर आए, तो उसके आधार पर जांच करके एक्शन भी लिया जा सके.

ये भी पढ़ें: Anupam Kher : पल भर में टूटा 45 साल का साथ, जिगरी दोस्त सतीश कौशिक की मौत पर फूट-फूटकर रोए अनुपम खेर

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जिस फार्म हाउस में पार्टी आयोजित की गई थी, वह एक गुटखा कंपनी के ओनर की है. बताया जा रहा है कि कंपनी का ऑनर रेप के एक मामले में आरोपी है और वह अभी फरार चल रहे हैं. जानकारी के मुताबिक होली की रात पार्टी में वह भी शामिल थे, लेकिन सतीश कौशिक की डेथ के बाद वह गायब हो चुके हैं. बताया जा रहा है कि वह देश छोड़कर बाहर जा चुके हैं. हालांकि इन सब बातों को लेकर दिल्ली पुलिस के अधिकारियों की तरफ से कोई भी अधिकारिक जानकारी उपलब्ध नहीं कराई गई है.

कापसहेड़ा थाना से जुड़े पुलिस कर्मियों का कहना है कि दिल्ली पुलिस लगातार अपने स्तर से जांच कर रही है. जैसे ही कोई लू फॉल्स नजर आएगा, जिला के अधिकारी इस मामले में मीडिया को जानकारी उपलब्ध कराएंगे.

ये भी पढ़ें: Satish kaushik Death Issue : सतीश कौशिक की मौत को लेकर पुलिस कर रही जांच, हॉस्पिटल ले जाने वालों से होगी पूछताछ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.