देहरादून (उत्तराखंड): उत्तराखंड के देहरादून में शुक्रवार से ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट शुरू हो गया है, जिसका उद्घाटन 8 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया. वहीं आज ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का दूसरा दिन है और कार्यक्रम का समापन केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह करेंगे. कार्यक्रम में शामिल होने के लिए देहरादून पहुंचने पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का जीटीसी हेलीपैड पर स्वागत किया गया. वहीं, कार्यक्रम स्थल पहुंचने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और उत्तराखंड सरकार के अधिकारियों ने उत्तराखंडी टोपी और शॉल ओढ़ाकर केंद्रीय गृहमंत्री का सम्मान किया. बता दें कि, देहरादून के फॉरेस्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट में चल रहे ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में देश-दुनिया के इन्वेस्टर और डेलीगेट्स शामिल हुए हैं. ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में पहले दिन 44 हजार करोड़ से अधिक के एमओयू साइन हुए.
गृहमंत्री अमित शाह का संबोधन: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी ने प्रयोग के तौर पर झारखंड, उत्तराखंड और छत्तीसगढ़ का निर्माण किया था. वो दुनिया को दिखाना चाहते थे कि छोटे राज्यों का प्रयोग आने वाले समय की मांग है. उनका प्रयोग सफल साबित हुआ. अमित शाह ने कहा कि उत्तराखंड में भ्रष्टाचार मुक्त शासन है, इसलिए यहां निवेश करना सबसे सुरक्षित है.
-
LIVE: आदरणीय केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री @AmitShah जी का उत्तराखण्ड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 में प्रतिभाग#AmitShahInUKGIS2023 https://t.co/tWZflqSemi
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) December 9, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">LIVE: आदरणीय केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री @AmitShah जी का उत्तराखण्ड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 में प्रतिभाग#AmitShahInUKGIS2023 https://t.co/tWZflqSemi
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) December 9, 2023LIVE: आदरणीय केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री @AmitShah जी का उत्तराखण्ड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 में प्रतिभाग#AmitShahInUKGIS2023 https://t.co/tWZflqSemi
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) December 9, 2023
झारखंड के राज्यसभा सांसद के घर से मिले पैसों पर भी बोले: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि हम एक सांसद के घर से बरामद नोटों के ढेर देखकर आश्चर्यचकित रह गए.
उद्योगपतियों का संबोधन: गौर हो कि उत्तराखंड की धामी सरकार ने प्रदेश में निवेश की नई डेस्टिनेशन के रूप में स्थापित करने के उद्देश्य से ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन किया है. समिट में देश-विदेश के कई औद्योगिक घराने पहुंचे हुए हैं. समिट के दूसरे दिन के कार्यक्रम की शुरुआत राज्य के मुख्य सचिव एसएस संधू के संबोधन से हुई. उनके बाद एक-एक कर उद्योगपतियों को मंच पर आमंत्रित किया गया. सबसे पहले नेशनल स्टॉक एक्चेंज (NSE) के एमडी आशीष कुमार चौहान ने इंवेस्टर्स समिट और इंवेस्टमेंट को लेकर अपने विचार प्रस्तुत किए. उन्होंने कहा कि आने वाले 2 से 3 सालों में उत्तराखंड की कई कंपनियों को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में लिस्ट किया जाएगा और राज्य के 5000 युवाओं को रोजगार कौशल प्रशिक्षण दिया जाएगा.
-
More companies of Uttarakhand will be listed by the National Stock Exchange in coming 2-3 years and employability skills training will be given to 5000 youth of the state by @NSEIndia.#DestinationUttarakhand pic.twitter.com/TLiPXXuoco
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) December 9, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">More companies of Uttarakhand will be listed by the National Stock Exchange in coming 2-3 years and employability skills training will be given to 5000 youth of the state by @NSEIndia.#DestinationUttarakhand pic.twitter.com/TLiPXXuoco
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) December 9, 2023More companies of Uttarakhand will be listed by the National Stock Exchange in coming 2-3 years and employability skills training will be given to 5000 youth of the state by @NSEIndia.#DestinationUttarakhand pic.twitter.com/TLiPXXuoco
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) December 9, 2023
उनके बाद मदर डेयरी के एमडी मनीष बंदलिश ने निवेश को लेकर अपना संबोधन दिया. रसना के सीएमडी पिरुज खंबाटा ने भी उत्तराखंड में निवेश को लेकर बात की. पिरुज खंबाटा ने बताया कि रसना इंडिया हिमालयन रोज से शरबत बनाने का काम करेगा और इसकी ग्लोबल मार्केटिंग होगी. इससे न सिर्फ उत्तराखंड में फ्लोरीकल्चर के क्षेत्र को बढ़ावा मिलेगा साथ ही स्थानीय किसानों के लिए समृद्धि के नए अवसर उपलब्ध होंगे.
बीते दिन ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में पीएम नरेंद्र मोदी देहरादून ने शिरकत की. स्वागत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एफआरआई में आयोजित उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट कार्यक्रम का शुभारंभ किया. साथ ही सीएम पुष्कर सिंह धामी के संबोधन से कार्यक्रम की शुरुआत हुई.
-
रसना इंडिया द्वारा हिमालयन रोज़ से शरबत बनाने का कार्य किया जाएगा, जिसका वैश्विक स्तर पर विपणन होगा। इसके माध्यम से उत्तराखण्ड में फ्लोरीकल्चर के क्षेत्र को बढ़ावा मिलने के साथ ही स्थानीय किसानों के लिए समृद्धि के नए अवसर उपलब्ध होंगे।#DestinationUttarakhand pic.twitter.com/6UlsQf0miD
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) December 9, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">रसना इंडिया द्वारा हिमालयन रोज़ से शरबत बनाने का कार्य किया जाएगा, जिसका वैश्विक स्तर पर विपणन होगा। इसके माध्यम से उत्तराखण्ड में फ्लोरीकल्चर के क्षेत्र को बढ़ावा मिलने के साथ ही स्थानीय किसानों के लिए समृद्धि के नए अवसर उपलब्ध होंगे।#DestinationUttarakhand pic.twitter.com/6UlsQf0miD
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) December 9, 2023रसना इंडिया द्वारा हिमालयन रोज़ से शरबत बनाने का कार्य किया जाएगा, जिसका वैश्विक स्तर पर विपणन होगा। इसके माध्यम से उत्तराखण्ड में फ्लोरीकल्चर के क्षेत्र को बढ़ावा मिलने के साथ ही स्थानीय किसानों के लिए समृद्धि के नए अवसर उपलब्ध होंगे।#DestinationUttarakhand pic.twitter.com/6UlsQf0miD
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) December 9, 2023
देश-विदेश के औद्योगिक घरानों की शिरकत: कार्यक्रम में उद्योगपति प्रणव अडानी ने गढ़वाल और कुमाऊं रीजन में अपने निवेश और इंडस्ट्री के बारे में जानकारी दी. वहीं जेएसडब्ल्यू ग्रुप के चेयरमैन और एमडी सज्जन जिंदल ने भी कार्यक्रम में अपने संबोधन से अपने प्लान की जानकारी दी. ठीक उनके बाद ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में आईटीसी के एमडी संजीव पुरी ने अपने विचार सामने रखे. ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में पहले दिन 44 हजार करोड़ से अधिक के एमओयू साइन हुए.
ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का गृहमंत्री करेंगे समापन: मुख्य रूप से Ev (इलेक्ट्रिक व्हीकल्स), रियल एस्टेट, हेल्थ केयर, हायर एजुकेशन, पर्यटन, फिल्म, आयुष और ऊर्जा क्षेत्रों में निवेश के लिए एमओयू किए गए. इस निवेश से प्रदेश के विकास को नई गति मिलेगी. वहीं आज ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का दूसरा दिन है और कार्यक्रम का समापन गृहमंत्री अमित शाह करेंगे.
पढ़ें-लोकसभा चुनाव 2024 जीतने को आश्वस्त हैं पीएम मोदी! देहरादून में बोले- मेरे तीसरे टर्म में दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी शक्ति बनेगा भारत
गृहमंत्री की सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम: गृहमंत्री अमित शाह आज परमार्थ निकेतन के गंगा घाट पर आरती करेंगे. गृहमंत्री के कार्यक्रम को लेकर पुलिस के साथ सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर हैं. तमाम सुरक्षा एजेंसियों ने कार्यक्रम स्थल के आसपास निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्थाओं को दुरुस्त कर लिया है. गृहमंत्री की सुरक्षा में 5 एसपी, 8 सीओ, 8 इंस्पेक्टर, 25 सब इंस्पेक्टर, दो प्लाटून पीएसी सहित करीब 300 पुलिसकर्मी की तैनाती की गई है.