ETV Bharat / bharat

Kazi Nazrul University Sex Scandal: आसनसोल में फर्जी शादी करने के बाद प्रोफेसर ने बांग्लादेशी छात्रा से किया दुष्कर्म

पश्चिम बंगाल के आसनसोल की काजी काजी नजरूल विश्वविद्यालय (Asansols Kazi Nazrul University) में पढ़ने वाली एक छात्रा के साथ एक प्रोफेसर के द्वारा फर्जी शादी कर यौन उत्पीड़न का मामला सामने आया है. मामले में छात्रा की शिकायत के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

Kazi Narul University Sex Scandal
काजी नजरूल विश्वविद्यालय सेक्स स्कैंडल
author img

By

Published : Apr 19, 2023, 7:33 PM IST

आसनसोल: आसनसोल के काजी नजरूल विश्वविद्यालय (Asansols Kazi Nazrul University) में पढ़ने वाली एक बांग्लादेशी छात्रा के साथ विश्वविद्यालय के एक प्रोफेसर के द्वारा फर्जी शादी कर दुष्कर्म किए जाने का मामला सामने आया है. मामले में पीड़ित छात्रा ने एफआईआर दर्ज कराने के लिए थाने में तहरीर दी है. साथ ही छात्रा ने बांग्लादेश के उच्चायुक्त से भी न्याय की गुहार लगाई है.

छात्रा ने आरोप लगाया है कि काजी नजरूल विश्वविद्यालय के बांग्ला विभाग के प्रोफेसर अजाजुल अली खान ने उसकी सादगी का फायदा उठाया और उसे प्रेम जाल में फंसा लिया. इतना ही नहीं उन्होंने छात्रा से फर्जी शादी करने के साथ ही दुष्कर्म किया. वहीं पीड़िता छात्रा के द्वारा पूछे जाने पर प्रोफेसर ने उसके साथ शादी से इनकार कर दिया और कहा कि वह पहले से ही रिश्ते में है. इस संबंध में छात्रा ने दुर्गापुर थाने में आरोपी प्रोफेसर के खिलाफ आवेदन दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

इतना ही नहीं पीड़ित छात्रा ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट और शिकायती पत्र में कहा है कि वह काजी नजरूल विश्वविद्यालय के बांग्ला विभाग में दूसरे सेमेस्टर की स्नातकोत्तर की छात्रा है. वहीं छात्रा ने अपने पोस्ट और शिकायत में दावा किया, 'मैंने पिछले फरवरी में बांग्ला विभाग के प्रोफेसर अजाजुल अली खान के साथ प्रेम संबंध शुरू किया. फिर मार्च में प्रोफेसर ने उससे धर्म के अनुसार शादी कर ली, हालांकि शादी पंजीकृत नहीं थी.' छात्रा ने आगे दावा किया कि उसके बाद प्रोफेसर ने उसके साथ कई बार संबंध बनाए. छात्रा का कहना है कि मार्च के अंत में प्रोफेसर ने छात्रा से कहा कि वह किसी और रिश्ते में है. मामले को जानने के बाद छात्रा अपने को ठगा महसूस कर रही है और इसको लेकर उसने पुलिस से संपर्क किया है.

साथ ही पीड़ित छात्रा ने काजी नजरूल विश्वविद्यालय को भी एक पत्र लिखा और मामले की निष्पक्ष सुनवाई के लिए बांग्लादेश के उच्चायुक्त से भी संपर्क किया है. छात्रा ने कहा कि वह फिलहाल यूनिवर्सिटी जाने में असमर्थ है. इसके अलावा, बांग्लादेश छात्रवृत्ति पाने वाले छात्र असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. मामले में काफी प्रयास के बाद भी आरोपी प्रोफेसर से संपर्क नहीं हो सका.

ये भी पढ़ें - मिर्ची बाबा की DNA रिपोर्ट आई निगेटिव, दुष्कर्म मामले में 8 माह से भोपाल सेंट्रल जेल में बंद हैं बाबा

आसनसोल: आसनसोल के काजी नजरूल विश्वविद्यालय (Asansols Kazi Nazrul University) में पढ़ने वाली एक बांग्लादेशी छात्रा के साथ विश्वविद्यालय के एक प्रोफेसर के द्वारा फर्जी शादी कर दुष्कर्म किए जाने का मामला सामने आया है. मामले में पीड़ित छात्रा ने एफआईआर दर्ज कराने के लिए थाने में तहरीर दी है. साथ ही छात्रा ने बांग्लादेश के उच्चायुक्त से भी न्याय की गुहार लगाई है.

छात्रा ने आरोप लगाया है कि काजी नजरूल विश्वविद्यालय के बांग्ला विभाग के प्रोफेसर अजाजुल अली खान ने उसकी सादगी का फायदा उठाया और उसे प्रेम जाल में फंसा लिया. इतना ही नहीं उन्होंने छात्रा से फर्जी शादी करने के साथ ही दुष्कर्म किया. वहीं पीड़िता छात्रा के द्वारा पूछे जाने पर प्रोफेसर ने उसके साथ शादी से इनकार कर दिया और कहा कि वह पहले से ही रिश्ते में है. इस संबंध में छात्रा ने दुर्गापुर थाने में आरोपी प्रोफेसर के खिलाफ आवेदन दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

इतना ही नहीं पीड़ित छात्रा ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट और शिकायती पत्र में कहा है कि वह काजी नजरूल विश्वविद्यालय के बांग्ला विभाग में दूसरे सेमेस्टर की स्नातकोत्तर की छात्रा है. वहीं छात्रा ने अपने पोस्ट और शिकायत में दावा किया, 'मैंने पिछले फरवरी में बांग्ला विभाग के प्रोफेसर अजाजुल अली खान के साथ प्रेम संबंध शुरू किया. फिर मार्च में प्रोफेसर ने उससे धर्म के अनुसार शादी कर ली, हालांकि शादी पंजीकृत नहीं थी.' छात्रा ने आगे दावा किया कि उसके बाद प्रोफेसर ने उसके साथ कई बार संबंध बनाए. छात्रा का कहना है कि मार्च के अंत में प्रोफेसर ने छात्रा से कहा कि वह किसी और रिश्ते में है. मामले को जानने के बाद छात्रा अपने को ठगा महसूस कर रही है और इसको लेकर उसने पुलिस से संपर्क किया है.

साथ ही पीड़ित छात्रा ने काजी नजरूल विश्वविद्यालय को भी एक पत्र लिखा और मामले की निष्पक्ष सुनवाई के लिए बांग्लादेश के उच्चायुक्त से भी संपर्क किया है. छात्रा ने कहा कि वह फिलहाल यूनिवर्सिटी जाने में असमर्थ है. इसके अलावा, बांग्लादेश छात्रवृत्ति पाने वाले छात्र असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. मामले में काफी प्रयास के बाद भी आरोपी प्रोफेसर से संपर्क नहीं हो सका.

ये भी पढ़ें - मिर्ची बाबा की DNA रिपोर्ट आई निगेटिव, दुष्कर्म मामले में 8 माह से भोपाल सेंट्रल जेल में बंद हैं बाबा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.