कश्मीर: प्रोफेसर नीलोफर खान कश्मीर विश्वविद्यालय की नई कुलपति नियुक्त की गई हैं। Prof Nilofar Khan Appointed As VC Kashmir University
इस संबंध में उपराज्यपाल मनोज कुमार सिन्हा ने 1969 एक्ट की धारा 12 के तहत प्रो. नीलोफर खान को विश्वविद्यालय का नया कुलपति नियुक्त किया है। ज्ञात रहे कि उपराज्यपाल मनोज कुमार सिन्हा कश्मीर विश्वविद्यालय के कुलाधिपति भी हैं।
इसे भी पढ़ें:
प्रो. नीलोफ़र खान कश्मीर विश्वविद्यालय के गृह विज्ञान विभाग में प्रोफेसर रह चुकी हैं। इस के साथ ही वह कश्मीर विश्वविद्यालय की पहली महिला वीसी बन गई हैं। Prof Nilofar Khan Appointed New Vice Chancellor of Kashmir University
प्रो. नीलोफर खान 3 साल की अवधि के लिए कश्मीर विश्वविद्यालय की कुलपति के रूप में कार्य करेंगी।