अलीगढ़: यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हैं. हर रोज राजनीतिक दल जनता को संबोधित करने के साथ ही रोड शो कर वोटरों को लुभाने में जुटे हैं. इसी कड़ी में शनिवार को प्रियंका गांधी ने शहर की इगलास व खैर विधानसभा क्षेत्रों में पार्टी उम्मीदवारों के समर्थन में रोड शो किया. इस दौरान वहां कुछ बीजेपी कार्यकर्ता आए, जिनसे प्रियंका गांधी ने मुलाकात की और अपना घोषणा पत्र सौंपा.
प्रियंका गांधी के रोड शो भारी संख्या में कांग्रेसियों का हुजुम उमड़ा हुआ था. तभी रोड शो के दौरान वहां कुछ बीजेपी कार्यकर्ता आ गए और पीएम मोदी और सीएम योगी के नारे लगाने लगे. जिसे सुनकर प्रियंका गांधी ने बीच रोड शो के दौरान उनसे मुलाकात की और अपनी गाड़ी से हाथ आगे बढ़ाकर उनसे हाथ भी मिलाया. इतना ही नहीं प्रियंका ने उन्हें कांग्रेस का युवा घोषणा पत्र 'भारती विधान' भी दिया। इस घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रहा है.
वहीं, वीडियो में आप भी साफ तौर पर देख सकते हैं कि कैसे एक बीजेपी कार्यकर्ता को प्रियंका गांधी घोषणा पत्र की कॉपी सौंपती दिखाई दे रही हैं. गौरतलब है कि गली-मोहल्लों से होकर जब प्रियंका का काफिला गुजरा तो लोगों में एक अलग उत्साह था. सभी ने फूल की वर्षा कर उनका जोरदार स्वागत किया. जबकि, प्रियंका ने व्यापारियों से भी मुलाकात करने के साथ ही उनका हाल-चाल भी जाना.
अमेठी में हार्दिक ने साधा निशाना
पढ़ें- UP Assembly Election: सीएम योगी की रैली से पहले सांड़ों का रेला, कांग्रेस ने साधा निशाना