ETV Bharat / bharat

कांग्रेस के रोड शो में जब भाजपाइयों से हुई प्रियंका गांधी की मुलाकात, Video Viral में देखें फिर क्या हुआ - प्रियंका गांधी भाजपा कार्यकर्ताओं से मिलीं

Up assembly election 2022: अलीगढ़ में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने रोड शो कर प्रत्याशियों के पक्ष में मांगे वोट. इस दौरान भाजपाइयों ने योगी और मोदी के समर्थन में नारे लगाए. उधर, अमेठी में कांग्रेस के स्टार प्रचारक हार्दिक पटेल ने भाजपा-सपा पर निशाना साधा.

Up assembly election 2022
प्रियंका गांधी
author img

By

Published : Feb 22, 2022, 9:41 PM IST

अलीगढ़: यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हैं. हर रोज राजनीतिक दल जनता को संबोधित करने के साथ ही रोड शो कर वोटरों को लुभाने में जुटे हैं. इसी कड़ी में शनिवार को प्रियंका गांधी ने शहर की इगलास व खैर विधानसभा क्षेत्रों में पार्टी उम्मीदवारों के समर्थन में रोड शो किया. इस दौरान वहां कुछ बीजेपी कार्यकर्ता आए, जिनसे प्रियंका गांधी ने मुलाकात की और अपना घोषणा पत्र सौंपा.

प्रियंका गांधी भाजपा कार्यकर्ताओं से मिलीं

प्रियंका गांधी के रोड शो भारी संख्या में कांग्रेसियों का हुजुम उमड़ा हुआ था. तभी रोड शो के दौरान वहां कुछ बीजेपी कार्यकर्ता आ गए और पीएम मोदी और सीएम योगी के नारे लगाने लगे. जिसे सुनकर प्रियंका गांधी ने बीच रोड शो के दौरान उनसे मुलाकात की और अपनी गाड़ी से हाथ आगे बढ़ाकर उनसे हाथ भी मिलाया. इतना ही नहीं प्रियंका ने उन्हें कांग्रेस का युवा घोषणा पत्र 'भारती विधान' भी दिया। इस घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रहा है.

वहीं, वीडियो में आप भी साफ तौर पर देख सकते हैं कि कैसे एक बीजेपी कार्यकर्ता को प्रियंका गांधी घोषणा पत्र की कॉपी सौंपती दिखाई दे रही हैं. गौरतलब है कि गली-मोहल्लों से होकर जब प्रियंका का काफिला गुजरा तो लोगों में एक अलग उत्साह था. सभी ने फूल की वर्षा कर उनका जोरदार स्वागत किया. जबकि, प्रियंका ने व्यापारियों से भी मुलाकात करने के साथ ही उनका हाल-चाल भी जाना.

अमेठी में हार्दिक ने साधा निशाना

सुनिए हार्दिक ने क्या कहा
उधर, गांधी परिवार का गढ़ रहे अमेठी में कांग्रेस के स्टार प्रचारक हार्दिक पटेल ने मंगलवार को भाजपा और सपा पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने जनसभा में कहा कि सपा और भाजपा जनता को गुमराह कर रही है, जिस गुजरात मॉडल को मोदी देश में अच्छा बताते हैं, उस गुजरात में किसानों को 6 घंटे लाइट भी नहीं मिलती है. हार्दिक ने पीएम नरेंद्र मोदी और अमित शाह पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि हम भले ही गुजरात से आए हैं, लेकिन नरेंद्र मोदी और अमित शाह गुजरात से नहीं आए हैं. नरेंद्र मोदी ने गुजरात मॉडल बता कर पूरे देश को गुमराह किया है. हार्दिक पटेल ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि जब किसानों पर अत्याचार हो रहा था तो स्मृति कहां थीं? हार्दिक ने सपा पर भी निशाना साधा है.

पढ़ें- UP Assembly Election: सीएम योगी की रैली से पहले सांड़ों का रेला, कांग्रेस ने साधा निशाना

अलीगढ़: यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हैं. हर रोज राजनीतिक दल जनता को संबोधित करने के साथ ही रोड शो कर वोटरों को लुभाने में जुटे हैं. इसी कड़ी में शनिवार को प्रियंका गांधी ने शहर की इगलास व खैर विधानसभा क्षेत्रों में पार्टी उम्मीदवारों के समर्थन में रोड शो किया. इस दौरान वहां कुछ बीजेपी कार्यकर्ता आए, जिनसे प्रियंका गांधी ने मुलाकात की और अपना घोषणा पत्र सौंपा.

प्रियंका गांधी भाजपा कार्यकर्ताओं से मिलीं

प्रियंका गांधी के रोड शो भारी संख्या में कांग्रेसियों का हुजुम उमड़ा हुआ था. तभी रोड शो के दौरान वहां कुछ बीजेपी कार्यकर्ता आ गए और पीएम मोदी और सीएम योगी के नारे लगाने लगे. जिसे सुनकर प्रियंका गांधी ने बीच रोड शो के दौरान उनसे मुलाकात की और अपनी गाड़ी से हाथ आगे बढ़ाकर उनसे हाथ भी मिलाया. इतना ही नहीं प्रियंका ने उन्हें कांग्रेस का युवा घोषणा पत्र 'भारती विधान' भी दिया। इस घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रहा है.

वहीं, वीडियो में आप भी साफ तौर पर देख सकते हैं कि कैसे एक बीजेपी कार्यकर्ता को प्रियंका गांधी घोषणा पत्र की कॉपी सौंपती दिखाई दे रही हैं. गौरतलब है कि गली-मोहल्लों से होकर जब प्रियंका का काफिला गुजरा तो लोगों में एक अलग उत्साह था. सभी ने फूल की वर्षा कर उनका जोरदार स्वागत किया. जबकि, प्रियंका ने व्यापारियों से भी मुलाकात करने के साथ ही उनका हाल-चाल भी जाना.

अमेठी में हार्दिक ने साधा निशाना

सुनिए हार्दिक ने क्या कहा
उधर, गांधी परिवार का गढ़ रहे अमेठी में कांग्रेस के स्टार प्रचारक हार्दिक पटेल ने मंगलवार को भाजपा और सपा पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने जनसभा में कहा कि सपा और भाजपा जनता को गुमराह कर रही है, जिस गुजरात मॉडल को मोदी देश में अच्छा बताते हैं, उस गुजरात में किसानों को 6 घंटे लाइट भी नहीं मिलती है. हार्दिक ने पीएम नरेंद्र मोदी और अमित शाह पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि हम भले ही गुजरात से आए हैं, लेकिन नरेंद्र मोदी और अमित शाह गुजरात से नहीं आए हैं. नरेंद्र मोदी ने गुजरात मॉडल बता कर पूरे देश को गुमराह किया है. हार्दिक पटेल ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि जब किसानों पर अत्याचार हो रहा था तो स्मृति कहां थीं? हार्दिक ने सपा पर भी निशाना साधा है.

पढ़ें- UP Assembly Election: सीएम योगी की रैली से पहले सांड़ों का रेला, कांग्रेस ने साधा निशाना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.