ETV Bharat / bharat

Himachal Government One Year: प्रियंका गांधी शिमला पहुंची, कल धर्मशाला में होने वाले जश्न कार्यक्रम में लेंगी हिस्सा - हिमाचल सरकार का एक साल

Priyanka Gandhi Vadra, Sukhu Government One Year: कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी आज शाम को शिमला पहुंच चुकी हैं. यहां वह अपने निजी आवास पर रुकी हैं. प्रियंका गांधी कल धर्मशाला में आयोजित होने जा रहे हिमाचल सरकार के कार्यक्रम के लिए रवाना होंगी. पढ़ें पूरी खबर...

priyanka gandhi vadra
प्रियंका गांधी (फाइल फोटो).
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 10, 2023, 10:01 PM IST

Updated : Dec 11, 2023, 7:17 AM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश सरकार के 1 साल का कार्यकाल पूरा होने पर धर्मशाला में आयोजित होने वाले समारोह के लिए कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी रविवार दोपहर राजधानी शिमला पहुंचीं. प्रियंका गांधी शिमला में छराबड़ा स्थित अपने घर पहुंचीं हैं. सोमवार सुबह मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के साथ प्रियंका गांधी हेलीकॉप्टर में शिमला से धर्मशाला जाएंगी.

कल धर्मशाला जाएंगी प्रियंका: बता दें कि कल पुलिस मैदान धर्मशाला में कांग्रेस सरकार के एक साल होने पर कार्यक्रम आयोजित हो रहा है. मुख्यमंत्री सोमवार को सुबह धर्मशाला के शहीद स्मारक में शहीदों को श्रद्धांजलि देंगे. श्रद्धांजलि देने के बाद शहीद स्मारक से पुलिस मैदान तक शोभा यात्रा निकाली जाएगी. प्रदेश के हर विधानसभा क्षेत्र से कार्यकर्ताओं को समारोह में शामिल किया जाएगा.

ये रहेगा धर्मशाला में ट्रैफिक प्लान: रैली के दिन स्थानीय यातायात प्रभावित न हो इसको लेकर वन-वे मार्ग निर्धारित किए गए हैं. धर्मशाला से कांगड़ा की ओर जाने वाले सभी वाहन सकोह से जाएंगे और धर्मशाला की ओर आने वाले सभी वाहन वाया शिला होते हुए आएंगे. 11 दिसंबर को सोमवार होने के कारण सभी सरकारी कार्यालय, स्कूल और कॉलेज खुले रहेंगे. इसको लेकर पुलिस का यातायात पर पूरा फोक्स रहेगा, ताकि किसी को भी किसी प्रकार की परेशानियों का सामना न करना पड़ा.

विशेष शटल बसों का प्रावधान: वहीं, नूरपुर, शाहपुर और चंबा की ओर से आने वाले वाहन चड़ी से धर्मशाला की ओर आएंगे और रैली के वाहनों को धर्मशाला वाया पास मार्ग पर रोक दिया जाएगा. रैली स्थल पुलिस मैदान में आने के लिए लोगों के लिए विशेष शटल बसों का प्रावधान किया गया है. इसके अलावा जोरावर स्टेडियम, शिला चोंक से और दाड़ी मैदान से भी शटल बसों का प्रावधान रहेगा.रैली का कार्यक्रम 12 बजे रखा गया है. धर्मशाला में 9 बजे मूवमेंट शुरू हो जाने की उम्मीद है. रैली कार्यक्रम से पहले एक रोड शो भी होगा, जिसके लिए भी पूरी व्यवस्थता देखी जाएगी. ट्रैफिक प्लान की सारी जानकारी एसपी कांगड़ा शालिनी अग्निहोत्री ने प्रेस वार्ता कर दी है.

कड़ी सुरक्षा व्यवस्था: जिला कांगड़ा पुलिस ने इस रैली में सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल्कि तैनाती की हुई है. इस रैली में जहां जिला कांगड़ा पुलिस के जवान मोर्चा संभालेंगे. वहीं, हिमाचल प्रदेश के अन्य जिलों से भी पुलिस के जवानों को बुलाया गया है, ताकि इस रैली के दौरान किसी भी अप्रिय घटना को घटित होने से रोका जा सके. इससे पहले अगर बात आज की जाए तो आज जिला कांगड़ा के उपायुक्त डॉ. निपुण जिंदल व जिला कांगड़ा पुलिस के उच्च अधिकारियों ने पुलिस ग्राउंड का निरीक्षण किया वह सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी भी हासिल की. वहीं, जिला कांगड़ा की एसपी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि एक और जहां अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है तो वहीं पुलिस सुरक्षा व्यवस्था व यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से चलने के लिए पांच ड्रोन की मदद भी लेने वाली हैं जिसके कारण यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाया जा सके.

18 हजार से ज्यादा कुर्सियां लगाई गई: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने इस रैली के सफल आयोजन को लेकर पहले ही हिमाचल प्रदेश के सभी विधायकों को यह निर्देश जारी कर दिए थे कि इस रैली में एक विधायक 8 हजार कार्यकर्ताओं को रैली में शामिल करे. वहीं, बात अगर धर्मशाला के विधायक सुधीर शर्मा की जाए तो सुधीर शर्मा कहना था कि वह इस कार्यक्रम में काम से कम 12 हजार से ज्यादा कार्यकर्ताओं को लेकर आएंगे. वहीं, अगर यह आंकड़ा बढ़ता है तो इस रैली में हजारों की संख्या में कार्यकर्ताओं के पहुंचने का अनुमान लगाया जा रहा है. वहीं, धर्मशाला के पुलिस मैदान में रविवार शाम तक 18 हजार कुर्सियों को लगा दिया गया था और बाकि कुर्सियों का लगाने का कार्य भी जारी था, ताकि पूरे हिमाचल प्रदेश से आने वाले कार्यकर्ताओं को किसी भी परेशानी का सामना न करना पड़े.

ये भी पढ़ें- 1 साल के कार्यकाल पर बोले हिमाचल के सीएम सुखविंदर सिंह, भाजपा की तरह जनता को ठगेंगे नहीं, पूरी करेंगे सभी गारंटियां

शिमला: हिमाचल प्रदेश सरकार के 1 साल का कार्यकाल पूरा होने पर धर्मशाला में आयोजित होने वाले समारोह के लिए कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी रविवार दोपहर राजधानी शिमला पहुंचीं. प्रियंका गांधी शिमला में छराबड़ा स्थित अपने घर पहुंचीं हैं. सोमवार सुबह मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के साथ प्रियंका गांधी हेलीकॉप्टर में शिमला से धर्मशाला जाएंगी.

कल धर्मशाला जाएंगी प्रियंका: बता दें कि कल पुलिस मैदान धर्मशाला में कांग्रेस सरकार के एक साल होने पर कार्यक्रम आयोजित हो रहा है. मुख्यमंत्री सोमवार को सुबह धर्मशाला के शहीद स्मारक में शहीदों को श्रद्धांजलि देंगे. श्रद्धांजलि देने के बाद शहीद स्मारक से पुलिस मैदान तक शोभा यात्रा निकाली जाएगी. प्रदेश के हर विधानसभा क्षेत्र से कार्यकर्ताओं को समारोह में शामिल किया जाएगा.

ये रहेगा धर्मशाला में ट्रैफिक प्लान: रैली के दिन स्थानीय यातायात प्रभावित न हो इसको लेकर वन-वे मार्ग निर्धारित किए गए हैं. धर्मशाला से कांगड़ा की ओर जाने वाले सभी वाहन सकोह से जाएंगे और धर्मशाला की ओर आने वाले सभी वाहन वाया शिला होते हुए आएंगे. 11 दिसंबर को सोमवार होने के कारण सभी सरकारी कार्यालय, स्कूल और कॉलेज खुले रहेंगे. इसको लेकर पुलिस का यातायात पर पूरा फोक्स रहेगा, ताकि किसी को भी किसी प्रकार की परेशानियों का सामना न करना पड़ा.

विशेष शटल बसों का प्रावधान: वहीं, नूरपुर, शाहपुर और चंबा की ओर से आने वाले वाहन चड़ी से धर्मशाला की ओर आएंगे और रैली के वाहनों को धर्मशाला वाया पास मार्ग पर रोक दिया जाएगा. रैली स्थल पुलिस मैदान में आने के लिए लोगों के लिए विशेष शटल बसों का प्रावधान किया गया है. इसके अलावा जोरावर स्टेडियम, शिला चोंक से और दाड़ी मैदान से भी शटल बसों का प्रावधान रहेगा.रैली का कार्यक्रम 12 बजे रखा गया है. धर्मशाला में 9 बजे मूवमेंट शुरू हो जाने की उम्मीद है. रैली कार्यक्रम से पहले एक रोड शो भी होगा, जिसके लिए भी पूरी व्यवस्थता देखी जाएगी. ट्रैफिक प्लान की सारी जानकारी एसपी कांगड़ा शालिनी अग्निहोत्री ने प्रेस वार्ता कर दी है.

कड़ी सुरक्षा व्यवस्था: जिला कांगड़ा पुलिस ने इस रैली में सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल्कि तैनाती की हुई है. इस रैली में जहां जिला कांगड़ा पुलिस के जवान मोर्चा संभालेंगे. वहीं, हिमाचल प्रदेश के अन्य जिलों से भी पुलिस के जवानों को बुलाया गया है, ताकि इस रैली के दौरान किसी भी अप्रिय घटना को घटित होने से रोका जा सके. इससे पहले अगर बात आज की जाए तो आज जिला कांगड़ा के उपायुक्त डॉ. निपुण जिंदल व जिला कांगड़ा पुलिस के उच्च अधिकारियों ने पुलिस ग्राउंड का निरीक्षण किया वह सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी भी हासिल की. वहीं, जिला कांगड़ा की एसपी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि एक और जहां अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है तो वहीं पुलिस सुरक्षा व्यवस्था व यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से चलने के लिए पांच ड्रोन की मदद भी लेने वाली हैं जिसके कारण यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाया जा सके.

18 हजार से ज्यादा कुर्सियां लगाई गई: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने इस रैली के सफल आयोजन को लेकर पहले ही हिमाचल प्रदेश के सभी विधायकों को यह निर्देश जारी कर दिए थे कि इस रैली में एक विधायक 8 हजार कार्यकर्ताओं को रैली में शामिल करे. वहीं, बात अगर धर्मशाला के विधायक सुधीर शर्मा की जाए तो सुधीर शर्मा कहना था कि वह इस कार्यक्रम में काम से कम 12 हजार से ज्यादा कार्यकर्ताओं को लेकर आएंगे. वहीं, अगर यह आंकड़ा बढ़ता है तो इस रैली में हजारों की संख्या में कार्यकर्ताओं के पहुंचने का अनुमान लगाया जा रहा है. वहीं, धर्मशाला के पुलिस मैदान में रविवार शाम तक 18 हजार कुर्सियों को लगा दिया गया था और बाकि कुर्सियों का लगाने का कार्य भी जारी था, ताकि पूरे हिमाचल प्रदेश से आने वाले कार्यकर्ताओं को किसी भी परेशानी का सामना न करना पड़े.

ये भी पढ़ें- 1 साल के कार्यकाल पर बोले हिमाचल के सीएम सुखविंदर सिंह, भाजपा की तरह जनता को ठगेंगे नहीं, पूरी करेंगे सभी गारंटियां

Last Updated : Dec 11, 2023, 7:17 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.