रायपुर: कांग्रेस के महाधिवेशन में शामिल होने प्रियंका गांधी वाड्रा रायपुर पहुंची. उनके स्वागत के लिए सीएम भूपेश बघेल, पीसीस चीफ रायपुर एयरपोर्ट पर मौजूद रहे. इस दौरान एयरपोर्ट पर भारी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता भी मौजूद रहे. कार्यकर्ताओं ने प्रियंका गांधी का भव्य स्वागत किया. सड़क पर गुलाब के फूल बिछा दिए गए. एयरपोर्ट से अधिवेशन स्थल तक जाने के दौरान सड़कों पर फूलों की बारिश भी की गई. इससे पहले शुक्रवार को अधिवेशन में शामिल होने सोनिया गांधी और राहुल गांधी पहुंचे थे.
Congress Plenary Session 2nd Day कांग्रेस महाधिवेशन का दूसरा दिन, आज सोनिया गांधी का भाषण
कांग्रेस अधिवेशन में आज के कार्यक्रम: सुबह साढ़े 10 बजे कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़के कांग्रेस अधिवेशन को संबोधित करेंगे. 11 बजकर 15 मिनट पर पार्टी के संविधान संशोधन पर प्रस्ताव पेश किया जाएगा. इसके बाद सुबह साढ़े 11 बजे कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी अपना भाषण देंगी. इससे पहले अधिवेशन की ओर से एक प्रशंसा प्रस्ताव भी पेश किया जाएगा.
दोपहर 12 बजे तीन प्रस्ताव पर चर्चा शुरू होगी. राजनीतिक प्रस्ताव, आर्थिक प्रस्ताव और अंतरराष्ट्रीय मानकों के बारे में जो प्रस्ताव पेश किया जाएगा, यह तीनों एक साथ लिया जाएगा. दोपहर 12 बजे से शाम 7 बजे तक इन तीन प्रस्तावों पर चर्चा होगी. प्रस्ताव पर सदस्य की ओर से संशोधन आएगा. उस पर नोट किया जाएगा. जो संसाधन स्वीकार किया जाता है उनकी जानकारी अधिवेशन में वापस दे दी जाएगी. शाम को साढ़े 7 बजे कल्चरल प्रोग्राम भी होंगे.
Congress Plenary Session 2023 : कांग्रेस अधिवेशन पर जनता जनार्दन की राय