नई दिल्ली: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी आज गोवा में चुनाव प्रचार अभियान में हिस्सा लेंगी. पार्टी सूत्रों के अनुसार वह नुवेम निर्वाचन क्षेत्र में दोपहर 12.30 बजे एक बैठक में शामिल होंगी (Priyanka Gandhi to campaign in Goa today).
प्रियंका गांधी का पूरे दिन गोवा में व्यस्त कार्यक्रम है. वह करीब 1.30 बजे नावेलिम निर्वाचन क्षेत्र में भी एक बैठक में शामिल होंगी. इसके अलावा सांताक्रूज और कुम्भरजुआ में नागरिकों के साथ मिलने जुलने का कार्यक्रम है. साथ ही शाम 4.30 बजे पणजी में डोर टू डोर कैंपेन का कार्यक्रम है.