बिलासपुर: 31 अक्टूबर को पूर्व पीएम इंदिरा गांधी की पुण्य तिथि है. इंदिरा गांधी की पुण्य तिथि पर प्रियंका गांधी बिलासपुर की सभा में भावुक दिखी. उन्होंने उस खौफनाक मंजर को याद किया. जब इंदिरा गांधी की हत्या कर दी गई थी. इंदिरा गांधी की हत्या और शहादत का जिक्र करते करते वह इमोशनल हो उठीं और बीजेपी पर जमकर प्रहार किया. बीजेपी के परिवारवाद के आरोपों पर हमला करते हुए प्रियंका गांधी ने दादी और पिता की शहात को देश के प्रति सेवा और आस्था का परिणाम बताया.
दादी इंदिरा गांधी को प्रियंका ने किया नमन: प्रियंका गांधी ने कहा कि" मुझे एक किस्सा याद आ रहा है. मैंने दादी से एक झोला मांगा. उसके बाद मैं स्कूल चली गई. तकरीबन दो घंटे बाद स्कूल में सुरक्षाकर्मी आए और हमे ले गए. मैं 12 साल की थी और राहुल 14 साल के थे. मैंने जमीन पर देखा की खून था. पिताजी नहीं थे. मां दादी जी को लेकर अस्पताल लेकर गई थी. हम लोग काफी सोच में पड़ गए. हमारी दादी सिर्फ मेरी दादी नहीं थी. वह पूरे देश के लिए मां की तरह थी. हम सोच में पड़ गए कि कभी इस रात की सुबह होगी. इस घटना के बाद भी देश से हमारी आस्था खत्म नहीं हुई."
परिवारवाद नहीं देश के प्रति हमारी आस्था ने हमे देश से जोड़ रखा है: प्रियंका गांधी ने कहा कि" जब मैं 19 साल की थी तो ऐसी ही घटना हुई. मेरे पिताजी की हत्या हो गई. हमारे ऊपर लोग परिवारवाद का आरोप लगाते हैं. लेकिन यह परिवारवाद नहीं है. यह देश के प्रति हमारी भावना है. देश सेवा की भावना है. देश के लिए आस्था है. यह आस्था कभी खत्म नहीं होती. जैसे एक जवान सेना में भर्ती होता है. उसके अंदर भी मेरे पिता और मेरे दादी जी की तरह देश पर मर मिटने की तमन्ना होती है. आस्था होती है. यही आस्था खत्म नहीं होती है. यह परिवारवाद नहीं है. देश के प्रति सोचकर आप वोट दीजिए. आप अच्छी तरह से पहचान कर राजनीतिक दलों के मकसद को ध्यान में रखकर वोट दीजिए. कैसी घोषणाएं करते हैं. क्या घोषणाएं पूरी करते हैं कि यह सब सोचकर आप वोट करें. आप जागरूकता से सोचकर वोट करें. आप अपने देशभक्ति को ध्यान में रखकर वोट करिए. (Gandhi family faith in country never ends)
खैरागढ़ में भी दादी इंदिरा गांधी को प्रियंका ने किया याद: खैरागढ़ की सभा मे भी प्रियंका गांधी ने दादी इंदिरा गांधी को याद कर उन्हें नमन किया. इस दौरान यहां पर भी वो भावुक हो गई. उसके बाद उन्होेंने रानी पदमावती के साथ गांधी परिवार के लगाव का जिक्र किया. 31 अक्टूबर को पूर्व पीएम इंदिरा गांधी की पुण्य तिथि है. उससे पहले प्रियंका दोनों सभाओं में भावुक दिखी. दादी की शहादत का जिक्र कर प्रियंका ने देश सेवा और जनता के लिए काम करने वाले कैंडिडेट्स को वोट करने की अपील लोगों से की है.
काम को ध्यान में रखकर वोट करिए: प्रियंका गांधी ने कांग्रेस पार्टी को वोट देने की अपील जनता से की है. उन्होंने कहा कि" आप इस तरह सोचिए की किस तरह भूपेश बघेल जी ने केंद्र सरकार की कुरीतियों से आपको बचाया गया. कोरोना काल में जहां अन्य प्रदेशों में मदद नहीं दी गई. लेकिन छत्तीसगढ़ की सरकार ने आपको मदद दी. किसानों को छत्तीसगढ़ की सरकार ने राहत दी है. अगर सरकार ने राहत नहीं दी होती तो आप परेशान हो जाते. इस महंगाई के दौर में बघेल सरकार ने आपकी मदद की. आपकी संकट को दूर करने का काम किया. संकट के समय मूल सुविधाएं आप मांग रहे हैं. यह आपका हक है. आप मूल सुविधाएं और बच्चों के लिए नौकरी मांग रहे हैं. यह आपका हक है. कर्मचारी लोग आप पुरानी पेंशन मांग रहे हैं. आप काम करते हैं देश सेवा करते हैं तो आपको उम्मीद रहती है कि आपको पेंशन मिलनी चाहिए. इससे आपको बहुत ज्यादा मांगती है.
महिला आरक्षण दस साल तक लागू होने वाला नहीं: प्रियंका गांधी ने मोदी सरकार पर महिला आरक्षण बिल को दस साल के लिए लागू नहीं करने का लगाया. उन्होंने कहा कि" कांग्रेस ने महिलाओं को 33 फीसदी आरक्षण पंचायत में दिया. अब आपको यह सोचना चाहिए कि क्या महिलाओं को हक यह केंद्र सरकार देगी. लेकिन दस साल तक यह लागू नहीं हो सकती. इसको सोचना जरूरी है."
धर्म और जात पात पर वोट मत करिए, विकास पर वोट करिए : प्रियंका गांधी ने कहा कि "नेताओं के काम और वादों पर ध्यान दीजिए. धर्म के नाम पर नेता आपको बरगलाने का काम करेंगे. लेकिन इस पर आप वोट नहीं दीजिए. धर्म के नाम पर वोट नहीं दीजिए. पांच साल तक उनका काम हो जाएगा. लेकिन आपका काम बिगड़ जाएगा. पांच साल तक जिस पार्टी और जिस शख्स ने आपकी मदद की. उसके बारे में सोचने की जरूरत है. बस्तर में जो रागी की यूनिट लगाई गई थी. वह दुनिया में प्रसिद्ध हो रहा है. आवारा पशुओं की समस्याओं को सुलझाने का काम बघेल सरकार ने किया था. रोजगार के मौके छत्तीसगढ़ में लगातार बढ़ता जा रहा है. क्या आपने सोचा था कि आपको ऐसी सरकार मिलेगी की आपकी छोटी समस्याओं को सुलझाने का काम करेगी. पांच साल पहले आप सोच सकते थे कि आपकी कितनी तरक्की हो सकती है. लेकिन पांच साल में आपको यह अनुभव आपको हुआ होगा कि सरकार ने कैसे काम किया."
देश की महिलाओं ने स्वतंत्रता संग्राम में अहम योगदान दिया: महात्मा गांधी ने छत्तीसगढ़ की बहनों और मां से आजादी की लड़ाई के लिए मदद मांगी. उसके बाद महिलाओं और बहनों ने अपने गहने दे दिए. महात्मा गांधी जी के जाने के बाद महिलाएं वहां गई. उन्होंने जहां महात्मा गांधी बैठे थे. वहां से मिट्टी और ईंट लेकर चले गए और उसे अपने घर में रख लिया. इस तरह की श्रद्धा थी.
प्रियंका गांधी ने कांग्रेस का थीम सॉन्ग किया लॉन्च: प्रियंका गांधी ने बिलासपुर में कांग्रेस का थीम सॉन्ग लॉन्च किया इसके साथ ही उन्होंने महतारी न्याय योजना और बिजली बिल माफी की घोषणा के साथ 6 और घोषणाएं की. प्रियंका ने मां महामाया देवी, अरपा मां, मैं बिलासा देवी, गुरुघासी दास जी और माखनलाल चतुर्वेदी जी को प्रणाम किया.