शिमला: हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए आज प्रचार के आखिरी दिन सियासी दलों के स्टार प्रचारकों ने खूब पसीना बहाया. कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका ने गांधी सिरमौर जिले के शिलाई में रैली को संबोधित किया. इसके बाद उनका शिमला के ऐतिहासिक मॉल रोड पर रोड शो का कार्यक्रम प्रस्तावित था, लेकिन खराब मौसम की वजह से प्रियंका गांधी रोड शो में नहीं पहुंच पाईं. प्रियंका के इंतजार में कांग्रेस नेत्रियों और कार्यकर्ताओं का मॉल रोड पर भारी जमावड़ा लगा रहा.
इस दौरान एक अलग ही नजारा देखने को मिला. जब रोड शो में मौजूद कांग्रेस नेत्रियों ने मॉल रोड से गुजर रही भाजपा की वरिष्ठ नेत्री व केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को रोका और उनके साथ सेल्फी खींचने लग गईं. कांग्रेस नेत्रियों में निर्मला सीतारमण के साथ सेल्फी लेने की होड़ मच गई. (Selfie with nirmala sitharaman)(Congress leaders selfie with Nirmala Sitharaman).
दरअसल निर्मला सीतारमण भाजपा के चुनाव प्रचार के लिए शिमला आई थीं. यहां प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करने के बाद वह मॉल रोड पर घूमने निकलीं थीं कि प्रियंका गांधी के रोड शो में पहुंची महिलाएं उन्हें घेर कर सेल्फियां लेने लगीं. भाजपा ने इस फोटो को मीडिया के साथ साझा करते हुए कांग्रेस पर तंज कसा है.
ये भी पढ़ें- हिमाचल में थमा चुनाव प्रचार का शोर, अब प्रत्याशी जाएंगे डोर-टू-डोर