ETV Bharat / bharat

प्रियंका गांधी ने गंगा में शव मिलने के मामले की न्यायिक जांच की मांग की - bodies are found floating in Ganga

बिहार के बक्सर जिले में गंगा नदी के घाटों पर शवों के मिलने के मामले में कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाद्रा ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने इस मामले में उच्च न्यायालय के न्यायाधीश की अध्यक्षता में जांच की बात कही है.

priyanka gandhi
priyanka gandhi
author img

By

Published : May 13, 2021, 7:27 PM IST

Updated : May 13, 2021, 7:44 PM IST

नई दिल्ली : कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाद्रा ने उत्तर प्रदेश में गंगा में बहते शव मिलने के मामले में उच्च न्यायालय के न्यायाधीश की अध्यक्षता में जांच कराने की बृहस्पतिवार को मांग की और कहा कि जो हो रहा है वह अमानवीय एवं आपराधिक है.

उन्होंने ट्वीट किया, उत्तर प्रदेश में जो हो रहा वह अमानवीय एवं आपराधिक है. सरकार छवि बनाने में व्यस्त है जबकि लोग अकल्पनीय पीड़ा से गुजर रहे हैं.

प्रियंका गांधी का ट्वीट
प्रियंका गांधी का ट्वीट

उन्होंने कहा, इन घटनाओं की उच्च न्यायालय के न्यायाधीश की अध्यक्षता में तत्काल न्यायिक जांच होनी चाहिए.

प्रियंका की ये टिप्पणी बलिया में गंगा तथा उत्तर प्रदेश एवं बिहार कुछ स्थानों पर शवों के बहते मिलने की खबरों के बीच आई हैं.

पढ़ें :- बिहार के बक्सर में गंगा घाट पर फिर मिले आठ शव, उठ रहे कई सवाल

कांग्रेस महासचिव ने अन्य ट्वीट में कहा, बलिया और गाजीपुर में गंगा में शव बहते मिल रहे हैं. उन्नाव में नदी के किनारों पर बड़े पैमाने पर शवों को दफन किए जाने की घटनाएं सामने आ रही हैं. प्रतीत होता है कि लखनऊ, गोरखपुर, झांसी और कानपुर जैसे शहरों से आधिकारिक संख्या काफी कम बताई जा रही हैं.

नई दिल्ली : कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाद्रा ने उत्तर प्रदेश में गंगा में बहते शव मिलने के मामले में उच्च न्यायालय के न्यायाधीश की अध्यक्षता में जांच कराने की बृहस्पतिवार को मांग की और कहा कि जो हो रहा है वह अमानवीय एवं आपराधिक है.

उन्होंने ट्वीट किया, उत्तर प्रदेश में जो हो रहा वह अमानवीय एवं आपराधिक है. सरकार छवि बनाने में व्यस्त है जबकि लोग अकल्पनीय पीड़ा से गुजर रहे हैं.

प्रियंका गांधी का ट्वीट
प्रियंका गांधी का ट्वीट

उन्होंने कहा, इन घटनाओं की उच्च न्यायालय के न्यायाधीश की अध्यक्षता में तत्काल न्यायिक जांच होनी चाहिए.

प्रियंका की ये टिप्पणी बलिया में गंगा तथा उत्तर प्रदेश एवं बिहार कुछ स्थानों पर शवों के बहते मिलने की खबरों के बीच आई हैं.

पढ़ें :- बिहार के बक्सर में गंगा घाट पर फिर मिले आठ शव, उठ रहे कई सवाल

कांग्रेस महासचिव ने अन्य ट्वीट में कहा, बलिया और गाजीपुर में गंगा में शव बहते मिल रहे हैं. उन्नाव में नदी के किनारों पर बड़े पैमाने पर शवों को दफन किए जाने की घटनाएं सामने आ रही हैं. प्रतीत होता है कि लखनऊ, गोरखपुर, झांसी और कानपुर जैसे शहरों से आधिकारिक संख्या काफी कम बताई जा रही हैं.

Last Updated : May 13, 2021, 7:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.