ETV Bharat / bharat

Priyanka Gandhi Taunt PM Modi : मोदी जी जिस कॉलेज में पढ़े वहां की डिग्री जिस कंप्यूटर से निकली वह भी कांग्रेस की देन - मोदी को डिग्री देने वाली कंप्यूटर कांग्रेस की देन

कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने इंदौर के पास सांवेर में आयोजित जनसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सीधे निशाने पर लिया. प्रियंका गांधी ने कहा 'मुझे नहीं मालूम मोदी जी कॉलेज पढ़ने गए या नहीं. लेकिन उनके 'एंटायर पॉलिटिकल साइंस' का सर्टिफिकेट जरूर कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में दिए गए कंप्यूटर पर छपा होगा.' इसके साथ ही प्रियंका गांधी ने एमपी की शिवराज सरकार को खरीद-फरोख्त वाली सरकार करार दिया. Priyanka Gandhi Fired PM Modi

Priyanka rally Indore
पीएम मोदी और प्रियंका गांधी
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 8, 2023, 4:51 PM IST

Updated : Nov 8, 2023, 5:13 PM IST

पीएम मोदी पर प्रियंका का वार

इंदौर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार कांग्रेस पर हमला करते हैं. पीएम मोदी अक्सर कहते हैं कि कांग्रेस ने इतने साल तक सरकारें चलाईं लेकिन सिवाय घोटाले के कुछ नहीं किया. पीएम मोदी के इसी बयान को टारगेट करते हुए प्रियंका गांधी ने कांग्रेस की सरकारों के दौरान हुए कामों को जनता के सामने रखा. प्रियंका गांधी ने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा "मोदी जी जिस स्कूल में पढ़ाई करने गए और जिस कॉलेज में पढ़ाई की, ये सब कांग्रेस के बनवाए हुए हैं. मुझे नहीं पता कि मोदी जी कॉलेज गए कि नहीं. लेकिन ये याद रखना होगा कि मोदी जी की डिग्री जिस कंप्यूटर से निकली, वह कंप्यूटर भी कांग्रेस सरकार की देन है." Priyanka Gandhi Fired PM Modi

आपने अलोकतांत्रिक सरकार को झेला : प्रियंका गांधी बुधवार को इंदौर जिले के सांवेर विधानसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी रीना बोरासी के समर्थन में जनसभा करने पहुंचीं. प्रियंका गांधी ने सांवेर के प्रसिद्ध उल्टे हनुमान मंदिर की कथा सुनाते हुए भाजपा नेताओं को लोकतंत्र का अपहरण करने वालों को अहिरावण बताया. प्रियंका गांधी ने जनसभा के दौरान जनता से आह्वान करते हुए कहा लोकतंत्र को अपहरण से मुक्ति दिलाने के लिए आपको हनुमान बनना पड़ेगा. लोकतंत्र के अपहरण से मुक्ति के लिए आपको ही आगे आना पड़ेगा. क्योंकि मध्यप्रदेश में साढ़े तीन साल से आप ऐसी सरकार को झेल रहे हैं जिसे आपने चुना ही नहीं और जो खरीद फरोख्त और रिश्वतखोरी से बनी है. Priyanka rally Indore sanwer

रामायण का प्रसंग सुनाया : रामायण की कथा सुनाते हुए प्रियंका गांधी ने कहा कि अहिरावण छल करके भगवान श्री राम और लक्ष्मण जी का अपहरण करके उन्हें पाताल लोक ले गया. इसके बाद हनुमान जी पाताल लोक गए, उनको वापस लाने के लिए. उन्होंने अहिरावण को परास्त किया और भगवान राम और लक्ष्मण को अपने कंधों पर लेकर वापस आए. इस कथा का एक संदेश है कि जब अन्याय होता है तो उसके खिलाफ लड़ना चाहिए. जब ऐसा राज होता है जिसकी कुनीतियों से जनता को नुकसान होता है तो हमें उसका प्रतिकार करना चाहिए. यही मुख्य संदेश रामायण का है और इस कथा का भी. Priyanka Gandhi Fired PM Modi

Also Read:

बीजेपी प्रत्याशी सिलावट को घेरा : प्रियंका गांधी ने सांवेर से बीजेपी प्रत्याशी तुलसी सिलावट को भी निशाने पर लिया और जनता से सवाल किया कि कोरोना के समय सिलावट कहां थे. किसकी सौदेबाजी कर रहे थे. आप लोगों को याद होगा, कोरोना के समय स्वास्थ्य मंत्री रहते सिलावट की जिम्मेदारी लोगों के इलाज और मदद की थी लेकिन जब लोग मर रहे थे. तबाही मची थी. ऑक्सीजन को लोग तरस रहे थे. तब सिलावट जी बेंगलुरु में सरकार की सौदेबाजी कर रहे थे. उन्होंने कमलनाथ की ओर मुखातिब होते हुए कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शुद्ध के लिए युद्ध अभियान शुरू किया था, उसमें सिलावट जी को मिलावट रोकना था लेकिन खुद वह सरकार में रहते हुए मिलावट कर रहे थे. Priyanka rally Indore sanwer

पीएम मोदी पर प्रियंका का वार

इंदौर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार कांग्रेस पर हमला करते हैं. पीएम मोदी अक्सर कहते हैं कि कांग्रेस ने इतने साल तक सरकारें चलाईं लेकिन सिवाय घोटाले के कुछ नहीं किया. पीएम मोदी के इसी बयान को टारगेट करते हुए प्रियंका गांधी ने कांग्रेस की सरकारों के दौरान हुए कामों को जनता के सामने रखा. प्रियंका गांधी ने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा "मोदी जी जिस स्कूल में पढ़ाई करने गए और जिस कॉलेज में पढ़ाई की, ये सब कांग्रेस के बनवाए हुए हैं. मुझे नहीं पता कि मोदी जी कॉलेज गए कि नहीं. लेकिन ये याद रखना होगा कि मोदी जी की डिग्री जिस कंप्यूटर से निकली, वह कंप्यूटर भी कांग्रेस सरकार की देन है." Priyanka Gandhi Fired PM Modi

आपने अलोकतांत्रिक सरकार को झेला : प्रियंका गांधी बुधवार को इंदौर जिले के सांवेर विधानसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी रीना बोरासी के समर्थन में जनसभा करने पहुंचीं. प्रियंका गांधी ने सांवेर के प्रसिद्ध उल्टे हनुमान मंदिर की कथा सुनाते हुए भाजपा नेताओं को लोकतंत्र का अपहरण करने वालों को अहिरावण बताया. प्रियंका गांधी ने जनसभा के दौरान जनता से आह्वान करते हुए कहा लोकतंत्र को अपहरण से मुक्ति दिलाने के लिए आपको हनुमान बनना पड़ेगा. लोकतंत्र के अपहरण से मुक्ति के लिए आपको ही आगे आना पड़ेगा. क्योंकि मध्यप्रदेश में साढ़े तीन साल से आप ऐसी सरकार को झेल रहे हैं जिसे आपने चुना ही नहीं और जो खरीद फरोख्त और रिश्वतखोरी से बनी है. Priyanka rally Indore sanwer

रामायण का प्रसंग सुनाया : रामायण की कथा सुनाते हुए प्रियंका गांधी ने कहा कि अहिरावण छल करके भगवान श्री राम और लक्ष्मण जी का अपहरण करके उन्हें पाताल लोक ले गया. इसके बाद हनुमान जी पाताल लोक गए, उनको वापस लाने के लिए. उन्होंने अहिरावण को परास्त किया और भगवान राम और लक्ष्मण को अपने कंधों पर लेकर वापस आए. इस कथा का एक संदेश है कि जब अन्याय होता है तो उसके खिलाफ लड़ना चाहिए. जब ऐसा राज होता है जिसकी कुनीतियों से जनता को नुकसान होता है तो हमें उसका प्रतिकार करना चाहिए. यही मुख्य संदेश रामायण का है और इस कथा का भी. Priyanka Gandhi Fired PM Modi

Also Read:

बीजेपी प्रत्याशी सिलावट को घेरा : प्रियंका गांधी ने सांवेर से बीजेपी प्रत्याशी तुलसी सिलावट को भी निशाने पर लिया और जनता से सवाल किया कि कोरोना के समय सिलावट कहां थे. किसकी सौदेबाजी कर रहे थे. आप लोगों को याद होगा, कोरोना के समय स्वास्थ्य मंत्री रहते सिलावट की जिम्मेदारी लोगों के इलाज और मदद की थी लेकिन जब लोग मर रहे थे. तबाही मची थी. ऑक्सीजन को लोग तरस रहे थे. तब सिलावट जी बेंगलुरु में सरकार की सौदेबाजी कर रहे थे. उन्होंने कमलनाथ की ओर मुखातिब होते हुए कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शुद्ध के लिए युद्ध अभियान शुरू किया था, उसमें सिलावट जी को मिलावट रोकना था लेकिन खुद वह सरकार में रहते हुए मिलावट कर रहे थे. Priyanka rally Indore sanwer

Last Updated : Nov 8, 2023, 5:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.