जयपुर : अभिनेता अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म 'पृथ्वीराज' (Actor Akshay Kumar film Prithviraj) मुश्किल में फंसती नजर आ रही है. प्रदेश में एक बार फिर फिल्म पृथ्वीराज के टाइटल को लेकर (Film Prithviraj title controversy) विवाद हो गया है.
श्रीराजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष महिपाल सिंह मकराना (Mahipal Singh Makrana, National President of Shri Rajput Karni Sena) ने फिल्म को लेकर आपत्ति जताई है. उन्होंने फिल्म का नाम केवल पृथ्वीराज रखने का विरोध जताया है. महिपाल सिंह मकराना का कहना है पृथ्वीराज चौहान एक महान योद्धा थे उनके नाम के आगे चौहान भी लगाना चाहिए.
अपने बयान में श्री राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष महिपाल सिंह मकराना में कहा कि कि अक्षय कुमार की सम्राट पृथ्वीराज चौहान पर एक फिल्म आई है. जिसका नाम केवल पृथ्वीराज रखा गया है. यह फिल्म अंतिम हिंदू सम्राट पृथ्वीराज चौहान पर आधारित है.
पृथ्वीराज चौहान को राय पिथोरा चौहान जैसे अन्य नामों से भी जाना जाता है. फिल्म का नाम केवल पृथ्वीराज किसी भी सूरत में स्वीकार नहीं किया जाएगा. मकराना ने अक्षय कुमार और यशराज फिल्म्स (Yash Raj Films) चेतावनी देते हुए कहा है फिल्म का टाइटल उन्हें बदलना ही पड़ेगा.
उन्होंने फिल्म में पृथ्वीराज चौहान को प्रेमी राजा के रूप में दिखाने पर भी आपत्ति जताई. उनका कहना है कि पृथ्वीराज चौहान एक योद्धा थे. उन्हें फिल्म में प्रेमी राजा के तरह नहीं दिखाया जाए. मकराना ने कहा कि फिल्म रिलीज से पहले हमें संतुष्ट किया जाए.
पद्मावती फिल्म के समय हमने इतिहासकारों का एक पैनल बनाया था. उस चैनल को फिल्म दिखाई जाए. महिपाल सिंह मकराना ने कहा कि हमने ऐतिहासिक फिल्मों के लिए प्री- सेंसर बोर्ड की भी मांग की थी, वही बोर्ड उन फिल्मों को सेंसर करें, ताकि हर बार ऐतिहासिक फिल्मों के लिए हमें आगे आकर इस तरह का विरोध ना करना पड़े.
यह भी पढ़ें- 83 Movie Trailer: फिल्म '83' का ट्रेलर रिलीज, कपिल देव बनकर रणवीर ने जीता दिल
इतिहास से छेड़छाड़ नहीं होने देंगे
उन्होंने कहा कि इतिहास बनाने के लिए हमारे पुरखों ने अपना बलिदान दिया है. उस इतिहास के साथ किसी भी तरह की कोई छेड़छाड़ न की जाए. मकराना ने चेतावनी दी है कि यदि हमें संतुष्ट किए बिना 22 जनवरी को इस फिल्म को रिलीज करने का प्रयास किया जाएगा तो श्री राजपूत करणी सेना पूरे देश में इस फिल्म का विरोध करेगी.
आपको बता दें कि पृथ्वीराज के अलावा पहले भी इतिहास पर बनी फिल्मों का विरोध राजस्थान में हो चुका है. ऐसा ही विरोध पद्मावत फिल्म को लेकर राजपूत समाज (After Padmavat film Karni Sena object on Prithviraj ) की ओर से किया गया था.