चमोली: उत्तराखंड से एक कैदी के फरार होने की सूचना मिली है. इसके बाद फरार कैदी ने अलकनंदा नदी में छलांग लगा दी. आजीवन कारावास की सजा काट रहे कैदी ने पुलिस जवानों को चकमा देकर अलकनंदा नदी में छलांग मार दी.
पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने मिलकर नदी किनारे सर्च अभियान चलाया, लेकिन कैदी का कोई सुराग नहीं मिला. चमोली के पुलिस अधीक्षक यशवंत सिंह चौहान ने बताया कि शनिवार को सर्च अभियान दोबारा चलाया जाएगा.
जानकारी के मुताबिक, चमोली निवासी नवीन चंद्र पॉक्सो के तहत 27 नवंबर 2019 से जिला कारागार पुरसाड़ी में आजीवन कारावास की सजा काट रहा था. इससे पहले भी वह जेल का ताला तोड़कर भाग गया था। इस मामले की कल सुनवाई के बाद उसे जिला न्यायालय ने दो साल की सजा सुनाई, जिसके बाद शाम को लगभग पौने पांच बजे पुलिस अभिरक्षा में उसे पुरसाड़ी जेल लाया जा रहा था. पुलिस जवानों को चकमा देकर वह जेल परिसर से अलकनंदा की ओर भाग गया. पुलिस जवान भी उसके पीछे भागे, लेकिन देखते ही देखते नवीन ने नदी में छलांग मार दी.
पढ़ें- सीएम तीरथ सिंह रावत ने विभिन्न योजनाओं को दी स्वीकृति, खुलेंगी सहकारी बैंक की नई शाखाएं
जेलर प्रमोद कुमार का कहना है कि पुलिस कर्मियों ने कुछ देर तक नदी में उसे बहते देखा. पुलिस अधीक्षक यशवंत सिंह चौहान का कहना है कि कैदी नवीन के नदी में छलांग मारने की सूचना पर पुलिस फोर्स और एसडीआरएफ टीम को सर्च अभियान पर भेजा गया. नदी किनारे सर्च अभियान जारी है, लेकिन अब तक कोई सुराग नहीं मिला.
पढ़ें- राज्य बाल आयोग की अध्यक्ष ने CM तीरथ का किया समर्थन, कहा- संस्कारों की बात कर रहे थे सीएम
गौरतलब है कि एक सितंबर 2020 में जेल परिसर में सफाई अभियान के दौरान नवीन मौके का फायदा उठाकर जेल का ताला तोड़कर भाग गया था. पुलिस ने उसे 8 सितंबर वर्ष 2020 को उसे गोपेश्वर के समीप घिंघराण रोड पर देवर-खडोरा गांव से ढूंढ निकाला था.