ETV Bharat / bharat

PM Modi In Kerala: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का केरल में मेगा रोडशो, बोले- देश के पास युवा शक्ति का खजाना - mega roadshow in Kerala

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केरल राज्य के दो दिवसीय दौरे पर हैं. सोमवार को वह एक विशेष विमान से कोच्चि पहुंचे, जहां उन्होंने एक मेगा रोडशो किया. अपने इस दौरे में पीएम मोदी केरल को पहली वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात देने वाले हैं. इसके साथ ही वह कई अन्य सार्वजनिक कार्यक्रमों में भी हिस्सा लेंगे.

Prime Minister Narendra Modi
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
author img

By

Published : Apr 24, 2023, 7:26 PM IST

Updated : Apr 24, 2023, 8:03 PM IST

एर्नाकुलम: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को केरल के कोच्चि पहुंचे. वे एक विशेष विमान से यहां उतरे, जिसके बाद वह सेक्रेड हार्ट कॉलेज गए. यहां पर युवा सम्मेलन को संबोधित करने से पहले पीएम मोदी ने कोच्चि में मेगा रोड शो किया. भारतीय जनता पार्टी के हजारों कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने उनका भव्य स्वागत किया.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि युवा शक्ति भारत की विकास यात्रा को आगे ले जाने वाली ताकत है, क्योंकि युवाओं ने देश को दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्थाओं में से एक में बदलने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. मोदी ने कहा कि एक जमाने में भारत 'फ्रेजाइल फाइव' (पांच कमजोर) देशों में से एक था. उन्होंने यहां 'युवम 2023' सम्मेलन में कहा कि आज हालांकि भारत को सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्थाओं में से एक के रूप में जाना जाता है. यह युवाओं की वजह से है और इसलिए मुझे अपने देश के युवाओं पर पूरा भरोसा है. मुझे उन पर विश्वास है.

यह उल्लेख करते हुए कि हर कोई अब कह रहा है कि 21वीं सदी भारत की सदी है और देश के पास युवा शक्ति का खजाना है, मोदी ने कहा कि भाजपा और देश के युवाओं की सोच समान है. उन्होंने कहा कि हम सुधार लेकर आए और युवा नतीजे लेकर. विपक्षी दलों पर कटाक्ष करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि पिछली सरकारें जहां भ्रष्टाचार के लिए जानी जाती थीं, वहीं भाजपा सरकार युवाओं के लिए नए अवसर पैदा कर रही है.

उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य आत्मनिर्भर समाज बनाना है. मोदी ने कहा कि केंद्र की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार युवाओं के हितों को दिमाग में रखकर काम कर रही है. इसका एक उदाहरण देते हुए, उन्होंने केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों में कांस्टेबल पद के लिए हिंदी और अंग्रेजी के अलावा मलयालम सहित 13 और भाषाओं में परीक्षा आयोजित करने के केंद्र सरकार के हालिया फैसले का उल्लेख किया. उन्होंने कहा कि पहले लोग सोचते थे कि भारत में कुछ नहीं बदलेगा, लेकिन आज हमारा देश पूरी दुनिया को बदल सकता है. आज का आत्मनिर्भर भारत डिजिटल भारत के बारे में बात करता है.

उन्होंने शुरुआत में पैदल रोड शो शुरू किया और सड़क के दोनों ओर लोगों का हाथ हिलाकर अभिवादन किया. इस दौरान पीएम मोदी के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी, जहां हजारों पुलिस कर्मियों को पीएम की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए तैनात किया गया था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 1.8 किमी का रोड शो पेरुमन्नोर जंक्शन से शुरू हुआ और सैक्रेट हार्ट कॉलेज ग्राउंड अलुवा पर समाप्त हुआ.

राज्य के विभिन्न स्थानों से सभी आयु वर्ग के लोग सड़क के दोनों ओर कतारबद्ध थे. उन्होंने पीएम मोदी का स्वागत करने के लिए घंटों इंतजार किया और उनके आने पर फूलों की वर्षा की. कोच्चि में रोड शो के दौरान पीएम मोदी ने अपनी कार पर खड़े होकर लोगों का अभिवादन भी किया. गौरतलब है कि पीएम मोदी केरल राज्य के दो दिवसीय दौरे पर हैं. इस दिवसीय दौरे पर प्रधानमंत्री मोदी विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे.

पढ़ें: खेल पर 'च‍िंतन श‍िव‍िर' में PM मोदी बोले- खेल परंपरा को आगे बढ़ाने में पूर्वोत्तर राज्यों का अहम योगदान

रोड शो के बाद पीएम युवाम कॉन्क्लेव में युवाओं से रूबरू भी हुए. बता दें कि इस दौरे पर पीएम मोदी केरल को पहली वंदे भारत ट्रेन की सौगात देने वाले हैं. जानकारी के अनुसार यह वंदे भारत एक्सप्रेस तिरुवनंतपुरम से कासरगोड के बीच चलेगी. इसके अलावा पीएम मोदी यहां डिजिटल पार्क की भी शुरुआत करेंगे.

एर्नाकुलम: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को केरल के कोच्चि पहुंचे. वे एक विशेष विमान से यहां उतरे, जिसके बाद वह सेक्रेड हार्ट कॉलेज गए. यहां पर युवा सम्मेलन को संबोधित करने से पहले पीएम मोदी ने कोच्चि में मेगा रोड शो किया. भारतीय जनता पार्टी के हजारों कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने उनका भव्य स्वागत किया.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि युवा शक्ति भारत की विकास यात्रा को आगे ले जाने वाली ताकत है, क्योंकि युवाओं ने देश को दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्थाओं में से एक में बदलने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. मोदी ने कहा कि एक जमाने में भारत 'फ्रेजाइल फाइव' (पांच कमजोर) देशों में से एक था. उन्होंने यहां 'युवम 2023' सम्मेलन में कहा कि आज हालांकि भारत को सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्थाओं में से एक के रूप में जाना जाता है. यह युवाओं की वजह से है और इसलिए मुझे अपने देश के युवाओं पर पूरा भरोसा है. मुझे उन पर विश्वास है.

यह उल्लेख करते हुए कि हर कोई अब कह रहा है कि 21वीं सदी भारत की सदी है और देश के पास युवा शक्ति का खजाना है, मोदी ने कहा कि भाजपा और देश के युवाओं की सोच समान है. उन्होंने कहा कि हम सुधार लेकर आए और युवा नतीजे लेकर. विपक्षी दलों पर कटाक्ष करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि पिछली सरकारें जहां भ्रष्टाचार के लिए जानी जाती थीं, वहीं भाजपा सरकार युवाओं के लिए नए अवसर पैदा कर रही है.

उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य आत्मनिर्भर समाज बनाना है. मोदी ने कहा कि केंद्र की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार युवाओं के हितों को दिमाग में रखकर काम कर रही है. इसका एक उदाहरण देते हुए, उन्होंने केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों में कांस्टेबल पद के लिए हिंदी और अंग्रेजी के अलावा मलयालम सहित 13 और भाषाओं में परीक्षा आयोजित करने के केंद्र सरकार के हालिया फैसले का उल्लेख किया. उन्होंने कहा कि पहले लोग सोचते थे कि भारत में कुछ नहीं बदलेगा, लेकिन आज हमारा देश पूरी दुनिया को बदल सकता है. आज का आत्मनिर्भर भारत डिजिटल भारत के बारे में बात करता है.

उन्होंने शुरुआत में पैदल रोड शो शुरू किया और सड़क के दोनों ओर लोगों का हाथ हिलाकर अभिवादन किया. इस दौरान पीएम मोदी के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी, जहां हजारों पुलिस कर्मियों को पीएम की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए तैनात किया गया था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 1.8 किमी का रोड शो पेरुमन्नोर जंक्शन से शुरू हुआ और सैक्रेट हार्ट कॉलेज ग्राउंड अलुवा पर समाप्त हुआ.

राज्य के विभिन्न स्थानों से सभी आयु वर्ग के लोग सड़क के दोनों ओर कतारबद्ध थे. उन्होंने पीएम मोदी का स्वागत करने के लिए घंटों इंतजार किया और उनके आने पर फूलों की वर्षा की. कोच्चि में रोड शो के दौरान पीएम मोदी ने अपनी कार पर खड़े होकर लोगों का अभिवादन भी किया. गौरतलब है कि पीएम मोदी केरल राज्य के दो दिवसीय दौरे पर हैं. इस दिवसीय दौरे पर प्रधानमंत्री मोदी विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे.

पढ़ें: खेल पर 'च‍िंतन श‍िव‍िर' में PM मोदी बोले- खेल परंपरा को आगे बढ़ाने में पूर्वोत्तर राज्यों का अहम योगदान

रोड शो के बाद पीएम युवाम कॉन्क्लेव में युवाओं से रूबरू भी हुए. बता दें कि इस दौरे पर पीएम मोदी केरल को पहली वंदे भारत ट्रेन की सौगात देने वाले हैं. जानकारी के अनुसार यह वंदे भारत एक्सप्रेस तिरुवनंतपुरम से कासरगोड के बीच चलेगी. इसके अलावा पीएम मोदी यहां डिजिटल पार्क की भी शुरुआत करेंगे.

Last Updated : Apr 24, 2023, 8:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.