ETV Bharat / bharat

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुरू किया बीजेपी सांसदों से मुलाकात का सिलसिला - बीजेपी सांसदों से मुलाकात का सिलसिला

लोकसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने तैयारी शुरू कर दी है. इसी के चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पार्टी के लोकसभा और राज्यसभा के सभी सांसदों से सोमवार से खुद मुलाकात कर रहे हैं और उन्हें आगे के दिशा निर्देश दे रहे हैं. इसकी जानकारी लेने के लिए ईटीवी भारत की वरिष्ठ संवाददाता अनामिका रत्ना ने उत्तर प्रदेश के सांसद अनिल अग्रवाल से बात की...

Uttar Pradesh MP Anil Agarwal
उत्तर प्रदेश के सांसद अनिल अग्रवाल
author img

By

Published : Jul 31, 2023, 10:33 PM IST

उत्तर प्रदेश के सांसद अनिल अग्रवाल से बातचीत

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाजपा सांसदों के साथ मुलाकात की प्रक्रिया सोमवार से शुरू की. इस दौरान सोमवार को लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी की ओर से खुद रणनीति तैयार कर रहे हैं. सोमवार को पीएम मोदी ने उत्तर प्रदेश और झारखंड के सांसदों से मुलाकात की. प्रधानमंत्री की बैठक में उत्तर प्रदेश के सांसद अनिल अग्रवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री हमेशा समय समय पर मार्गदर्शन करते रहते हैं.

उन्होंने कहा कि पहले भी पार्टी और संसद की बैठकों में पीएम ने हमारा मार्गदर्शन किया है. इसी तरह सांसदों की भी ये बैठक है, जिसमें बारी-बारी से हर क्षेत्र, लोकसभा और राज्यसभा सभी के सांसदों से वो मिल रहे हैं. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी शुरू हो गई है और भारतीय जनता पार्टी ने अभी से ही रणनीति बनाना शुरू कर दिया है.

संसद में चल रहे गतिरोध पर उन्होंने कहा कि सरकार लगातार विपक्षी सांसदों से चर्चा करवाने की बात रख रही है और आज भी राज्यसभा में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने ये बात रखी, मगर विपक्षी सांसद चर्चा नहीं सिर्फ हंगामा चाहते हैं. एक के बाद एक पास हो रहे बिल जिसमें विपक्ष हिस्सा नहीं ले रहा है, क्या अलोकतांत्रिक तरीका नहीं है, इस सवाल पर उन्होंने कहा कि सरकार तो चाहती है कि विपक्षी बिल पारित करवाने में भाग लेने वाले कार्यों का हिस्सा बने, लेकिन विपक्ष को इससे कोई मतलब नहीं.

प्रधानमंत्री की बैठक पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री काफी लोकप्रिय नेता हैं और किसी भी मुद्दे पर उनके विचार उनके मार्गदर्शन पार्टी नेताओं के लिए बहुमूल्य होता है और इस बैठक के बाद सभी अपने क्षेत्र में जाकर उसे अमल करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद चुनावों की रणनीति बनाने के लिए सांसदों से मुलाकात कर रहे हैं और उन्हें दिशा-निर्देश दें रहे हैं.

इस दौरान 31 जुलाई से 10 अगस्त तक एनडीए के लोकसभा और राज्यसभा के सभी 430 सांसदों से क्षेत्रवार मुलाकात करेंगे और उन्हें गुरुमंत्र देंगे. सोमवार को पहली बैठक हुई, जो दो शिफ्ट में हुई. इस बैठक की पहली शिफ्ट में पीएम ने पश्चिमी यूपी, ब्रज, कानपुर और बुंदेलखंड के सांसदों से मुलाकात की, तो वहीं इसी दिन हुई दूसरी शिफ्ट में पीएम ने पश्चिम बंगाल ओडिशा और झारखंड के सांसदों से मुलाकात की. इसी तरह 10 अगस्त तक पीएम मोदी सांसदों के समूह से मिलकर उन्हें गुरुमंत्र देते रहेंगे.

उत्तर प्रदेश के सांसद अनिल अग्रवाल से बातचीत

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाजपा सांसदों के साथ मुलाकात की प्रक्रिया सोमवार से शुरू की. इस दौरान सोमवार को लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी की ओर से खुद रणनीति तैयार कर रहे हैं. सोमवार को पीएम मोदी ने उत्तर प्रदेश और झारखंड के सांसदों से मुलाकात की. प्रधानमंत्री की बैठक में उत्तर प्रदेश के सांसद अनिल अग्रवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री हमेशा समय समय पर मार्गदर्शन करते रहते हैं.

उन्होंने कहा कि पहले भी पार्टी और संसद की बैठकों में पीएम ने हमारा मार्गदर्शन किया है. इसी तरह सांसदों की भी ये बैठक है, जिसमें बारी-बारी से हर क्षेत्र, लोकसभा और राज्यसभा सभी के सांसदों से वो मिल रहे हैं. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी शुरू हो गई है और भारतीय जनता पार्टी ने अभी से ही रणनीति बनाना शुरू कर दिया है.

संसद में चल रहे गतिरोध पर उन्होंने कहा कि सरकार लगातार विपक्षी सांसदों से चर्चा करवाने की बात रख रही है और आज भी राज्यसभा में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने ये बात रखी, मगर विपक्षी सांसद चर्चा नहीं सिर्फ हंगामा चाहते हैं. एक के बाद एक पास हो रहे बिल जिसमें विपक्ष हिस्सा नहीं ले रहा है, क्या अलोकतांत्रिक तरीका नहीं है, इस सवाल पर उन्होंने कहा कि सरकार तो चाहती है कि विपक्षी बिल पारित करवाने में भाग लेने वाले कार्यों का हिस्सा बने, लेकिन विपक्ष को इससे कोई मतलब नहीं.

प्रधानमंत्री की बैठक पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री काफी लोकप्रिय नेता हैं और किसी भी मुद्दे पर उनके विचार उनके मार्गदर्शन पार्टी नेताओं के लिए बहुमूल्य होता है और इस बैठक के बाद सभी अपने क्षेत्र में जाकर उसे अमल करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद चुनावों की रणनीति बनाने के लिए सांसदों से मुलाकात कर रहे हैं और उन्हें दिशा-निर्देश दें रहे हैं.

इस दौरान 31 जुलाई से 10 अगस्त तक एनडीए के लोकसभा और राज्यसभा के सभी 430 सांसदों से क्षेत्रवार मुलाकात करेंगे और उन्हें गुरुमंत्र देंगे. सोमवार को पहली बैठक हुई, जो दो शिफ्ट में हुई. इस बैठक की पहली शिफ्ट में पीएम ने पश्चिमी यूपी, ब्रज, कानपुर और बुंदेलखंड के सांसदों से मुलाकात की, तो वहीं इसी दिन हुई दूसरी शिफ्ट में पीएम ने पश्चिम बंगाल ओडिशा और झारखंड के सांसदों से मुलाकात की. इसी तरह 10 अगस्त तक पीएम मोदी सांसदों के समूह से मिलकर उन्हें गुरुमंत्र देते रहेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.