हिरोशिमा : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को यहां वियतनाम के अपने समकक्ष फाम मिन्ह चिन्ह के साथ व्यापक बातचीत की और व्यापार, निवेश, रक्षा तथा ऊर्जा जैसे क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर चर्चा की. दोनों नेताओं ने हिरोशिमा में जी7 समूह के शिखर सम्मेलन से इतर मुलाकात की. विदेश मंत्रालय ने ट्वीट किया कि दोनों नेता संबंधों को नए स्तर पर लेकर जा रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और वियतनाम के प्रधानमंत्री फाम मिन्ह चिन्ह के बीच व्यापक चर्चा हुई.
-
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi holds a bilateral meeting with the Prime Minister of Vietnam, Pham Minh Chinh in Hiroshima, Japan. pic.twitter.com/6eA4Kd9JAi
— ANI (@ANI) May 20, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#WATCH | Prime Minister Narendra Modi holds a bilateral meeting with the Prime Minister of Vietnam, Pham Minh Chinh in Hiroshima, Japan. pic.twitter.com/6eA4Kd9JAi
— ANI (@ANI) May 20, 2023#WATCH | Prime Minister Narendra Modi holds a bilateral meeting with the Prime Minister of Vietnam, Pham Minh Chinh in Hiroshima, Japan. pic.twitter.com/6eA4Kd9JAi
— ANI (@ANI) May 20, 2023
मंत्रालय ने कहा कि दोनों नेताओं ने व्यापार, निवेश, रक्षा, लचीली आपूर्ति शृंखलाएं बनाने, ऊर्जा, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, मानव संसाधन विकास, संस्कृति तथा लोगों के बीच परस्पर संबंधों के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने पर चर्चा की. उसने कहा कि दक्षिण पूर्व एशियाई राष्ट्रों के संगठन (आसियान) और हिंद-प्रशांत क्षेत्र में सहयोग के साथ ही क्षेत्रीय घटनाक्रम पर भी चर्चा की गई. आसियान देशों में ब्रूनेई, कंबोडिया, इंडोनेशिया, लाओस, मलेशिया, म्यांमा, फिलीपीन, सिंगापुर, थाइलैंड और वियतनाम शामिल हैं.
पढ़ें : हिरोशिमा में मोदी और जेलेंस्की के बीच द्विपक्षीय मुलाकात संभव
अमेरिका, भारत और दुनिया के कई अन्य देश संसाधन संपन्न हिंद-प्रशांत में चीन की बढ़ती सैन्य उपस्थिति की पृष्ठभूमि में इस क्षेत्र को मुक्त और खुला बनाने की आवश्यकता के बारे में बात कर रहे हैं. चीन, दक्षिण चीन सागर के लगभग सभी हिस्सों पर अपना दावा जताता है, जबकि ताइवान, फिलीपीन, ब्रूनेई, मलेशिया और वियतनाम भी इसके हिस्सों पर दावा जताते हैं. इससे पहले प्रधानमंत्री ने जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा से भी मुलाकात पर आपसी मुद्दों पर चर्चा की.
(पीटीआई-भाषा)