प्रयागराजः जिले के एक गांव के प्राथमिक स्कूल में एक शिक्षिका की बर्बरता का मामला सामने आया है. कक्षा दो में पढ़ने वाले छात्र को पहले शिक्षिका ने बेरहमी से पीटा. इसके बाद छड़ी उसके मुंह में डाल दी. इससे छात्र को काफी चोट लगी है. ग्रामीणों को जैसे ही इसकी सूचना मिली उनमें आक्रोश फैल गया. शनिवार को पुलिस ने इस मामले की रिपोर्ट दर्ज की. वहीं, बीएसए ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए शिक्षिका को निलंबित कर दिया है. मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं.
ओनौर गांव निवासी प्रभात कुमार प्रजापति ने बताया कि उनका भाई अंकित (7) उरुवा ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय में कक्षा दो का छात्र है. प्रभात का आरोप है कि शुक्रवार को विद्यालय की शिक्षिका रोशनी मिश्रा ने अंकित से लिखने के लिए कहा था. जब वह लिख नहीं पाया तो उसको थप्पड़ों से पीटना शुरू कर दिया. बेरहमी से पीटने के बावजूद उनका गुस्सा शांत नहीं हुआ. उन्होंने छड़ी अंकित के मुंह में डाली और हिला दी. इससे अंकित को काफी चोट आई है. बच्चे ने घर पहुंचकर पूरा मामला बताया. इसके बाद परिजनों ने मेजा थाने में पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई. साथ ही बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी से मामले की शिकायत की.
भाई प्रभात का कहना है कि 'बीएसए आए थे, सांत्वना देकर गए हैं कि इस मामले में कार्रवाई करेंगे और इलाज करवाएंगे. उन्होंने मांग की है कि शिक्षिका के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए.' उधर, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार तिवारी ने परिजनों की शिकायत पर आरोपी शिक्षिका को निलंबित कर दिया है. बीएसए ने इस मामले में जांच के आदेश दे दिए हैं. वहीं, थानाध्यक्ष मेजा धीरेंद्र सिंह ने बताया है कि मामले में आरोपी शिक्षिका के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप