बीजापुर: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के मिरतुर थानाक्षेत्र अंतर्गत गांव में मंदिर में पूजा करने के दौरान एक पुजारी की हत्या कर दी गई. पुजारी का नाम रामा कड़ती हैं. घटना शनिवार देर शाम साढ़े 7 से 8 बजे के बीच की है. बताया जा रहा है कि जिस समय ये घटना हुई उस समय पुजारी मंदिर में पूजा कर रहा था. इसी दौरान आरोपी पहुंचे और धारदार हथियार से पुजारी की बेरहमी से हत्या कर दी. पुजारी के शव का पोस्टमॉर्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया गया है. घटना को नक्सली घटना से जोड़ कर देखा जा रहा है.
बीजापुर में पुजारी की हत्या: हत्या की जानकारी लगने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. मिरतुर एएसपी ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि " रामाकड़की नामक युवक की हत्या कर दी गई. युवक मंदिर का पुजारी था. आपसी रंजिश और वाद विवाद को ध्यान में रखकर जांच की जा रही है."
आपसी रंजिश में हत्या बता रही पुलिस: बीजापुर जिले के मिरतुर और कुटरू इलाके में इससे पहले भी हत्या की घटनाएं हुई थी. जिन्हें नक्सली घटना माना जा रहा था. लेकिन पुलिस की जांच में आपसी विवाद में हत्या की बात सामने आई. लिहाजा शनिवार को पुजारी की हत्या को भी पुलिस आपसी रंजिश के एंगल से जांच कर रही है.