झालावाड़. राजस्थान के झालावाड़ में गुरुवार को मंदिर में रखी मटकी से पानी पीने पर मंदिर के पुजारी ने युवक पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. घटना में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. युवक के परिजन उसे लेकर झालावाड़ के जिला अस्पताल पहुंचे, जहां फिलहाल उसका इलाज चल रहा है. वहीं, आरोपी पुजारी को पुलिस ने डिटेन कर लिया है.
मटकी से पानी पीने को लेकर आपस में कहासुनी : कोतवाली प्रभारी भूरी सिंह ने बताया कि कोतवाली क्षेत्र के सलोतिया गांव में स्थित मंदिर के पुजारी राजू महाराज ने एक युवक पर कुल्हाड़ी से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया. घायल युवक का इलाज आईसीयू में चल रहा है. उन्होंने बताया कि मंदिर के पुजारी राजू महाराज और युवक के बीच मंदिर की मटकी से पानी पीने को लेकर आपस में कहासुनी हो गई थी. इसी बात से नाराज पुजारी ने युवक की गर्दन पर कुल्हाड़ी से वार कर दिया. घटना में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
पढ़ें. राजस्थान में मटके से पानी पीने से नाराज शिक्षक ने की दलित छात्र की पिटाई, इलाज के दौरान मौत
घायल के परिजनों ने बताया कि युवक की दादी का निधन हो गया था. ऐसे में पूरा परिवार गांव गया हुआ था. गुरुवार सुबह अंतिम संस्कार कार्यक्रम के बाद सभी लौट रहे थे. इस दौरान मार्ग में स्थित माताजी मंदिर के बाहर रखी मटकी से युवक ने पानी पी लिया. आरोप है कि इस पर वहां पूजा पाठ का काम करने वाला राजू महाराज उससे झगड़ने लगे. इतना ही नहीं आक्रोश में आकर उन्होंने कुल्हाड़ी से युवक पर वार कर उसे गंभीर घायल कर दिया. इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. आनन फानन में युवक को झालावाड़ जिला अस्पताल लाया गया. आईसीयू में उसका उपचार चल रहा है. पुलिस ने घायल और उसके परिजनों के पर्चा बयान लेकर मामला जांच में ले लिया है. वहीं, मंदिर के पुजारी को पुलिस ने डिटेन कर लिया गया है.