मुंबई: राष्ट्रपति चुनाव 2022 (Presidential Election 2022) को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री (West Bengal Chief Minister) ममता बनर्जी (Mamta Benarjee) ने एक बैठक रखी है जिसमें महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री (Maharashtra CM) उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) शामिल नहीं हो पाएंगे. बता दें, यह बैठक 15 जून को होनी है.
शिवसेना (Shivsena) ने इस बात की जानकारी दी है. फिलहाल पार्टी की तरफ से अभी इस बात की जानकारी नहीं दी गई है कि बैठक में कौन शामिल होगा, लेकिन ये तय हो गया है कि सीएम उद्धव ठाकरे (CM Thackeraya) इस बैठक में नहीं जाएंगे. शिवसेना के सूत्रों के अनुसार, उद्धव ठाकरे का 15 जून को एक कार्यक्रम पहले से ही तय है जिसकी वजह से वो इस बैठक (Meeting) में शामिल नहीं होंगे.
-
Uddhav Ji has received an invite to June 15 meeting in Delhi. As we will be in Ayodhya at that time, a prominent leader of our party will take part in the meeting: Shiv Sena leader Sanjay Raut on Mamata Banerjee invites Opposition leaders for a meeting ahead of Presidential polls pic.twitter.com/Xc6a4L8aVR
— ANI (@ANI) June 12, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Uddhav Ji has received an invite to June 15 meeting in Delhi. As we will be in Ayodhya at that time, a prominent leader of our party will take part in the meeting: Shiv Sena leader Sanjay Raut on Mamata Banerjee invites Opposition leaders for a meeting ahead of Presidential polls pic.twitter.com/Xc6a4L8aVR
— ANI (@ANI) June 12, 2022Uddhav Ji has received an invite to June 15 meeting in Delhi. As we will be in Ayodhya at that time, a prominent leader of our party will take part in the meeting: Shiv Sena leader Sanjay Raut on Mamata Banerjee invites Opposition leaders for a meeting ahead of Presidential polls pic.twitter.com/Xc6a4L8aVR
— ANI (@ANI) June 12, 2022
पढ़ें: राष्ट्रपति चुनाव: ममता ने संभाला मोर्चा, 15 जून को दिल्ली में विपक्ष की अहम बैठक
तो वहीं शिवसेना ने इस बात को भी साफ किया है कि बैठक में विपक्ष राष्ट्रपति के नाम पर जिसका भी चुनाव करता है शिवसेना उसके साथ पुरजोर तरीके से खड़ी रहेगी. शिवसेना नेता संजय राउत ने बताया कि उद्धव जी को दिल्ली में 15 जून की बैठक का निमंत्रण मिला है, लेकिन एक कार्यक्रम पहले से तय है इस वजह से वे इस बैठक में नहीं जाएंगे. उन्होंने कहा कि उस दिन हम अयोध्या में होंगे. सीएम के बदले हमारी पार्टी के एक प्रमुख नेता बैठक में हिस्सा लेंगे.