नई दिल्ली : राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (Ram Nath Kovind) गुरुवार को लद्दाख और जम्मू-कश्मीर के अपने दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे हैं. राष्ट्रपति इस साल परंपरा से इतर दशहरा लद्दाख के द्रास क्षेत्र में जवानों के साथ मनायेंगे. आमतौर पर राष्ट्रपति राष्ट्रीय राजधानी में दशहरा मनाते हैं.
राष्ट्रपति भवन के बयान के अनुसार, 'राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 14 और 15 अक्टूबर को लद्दाख और जम्मू कश्मीर की यात्रा पर जायेंगे.' इसमें कहा गया है कि राष्ट्रपति 14 अक्टूबर को सिंधु घाट, लेह में सिंधु दर्शन पूजा करेंगे तथा वह शाम को ऊधमपुर में सैनिकों के साथ संवाद भी करेंगे.
राष्ट्रपति 15 अक्टूबर को द्रास स्थित कारगिल युद्ध स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे और अधिकारियों व जवानों के साथ संवाद करेंगे.
गौरतलब है कि दशहरा शुक्रवार को मनाया जायेगा.
पढ़ें- Dussehra 2021 : जानें तिथि, महत्व और पूजा का शुभ मुहूर्त
(पीटीआई-भाषा)