धर्मशाला: देश के राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद हिमाचल के 2 दिवसीय दौरे पर हैं. दौरे के पहले दिन शुक्रवार को वह धर्मशाला पहुंचे. यहां पर उन्होंने हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय के छठे दीक्षांत समारोह में शिरकत की. इस दौरान उन्होंने 19 मेधावी छात्रों को स्वर्ण पदक प्रदान किए. उनके साथ मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर समेत राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ अर्लेकर उपस्थित रहे.
इस अवसर पर राष्ट्रपति ने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षा किसी भी देश के निर्माण की आधारशिला होती है. उन्होंने कहा कि शिक्षा ऐसी होनी चाहिए जो न केवल विद्यार्थियों में बौद्धिक क्षमता और कौशल का विकास करे बल्कि उनके नैतिक मूल्यों और चरित्र को भी मजबूत करे. उन्होंने कहा कि दुनिया के सभी अग्रणी देशों की प्रगति में युवाओं की अहम भूमिका रही है. उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि शिक्षा के क्षेत्र में महिलाओं की भागीदारी किसी भी समाज के विकास के लिए एक महत्वपूर्ण मानदंड है.
छात्रों को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति ने कहा कि उनके (President Ram Nath Kovind in Dharamsala) जैसे युवाओं के सामने कई क्षेत्रों में अवसर उपलब्ध हैं और भारत के युवाओं में इन अवसरों का उपयोग करने की क्षमता है. जरूरत इस बात की है कि वे अपनी क्षमताओं पर विश्वास रखें और आगे बढ़ते रहें. उन्होंने कहा कि दीक्षांत समारोह उनकी औपचारिक शिक्षा पूरी करने का एक अवसर है, लेकिन सीखना जीवन भर जारी रहेगा उन्हें हर कदम पर, हर किसी से सीखने के लिए तैयार रहना चाहिए.
राष्ट्रपति ने कहा कि छात्रों को हमेशा यह याद रखना चाहिए (President Himachal Visit) कि उन्होंने अब तक जो हासिल किया है. उसमें समाज ने किसी न किसी रूप में योगदान दिया है यह उन पर समाज का कर्ज है. उन्हें इसके लिए भुगतान करने के लिए तैयार रहना चाहिए वे इसका भुगतान कैसे करेंगे, वे इसे कब देंगे, यह उन पर निर्भर है. उन्होंने कहा कि उन्हें भारत की शिक्षित, अनुशासित और दृढ़निश्चयी युवा शक्ति की बुद्धि पर पूरा भरोसा है.
हिमाचल प्रदेश के केंद्रीय विश्वविद्यालय (Central University Dharamshala) में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के कार्यान्वयन के बारे में बोलते हुए राष्ट्रपति ने कहा कि विश्वविद्यालय ने अपनी सिफारिशों को लागू करने के लिए पहल की है. उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि इन पहलों से छात्रों में नए कौशल, ज्ञान और क्षमताओं का विकास होगा और वे आत्मनिर्भरता और राष्ट्र-प्रथम की भावना के साथ जीवन में आगे बढ़ेंगे.
राष्ट्रपति ने कहा कि हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय ने अपनी स्थापना के 12 वर्ष पूरे कर लिए हैं विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र संघ के सक्रिय होने और अपने वार्षिक या द्विवार्षिक मिलन का आयोजन करने का यह उच्च समय है उन्होंने कहा कि किसी भी संस्थान के पूर्व छात्र अपने संस्थान के प्रति विशेष लगाव महसूस करते हैं इस भावना को संस्था के लिए उपयोगी स्वरूप देने में पूर्व छात्र संघ महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है.
कल कुल्लू और लाहौल स्पीति का दौरा: राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद कल कुल्लू और लाहौल स्पीति के दौरे पर रहेंगे. वह हवाई मार्ग से यहां पहुंचेंगे. इसके बाद उनका पर्यटन नगरी मनाली के सासे, पलचान, सोलंगनाला होते हुए अटल टनल रोहतांग को भी निहारने का कार्यक्रम है. इस दौरान अटल टनल के उस पार लाहौल में घाटी के पहले पर्यटन पड़ाव सिस्सु को निहारने का भी प्रस्तावित कार्यक्रम है.