नई दिल्ली : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Droupadi Murmu) ने शुक्रवार को कहा कि श्रीलंका के साथ अपनी विकास साझेदारी को जारी रखने और इसे मजबूत करने के लिए भारत प्रतिबद्ध है. राष्ट्रपति भवन में मुर्मू से मुलाकात करने आए श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे (President of Sri Lanka Ranil Wickremesinghe) का स्वागत करते हुए उन्होंने कहा कि भारत की पड़ोस प्रथम नीति और सागर (क्षेत्र में सभी की सुरक्षा और विकास) दृष्टि में श्रीलंका एक विशेष स्थान रखता है. राष्ट्रपति ने कहा, 'पिछले एक साल में आर्थिक चुनौतियों से निपटने के लिए श्रीलंका को भारत की ओर से बहुआयामी समर्थन दिया जाना श्रीलंका के साथ द्विपक्षीय संबंधों के प्रति भारत की दीर्घकालिक प्रतिबद्धता का प्रमाण है.'
-
President Ranil Wickremesinghe of Sri Lanka called on President Droupadi Murmu at Rashtrapati Bhavan. The President emphasized that India has always stood with Sri Lanka during its hour of need, and would continue to do so in future as well. The two leaders noted that the… pic.twitter.com/mKyeMtfwzC
— President of India (@rashtrapatibhvn) July 21, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">President Ranil Wickremesinghe of Sri Lanka called on President Droupadi Murmu at Rashtrapati Bhavan. The President emphasized that India has always stood with Sri Lanka during its hour of need, and would continue to do so in future as well. The two leaders noted that the… pic.twitter.com/mKyeMtfwzC
— President of India (@rashtrapatibhvn) July 21, 2023President Ranil Wickremesinghe of Sri Lanka called on President Droupadi Murmu at Rashtrapati Bhavan. The President emphasized that India has always stood with Sri Lanka during its hour of need, and would continue to do so in future as well. The two leaders noted that the… pic.twitter.com/mKyeMtfwzC
— President of India (@rashtrapatibhvn) July 21, 2023
उन्होंने कहा कि भारत जरूरत के समय में हमेशा श्रीलंका के साथ खड़ा रहा है और भविष्य में भी ऐसा करता रहेगा. राष्ट्रपति भवन द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, राष्ट्रपति ने कहा कि भारत विक्रमसिंघे के नेतृत्व में श्रीलंका के साथ अपनी विकास साझेदारी को बनाए रखने और मजबूत करने को लेकर प्रतिबद्ध है. मुर्मू ने कहा, 'हमारी साझेदारी दोनों देशों के आम लोगों और वृहद हिंद महासागर क्षेत्र के लिए स्थायी और फायदेमंद है.'
बयान में यह भी कहा गया है कि दोनों नेताओं ने कहा कि भारत और श्रीलंका कई क्षेत्रों में कई प्रमुख परियोजनाओं पर काम कर रहे हैं और भारत-श्रीलंका विकास साझेदारी ने श्रीलंकाई लोगों के जीवन पर सकारात्मक असर डाला है. इससे पहले श्रीलंका के राष्ट्रपति ने प्रधानमंत्री से मुलाकात की थी. इस दौरान दोनों नेताओं ने कई मुद्दों पर विचार-विमर्श किया था. वहीं पीएम ने श्रीलंका में तमिल को सुरक्षा मुहैया कराए जाने को प्रमुखता से रखा था.
ये भी पढ़ें - PM Modi ने रानिल विक्रमसिंघे से कहा- तमिल समुदाय के लिए सम्मान की जिंदगी करें सुनिश्चित
(पीटीआई-भाषा)