नई दिल्लीः राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू सोमवार से गुजरात (President Droupadi Murmu Gujarat visit) के दो-दिवसीय दौरे पर रहेंगी. राष्ट्रपति भवन की ओर से रविवार को जारी एक बयान में यह जानकारी दी गयी है. बयान में कहा गया कि राष्ट्रपति के रूप में यह उनका पहला गुजरात दौरा होगा.
बयान के अनुसार, मुर्मू सोमवार को अहमदाबाद में साबरमती आश्रम (Sabarmati Ashram in Ahmedabad) जाकर अपने दौरे की शुरुआत करेंगी. बाद में वह जीएमईआरएस, गांधीनगर में स्वास्थ्य, सिंचाई, जलापूर्ति और बंदरगाह विकास से संबंधित विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगी.
शाम को वह गांधीनगर में उनके सम्मान में गुजरात सरकार द्वारा आयोजित एक स्वागत समारोह में भाग लेंगी. मुर्मू चार अक्टूबर को महिला उद्यमियों के लिए गुजरात विश्वविद्यालय के स्टार्ट-अप प्लेटफॉर्म 'हरस्टार्ट' का शुभारंभ करेंगी और अहमदाबाद स्थित इस विश्वविद्यालय में शिक्षा और आदिवासी विकास से संबंधित विभिन्न परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगी.
इसे भी पढ़ें- 3 दिवसीय दौरे पर कर्नाटक पहुंचीं राष्ट्रपति मुर्मू, दशहरा महोत्सव का किया शुभारंभ
(पीटीआई-भाषा)