चमोली (उत्तराखंड): अपने उत्तराखंड दौरे के दूसरे दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू बदरी विशाल के दरबार में पहुंचीं. राष्ट्रपति बदरीनाथ के आर्मी हेलीपैड से मंदिर पहुंचीं. बदरी केदार मंदिर समिति के पदाधिकारियों और सदस्यों ने धाम में राष्ट्रपति का स्वागत और अभिनंदन किया. बदरीनाथ मंदिर में राष्ट्रपति पूजा पाठ कर रही हैं. बदरीनाथ में इन दिनों तापमान काफी नीचे आ गया है. सुबह शाम और रात में तापमान माइनस में चला जा रहा है.
बदरीनाथ से श्रीनगर पहुंचेंगी राष्ट्रपति: बदरीनाथ में दर्शन पूजन के बाद राष्ट्रपति श्रीनगर गढ़वाल पहुंचीं. यहां राष्ट्रपति ने हेमवती नंदन गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय के 11वें दीक्षांत समारोह में भाग लिया. इससे पहले मंगलवार को राष्ट्रपति ने अपने उत्तराखंड दौरे की शुरुआत पंतनगर से की थी. राष्ट्रपति सीधे गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (GB Pant University of Agriculture and Technology) पहुंचीं और दीक्षांत समारोह में शामिल हुई थीं. पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह के बाद राष्ट्रपति देहरादून पहुंची थीं.
-
आदरणीय राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु जी ने भगवान बदरी विशाल के दर्शन कर प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि की कामना की। इस अवसर पर उत्तराखण्ड के माननीय राज्यपाल @LtGenGurmit, उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री @pushkardhami एव श्री बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष @AjendraAjay जी भी… pic.twitter.com/eYmThfQPad
— Shri Badarinath -Kedarnath Temple Committee #BKTC (@BKTC_UK) November 9, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">आदरणीय राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु जी ने भगवान बदरी विशाल के दर्शन कर प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि की कामना की। इस अवसर पर उत्तराखण्ड के माननीय राज्यपाल @LtGenGurmit, उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री @pushkardhami एव श्री बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष @AjendraAjay जी भी… pic.twitter.com/eYmThfQPad
— Shri Badarinath -Kedarnath Temple Committee #BKTC (@BKTC_UK) November 9, 2023आदरणीय राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु जी ने भगवान बदरी विशाल के दर्शन कर प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि की कामना की। इस अवसर पर उत्तराखण्ड के माननीय राज्यपाल @LtGenGurmit, उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री @pushkardhami एव श्री बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष @AjendraAjay जी भी… pic.twitter.com/eYmThfQPad
— Shri Badarinath -Kedarnath Temple Committee #BKTC (@BKTC_UK) November 9, 2023
जनजातीय समुदाय के लोगों से मिलीं राष्ट्रपति: मंगलवार शाम देहरादून राजभवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उत्तराखंड के कमजोर जनजातीय समुदाय के लोगों से मुलाकात की थी. उनसे बात करके उनकी समस्याओं को जाना था. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने जनजाति समुदाय के लोगों से कहा कि उनके लिए केंद्र और राज्य सरकार ने अनेक योजनाएं चलाई हैं. उनको उन योजनाओं का भरपूर लाभ लेना चाहिए. इन योजनाओं का लाभ लेने से उनका आर्थिक विकास तेजी से होगा.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने जनजातीय समुदाय के लोगों से कहा कि अगर वो आर्थिक रूप से मजबूत होंगे तो सामाजिक और शैक्षणिक स्तर में भी बहुत सुधार आएगा. इस दौरान जनजातीय समुदाय के लोगों ने उनके सामने अपनी कला का प्रदर्शन भी किया. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू तीन दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड आई हुई हैं.
ये भी पढ़ें: पंतनगर कृषि विवि के दीक्षांत समारोह में 1041 छात्र छात्राओं को मिली उपाधियां, राष्ट्रपति ने नेहा को दिया चांसलर गोल्ड मेडल