ETV Bharat / bharat

President Visit To Amritsar: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का अमृतसर दौरा आज - President Visit To Amritsar TODAY

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज पंजाब के अमृतसर दौरे पर रहेंगी. इस दौरान वह गोल्डन टेंपल (दरबार साहिब) जाएंगी. उनके दौरे को देखते हुए अमृतसर शहर का पुलिस ने ट्रैफिक प्लान तैयार किया है.

President Visit To Amritsar TODAY
President Visit To Amritsar TODAY
author img

By

Published : Mar 9, 2023, 10:21 AM IST

अमृतसर(पंजाब): राष्ट्रपति का पदभार संभालने के बाद दौपदी मुर्मू आज पंजाब के अमृतसर दौरे पर रहेंगी. राष्ट्रपति दौपदी मुर्मू अपने चार घंटे के दौरे के दौरान गोल्डन टेंपल (दरबार साहिब) जाएंगी. साथ ही जलियावाला बाग, दुर्गियाना मंदिर और वाल्मीकि तीर्थ के दर्शन भी करेंगी. उनके दौरे को देखते हुए शहर में सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं. सुरक्षा के लिहाज से अमृतसर शहर को 5 सेक्टरों में बांटा गया है. इस संबंध में डीसीपी अमृतसर परमिंदर सिंह भंडाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अधिक जानकारी दी है.

अमृतसर शहर का ट्रैफिक प्लान: डीसीपी अमृतसर परमिंदर सिंह भंडाल ने बताया कि लोगों को परेशानी ना हो, इसलिए अमृतसर शहर का ट्रैफिक प्लान तैयार किया गया है. दोपहर 12 बजे से 1 बजे तक एयरपोर्ट से हॉल गेट से श्री दरबार साहिब तक का रास्ता बंद रहेगा. उन्होंने बताया कि इसी तरह दोपहर 3 बजे से शाम 4 बजे तक वापसी के दौरान यह रूट फिर से बंद रहेगा. इसलिए अजनाला की तरफ से अमृतसर आने वाले ट्रैफिक को अमृतसर ग्रामीण पुलिस, अड्डा राजासांसी से, जीटी रोड जालंधर की तरफ से गोल्डन गेट से वल्लाह/वेरका बाइपास की तरफ, जिला तरनतारन से पुल कोट की ओर जाने वाले ट्रैफिक को डायवर्ट किया गया है.

ये भी पढ़ें- Rashtriya Sanskriti Mahotsav 2023: हमारी विरासत अगली पीढ़ी तक पहुंचे इसको लेकर करें प्रयास- द्रौपदी मुर्मू

गेट से आने वाले ट्रैफिक उक्त अवधि में हकीमा/झाबल रोड की ओर से चोंक खजाना/लोहगढ़ से घुमंडी चौंक की ओर आने वाले यातायात एवं सुल्तानविंड चौंक की ओर से आने वाले यातायात को डायवर्ट किया जाएगा. मित्त सिंह से तारा वाले पुल, गेट हकीमा/झाबल रोड की ओर से चौंक खजाना/लोहगढ़, घी मंडी चौंक से सुल्तानविंड चोंक की ओर आने वाले यातायात को डायवर्ट किया जाएगा. इस दौरान शहर में आने पर पूरी तरह से पाबंदी है. प्रेस कांफ्रेंस के दौरान डीसीपी ने जनता से पुलिस प्रशासन का सहयोग करने की अपील की है.

अमृतसर(पंजाब): राष्ट्रपति का पदभार संभालने के बाद दौपदी मुर्मू आज पंजाब के अमृतसर दौरे पर रहेंगी. राष्ट्रपति दौपदी मुर्मू अपने चार घंटे के दौरे के दौरान गोल्डन टेंपल (दरबार साहिब) जाएंगी. साथ ही जलियावाला बाग, दुर्गियाना मंदिर और वाल्मीकि तीर्थ के दर्शन भी करेंगी. उनके दौरे को देखते हुए शहर में सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं. सुरक्षा के लिहाज से अमृतसर शहर को 5 सेक्टरों में बांटा गया है. इस संबंध में डीसीपी अमृतसर परमिंदर सिंह भंडाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अधिक जानकारी दी है.

अमृतसर शहर का ट्रैफिक प्लान: डीसीपी अमृतसर परमिंदर सिंह भंडाल ने बताया कि लोगों को परेशानी ना हो, इसलिए अमृतसर शहर का ट्रैफिक प्लान तैयार किया गया है. दोपहर 12 बजे से 1 बजे तक एयरपोर्ट से हॉल गेट से श्री दरबार साहिब तक का रास्ता बंद रहेगा. उन्होंने बताया कि इसी तरह दोपहर 3 बजे से शाम 4 बजे तक वापसी के दौरान यह रूट फिर से बंद रहेगा. इसलिए अजनाला की तरफ से अमृतसर आने वाले ट्रैफिक को अमृतसर ग्रामीण पुलिस, अड्डा राजासांसी से, जीटी रोड जालंधर की तरफ से गोल्डन गेट से वल्लाह/वेरका बाइपास की तरफ, जिला तरनतारन से पुल कोट की ओर जाने वाले ट्रैफिक को डायवर्ट किया गया है.

ये भी पढ़ें- Rashtriya Sanskriti Mahotsav 2023: हमारी विरासत अगली पीढ़ी तक पहुंचे इसको लेकर करें प्रयास- द्रौपदी मुर्मू

गेट से आने वाले ट्रैफिक उक्त अवधि में हकीमा/झाबल रोड की ओर से चोंक खजाना/लोहगढ़ से घुमंडी चौंक की ओर आने वाले यातायात एवं सुल्तानविंड चौंक की ओर से आने वाले यातायात को डायवर्ट किया जाएगा. मित्त सिंह से तारा वाले पुल, गेट हकीमा/झाबल रोड की ओर से चौंक खजाना/लोहगढ़, घी मंडी चौंक से सुल्तानविंड चोंक की ओर आने वाले यातायात को डायवर्ट किया जाएगा. इस दौरान शहर में आने पर पूरी तरह से पाबंदी है. प्रेस कांफ्रेंस के दौरान डीसीपी ने जनता से पुलिस प्रशासन का सहयोग करने की अपील की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.