लखनऊ: यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर समिट में शामिल होने आईं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का लोक भवन के सभागार में शहर के नागरिकों ने सम्मान किया. कार्यक्रम में राष्ट्रपति ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई को याद करते हुए कहा कि अटल जी अक्सर लखनऊ को लेकर एक बात कहा करते थे जो मुझे आज भी याद है. अटल जी अक्सर अपने भाषण में कहते थे कि "लखनऊ हम पर फिदा और हम लखनऊ पर" इस दौरान राष्ट्रपति ने उत्तर प्रदेश को विकास पथ पर ले जाने के लिए हस्तियों को याद किया. राष्ट्रपति ने उत्तर प्रदेश को विकास पथ पर ले जाने के लिए स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव को भी याद किया.
लोक भवन स्थित ऑडिटोरियम में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के सम्मान में नागरिक अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें शिल्पकारों, उद्योगपतियों, कलाकारों, साहित्यकारों ने राष्ट्रपति को सम्मानित किया. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनका स्वागत किया. कार्यक्रम में मौजूद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने द्रौपदी मुर्मू का जीवन परिचय देते हुए कहा कि जिन संघर्षों के साथ महोदय देश के सर्वोच्च पद पर अपना स्थान प्राप्त किया है वह देश के लिए गौरव का विषय है, इनके जीवन से लोगों को प्रेरणा मिलेगी.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि उत्तर प्रदेश लगातार विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है. मुझे उम्मीद ही नहीं विश्वास है कि देश के विकास में उत्तर प्रदेश महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगा. राष्ट्रपति ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार के प्रयासों का नतीजा है कि राजधानी लखनऊ में इन्वेस्टर समिट का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें देश विदेश के उद्योगपतियों द्वारा हिस्सा लिया जा रहा. देश के विकास में यह आयोजन महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगा.
इस दौरान राष्ट्रपति ने कहा कि यह मेरा पहला आगमन है और जिस तरीके से मेरा स्वागत किया जा रहा है मैं इसके लिए हृदय से धन्यवाद देती हूं. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, डिप्टी सीएम बृजेश पाठक, संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना, विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना, विधान परिषद अध्यक्ष कुंवर मानवेंद्र सिंह केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर भी मौजूद रहे.
राष्ट्रपति के सम्मान में राज्यपाल ने दिया रात्रिभोज, सीएम सहित सभी मंत्री हुए शामिल
राष्ट्रपति के सम्मान में रविवार को राजभवन में रात्रिभोज का आयोजन किया गया. राज्यपाल आनन्दी बेन पटेल की तरफ से दिए गए रात्रिभोज में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक समेत मंत्रिमंडल के कई सदस्य व पद्म पुरस्कारों से सम्मानित अतिथि भी मौजूद रहे. साथ ही सरकार के वरिष्ठ अधिकारी भी रात्रिभोज में शामिल हुए.
ये भी पढ़ेंः President Draupadi Murmu ने कहा- निवेश के महाकुंभ से प्रदेश के विकास को मिलेगी रफ्तार