बंगलुरु: कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने शनिवार को कहा कि भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मैसूर में 26 सितंबर से शुरू होने वाले मैसूर दशहरा-2022 उत्सव का उद्घाटन के लिए अपनी सहमति दे दी है. बोम्मई ने बेंगलुरु में संवाददाताओं से कहा कि उन्होंने छह सितंबर को मुर्मू को एक पत्र लिखकर इस साल मैसूर दशहरा का उद्घाटन करने के लिए आमंत्रित किया था.
पढ़ें: सत्यपाल मलिक का बड़ा बयान, कहा- 'मुझे भी इशारे थे कि नहीं बोलेंगे तो उपराष्ट्रपति बना देंगे'
मुख्यमंत्री ने बताया कि राष्ट्रपति कार्यालय ने उद्घाटन में हिस्सा लेने की मुर्मू की इच्छा की पुष्टि की है.भव्य स्तर पर आयोजित होने वाला मैसूर दशहरा उत्सव विश्व प्रसिद्ध है, क्योंकि न केवल भारत, बल्कि दुनियाभर के पर्यटक इस उत्सव में भाग लेने के लिए मैसूर पहुंचते हैं.