ETV Bharat / bharat

गुजरात निकाय चुनाव : राष्ट्रपति पुरस्कार विजेता नर्स को भाजपा ने बनाया उम्मीदवार

सूरत की एक नर्स ने एंबुलेंस चलाकर मरीज की जान बचाई. इसकी वजह से उन्हें भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया था. भाजपा ने सूरत नगर निगम चुनाव में इस नर्स को टिकट दिया है. उल्लेखनीय है कि गुजरात में पहली बार चुनाव लड़ने के लिए किसी नर्स को मैदान में उतारा गया है.

author img

By

Published : Feb 9, 2021, 8:38 PM IST

President
President

सूरत : गुजरात के सूरत शहर की महिला नर्स कैलाश सोलंकी ने एंबुलेंस चलाकर एक मरीज की जान बचाई. उन्हें 2019 में भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया था. अब भारतीय जनता पार्टी ने अस्पताल में मरीजों की सेवा करने वाली नर्स को कॉर्पोरेटर बनने और अपने वार्ड के लोगों की सेवा करने का अवसर दिया है.

भारतीय जनता पार्टी ने कैलाश सोलंकी को सूरत नगर निगम चुनाव में टिकट दिया है. वे पिछले कुछ सालों से नर्स के रूप में काम कर रही हैं. भटार-वेसू-दममुस वार्ड नं. 22 से उन्हें टिकट दिया गया है. उन्होंने नर्सों को सैनिटाइजर और मास्क वितरित किए हैं. महिला नर्स ने अपनी बुद्धि और कौशल से कई रोगियों की जान बचाई है.

बचाई मरीज की जान
उन्होंने बताया कि अचानक एक मरीज बीमार पड़ गया और वह खुद एम्बुलेंस से उसे लेकर अस्पताल पहुंचीं. इतना ही नहीं 2008 में सूरत में बाढ़ के दौरान 20 फीट पानी में फंसी एक गर्भवती महिला को बचाया और अस्पताल पहुंचाया. उन्होंने एक जहरीले सांप द्वारा काटे जाने के बाद होश खो चुके एक युवक को बचाने के लिए एक समय सूचक का भी इस्तेमाल किया. उन्होंने कोरोना काल के दौरान नर्सों को सैनिटाइजर और मास्क भी वितरित किए हैं.

यह भी पढ़ें-अधीर रंजन के आरोप पर बोले शाह, 'टैगोर की कुर्सी पर मैं नहीं, नेहरू बैठे थे'

कोरोना रोगियों की सेवा की
ईटीवी भारत से विशेष बातचीत में कैलाश सोलंकी ने कहा कि उन्होंने कोरोना के अलावा अटल कोविड केंद्र में तीन महीने तक दिन-रात मेहनत की और मरीजों की सेवा की. उन्होंने 1200 से अधिक कोरोना रोगियों की देखभाल की है. उनके केंद्र में एक भी कोविड रोगी की मृत्यु नहीं हुई.

सूरत : गुजरात के सूरत शहर की महिला नर्स कैलाश सोलंकी ने एंबुलेंस चलाकर एक मरीज की जान बचाई. उन्हें 2019 में भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया था. अब भारतीय जनता पार्टी ने अस्पताल में मरीजों की सेवा करने वाली नर्स को कॉर्पोरेटर बनने और अपने वार्ड के लोगों की सेवा करने का अवसर दिया है.

भारतीय जनता पार्टी ने कैलाश सोलंकी को सूरत नगर निगम चुनाव में टिकट दिया है. वे पिछले कुछ सालों से नर्स के रूप में काम कर रही हैं. भटार-वेसू-दममुस वार्ड नं. 22 से उन्हें टिकट दिया गया है. उन्होंने नर्सों को सैनिटाइजर और मास्क वितरित किए हैं. महिला नर्स ने अपनी बुद्धि और कौशल से कई रोगियों की जान बचाई है.

बचाई मरीज की जान
उन्होंने बताया कि अचानक एक मरीज बीमार पड़ गया और वह खुद एम्बुलेंस से उसे लेकर अस्पताल पहुंचीं. इतना ही नहीं 2008 में सूरत में बाढ़ के दौरान 20 फीट पानी में फंसी एक गर्भवती महिला को बचाया और अस्पताल पहुंचाया. उन्होंने एक जहरीले सांप द्वारा काटे जाने के बाद होश खो चुके एक युवक को बचाने के लिए एक समय सूचक का भी इस्तेमाल किया. उन्होंने कोरोना काल के दौरान नर्सों को सैनिटाइजर और मास्क भी वितरित किए हैं.

यह भी पढ़ें-अधीर रंजन के आरोप पर बोले शाह, 'टैगोर की कुर्सी पर मैं नहीं, नेहरू बैठे थे'

कोरोना रोगियों की सेवा की
ईटीवी भारत से विशेष बातचीत में कैलाश सोलंकी ने कहा कि उन्होंने कोरोना के अलावा अटल कोविड केंद्र में तीन महीने तक दिन-रात मेहनत की और मरीजों की सेवा की. उन्होंने 1200 से अधिक कोरोना रोगियों की देखभाल की है. उनके केंद्र में एक भी कोविड रोगी की मृत्यु नहीं हुई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.