प्रयागराजः उमेश पाल हत्याकांड में आरोपित अतीक अहमद गैंग से जुड़े लोगों के खिलाफ जल्द ही पुलिस चार्जशीट दाखिल करने की तैयारी में है. इस केस से जुड़े कई आरोपी ऐसे हैं जो अब इस दुनिया में नहीं है. यही वजह है कि पुलिस उमेश पाल और उसके साथ मारे गए दो सिपाहियों के केस में चार्जशीट दाखिल करने की तैयारी में है. इसमें सबसे नामजद व अन्य आरोपियों के साथ ही मुठभेड़ में मारे गए अतीक अहमद के गुर्गे विजय चौधरी उर्फ उस्मान,अरबाज और अतीक अहमद के बेटे असद के साथ मुठभेड़ में गए शूटर ग़ुलाम का नाम शामिल है. साथ ही 15 अप्रैल को मारे गए अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ के खिलाफ भी चार्जशीट दाखिल की जाएगी. चार्जशीट में मारे जा चुके आरोपियों के खिलाफ अभी तक की जांच में मिले साक्ष्य और जानकारी को प्रस्तुत किया जाएगा.
उमेश पाल हत्याकांड में 9 नामजद समेत कई अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज करवाया गया था. 24 फरवरी को हुए तिहरे हत्याकांड में नामजद 6 आरोपियों की मौत के बावजूद कई आरोपी जिंदा है. इसमें शूटरों से लेकर साजिशकर्ता और मददगार शामिल हैं. पुलिस घटना में शामिल नामजद आरोपियों के साथ ही साजिशकर्ता और उनके मददगारों का पता लगाकर उन्हें गिरफ्तार कर चुकी है जबकि कई और की पुलिस अभी तलाश कर रही है.
24 फरवरी को उमेश पाल की हत्या के बाद उनकी पत्नी जया पाल की तरफ से अतीक अहमद और उसकी पत्नी व बेटों के साथ ही गैंग के अन्य लोगों के खिलाफ नामजद केस दर्ज करवाया गया है. जया पाल की तरफ से दर्ज करवाई गई एफआईआर में अतीक अहमद, ख़ालिद अज़ीम उर्फ़ अशरफ, शाइस्ता परवीन, गुड्डू मुस्लिम, ग़ुलाम, अतीक अहमद का पुत्र और अतीक अहमद के अन्य पुत्र, 9 अज्ञात साथी के साथ ही अतीक अहमद के अन्य सहयोगियों के खिलाफ केस दर्ज करवाया गया था.
गिरफ़्तारी के 90 दिनों में चार्जशीट दाखिल करना जरूरी
उमेश पाल हत्याकांड के कई आरोपी अभी पुलिस की पकड़ में आ चुके हैं जबकि कई आरोपी अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर है. उनकी तलाश में पुलिस की टीमें लगातार दबिश दे रही हैं. पुलिस ने उमेश पाल केस में अब तक अतीक अहमद के जेल में बंद दो बेटों के साथ ही नाबालिग बेटों को भी आरोपी बनाया है. इसके साथ ही साजिशकर्ताओं में अतीक अहमद के कई गुर्गों के साथ ही उसके वकील खान सौलत हनीफ को भी आरोपी बनाया है. मददगार के रूप में अतीक अहमद की बहन आयशा नूरी और उसके पति डॉ अखलाक के साथ ही अशरफ की पत्नी ज़ैनब फ़ातिमा उसके भाई सद्दाम, लल्ला गद्दी समेत अतीक के कई खास लोग आरोपी बन चुके हैं. इसमें से पुलिस ने जिनको घटना के बाद पकड़कर जेल भेजा है.अब ऐसे आरोपियों के खिलाफ पुलिस को जो भी साक्ष्य और जानकरियां मिली है.
उस सारी जानकारी को पुलिस चार्जशीट में शामिल करते हुए कोर्ट को जानकारी देने की तैयारी में हैं. उमेश पाल हत्याकांड में जिन आरोपियों को पकड़ा जा चुका है उन सभी के खिलाफ 90 दिन पूरे होने से पहले पुलिस कोर्ट में चार्जशीट दाखिल करने की तैयारी में है. आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल करने का ये सिलसिला इसी हफ्ते से शुरू हो सकता है. इससे कि कोई भी आरोपी चार्जशीट न दाखिल होने की वजह से कोर्ट से जमानत न हासिल कर सके क्योंकि पुलिस द्वारा 90 दिन के भीतर चार्जशीट दाखिल न करने पर आरोपी कोर्ट से जमानत हासिल कर सकते हैं.