रायपुर : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में कांग्रेस का राष्ट्रीय अधिवेशन होने जा रहा है. 24 से 26 फरवरी तक अधिवेशन चलेगा. देश भर से कांग्रेस के हजारों पदाधिकारी रायपुर पहुंच चुके हैं. कांग्रेस अधिवेशन में 12 एसी डोम बनाए गए हैं. हर डोम एयर कंडीशन है. इसके साथ ही हजारों लोगों के खाने पीने की व्यवस्था की गई है. खाने-पीने समेत बैठक के डोम भी तैयार कर लिए गए हैं. इस महाधिवेशन में हर राज्य के स्टॉल भी लगाए जाएंगे.
सोनिया और राहुल के लिए छत्तीसगढ़ी व्यंजन का इंतजाम : कांग्रेस की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी के लिए एक दर्जन छत्तीसगढ़ी व्यंजनों की सूची तैयार की गई है.दोनों के भोजन के लिए छत्तीसगढ़ी व्यंजनों की सूची नवा रायपुर के मे फेयर रिसॉर्ट को सौंप दी गई है. कांग्रेस के वरिष्ट नेता मेफेयर रिसॉर्ट में ही रुकेंगे.
12 हजार कमरों की हुई बुकिंग : अगर कांग्रेस के इस राष्ट्रीय महाधिवेशन की बात करें तो शहर के बड़े छोटे होटल्स मिलाकर 12 हजार कमरे बुक किए गए हैं. वहीं 1500 से ज्यादा बड़ी गाडियां वीआईपी गेस्ट के लिए रिजर्व की गईं है. दिल्ली, मुंबई, भोपाल समेत रायपुर आने वाली सभी उड़ाने तीन दिवसीय महाधिवेशन के लिए पैक हो चुकी है.
लक्जरी कारों में वीवीआईपी करेंगे सफर : कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन में करीब 15 हजार से अधिक छोटे से लेकर बड़े नेताओं के आने की संभावना है. ऐसे में बहुत सारी एजेंसियों से गाड़ियों की बुकिंग कर ली गई है. करीब 1500 से अधिक वाहनों की व्यवस्था कांग्रेस की ओर से की जा रही है. वहीं नागपुर से 30, दिल्ली से 100 लग्जरी कारें और मध्य प्रदेश से बसें मंगाई गई हैं. प्रदेश के भी ट्रेवल एजेंसियों की लगभग सारी गाड़ियां बुक कर ली गई हैं.
सांसद ने किया अधिवेशन स्थल का निरीक्षण : अधिवेशन स्थल पर बस्तर के सांसद दीपक बैज निरीक्षण करने पहुंचे. इस दौरान ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि '' आज हम लोग यहां पर तैयारियां देखने आए हैं. लगभग तैयारियां पूरी हो चुकी है. थोड़ा बहुत ही काम बाकी है. हम लोग आज जिस जगह पर खड़े हैं वह प्रदर्शनी स्थल है. छत्तीसगढ़ सरकार की 4 साल के कामों की प्रदर्शनी लगाई गई है. बाहर से आने वाले टॉप लीडर्स को प्रदर्शनी के माध्यम से बस्तर से लेकर सरगुजा तक के जितने भी काम हुए हैं छत्तीसगढ़ में, उन्हें दिखाया जाएगा.
सांसद दीपक बैज ने आगे कहा कि ''तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है. सभी डोम तैयार हो चुके हैं. लगभग 15 से 17000 हमारे लोग आएंगे. इसके अलावा 26 तारीख को हमारी बड़ी सभा होगी. करीबन 2 लाख लोगों का टारगेट है. इस तरह हम लोगों ने तीनों दिन 24, 25, 26 तीनों दिन महत्वपूर्ण कांग्रेस का अधिवेशन रहेगा. जिसमें महत्वपूर्ण निर्णय कांग्रेस पदाधिकारियों को दिए जाएंगे. पार्ट पार्ट में लगातार बैठके चलेंगी. छत्तीसगढ़ में अब तक का सबसे बड़ा ऐतिहासिक अधिवेशन कांग्रेस का होने जा रहा है.''
ये भी पढ़ें- दिल्ली एयरपोर्ट पर असम पुलिस ने पवन खेड़ा को अरेस्ट किया
पवन खेड़ा की गिरफ्तारी पर बयान : सांसद दीपक बैज ने आगे कहा कि ''छत्तीसगढ़ में अधिवेशन को लेकर भारतीय जनता पार्टी डरी हुई है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व को देखते हुए वे बहुत ज्यादा डर गए हैं. जब से भारत जोड़ो यात्रा चल रहा है. तब से भारतीय जनता पार्टी केंद्र सरकार डरी हुई है. इसलिए दिल्ली से रायपुर आने के लिए सिर्फ रोकने का प्रयास कर रहे हैं. उसी का नतीजा है कि हमारे तमाम आला नेता आज दिल्ली में जो धरना दिए हैं उन्हें रोकने का प्रयास किया जा रहा है. ताकि वह किसी तरह छत्तीसगढ़ ना आए. मतलब सीधा सीधा तानाशाही है.
सांसद दीपक बैज ने आगे कहा कि ''लोकतंत्र में अपने बात रखने का, बात कहने का अधिकार सबको है, लेकिन यह किस तरह से सरकार चल रही है. सीधे-सीधे कहा जा सकता है कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार नरेंद्र मोदी की सरकार इस अधिवेशन से डरी हुई है. क्योंकि ईडी आ रही है तो कहीं ना कहीं रोकने का काम कर रहे हैं. आप इसे समझ जाइए कि लोकतंत्र को कुचलने का काम किया जा रहा है. यह कहीं न कहीं बर्दाश्त नहीं करेगी जनता. स्पष्ट है कि हमारे नेता दिल्ली से आ रहे हैं और आज भी आएंगे. ऑल ओवर इंडिया से हमारे नेता आ रहे हैं. कल भी आएंगे तो कहीं ना कहीं उनको रोकने का प्रयास कर रहे हैं. लोकतंत्र में ऐसा कोई स्थान नहीं है भाजपा की सरकार कितना भी रोकने की कोशिश कर ले, लेकिन कामयाब नहीं होगी.''