बेंगलुरु: कर्नाटक के गृह मंत्री जी परमेश्वर ने मंगलवार को कहा कि उन्होंने सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ चर्चा की है और उन्हें नव वर्ष व उससे जुड़े समारोह के दौरान राज्य में किसी भी तरह की अप्रिय घटना न हो यह सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि राज्य की राजधानी बेंगलुरु में ही नहीं बल्कि मैसुरु, बेलगावी, हुब्बली-धारवाड़ और कलबुर्गी व पूरे राज्य में एहतियाती उपाय लागू किए जा रहे हैं.
मंत्री ने कहा कि इस बाबत पुलिस एक परामर्श जारी करेगी. परमेश्वर ने कहा कि 'नववर्ष और उससे जुड़े समारोह के लिए कदम उठाने को लेकर मैंने पुलिस, स्वास्थ्य, बृहत बेंगलुरु महानगर पालिका, ऊर्जा और आबकारी जैसे संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ चर्चा की है और संबंधित विभागों को कदम उठाने के लिए कहा गया है.'
उन्होंने कहा कि 'एहतियात बरते जाने चाहिए विशेषरूप से एमजी रोड और ब्रेगिड रोड जैसे बेंगलुरु के महत्वपूर्ण स्थानों पर जहां भारी संख्या में लोग जश्न के लिए इकट्ठा होते हैं. हमने इस बाबत एक परामर्श तैयार किया है, जिसे शहर के पुलिस आयुक्त साझा करेंगे.'
बेंगलुरु पुलिस ने नये साल के जश्न को लेकर सख्त उपायों की घोषणा की
वहीं दूसरी ओर नये साल के आगमन से पहले बेंगलुरु पुलिस ने भी शराब पीकर गाड़ी चलाने की कड़ी जांच, कुछ महत्वपूर्ण क्षेत्रों में यातायात पाबंदी और शहर में कड़ी सुरक्षा समेत सख्त उपायों की मंगलवार को घोषणा की. पुलिस के अनुसार, यातायात जाम रोकने के लिए एमजी रोड, ब्रिगेड रोड, म्यूजियम रोड, रेस्ट हाउस रोड, रेसीडेंसी क्रॉस के आसपास 31 दिसंबर को रात आठ बजे से एक बजे तक वाहनों की आवाजाही पर पाबंदी लगायी गयी है.
इस दौरान केवल पुलिस वाहन और जरूरी सेवाओं के वाहनों को ही आने-जाने की अनुमति होगी. पुलिस के मुताबिक, भीड़ का प्रबंधन करने और अप्रिय घटना से बचने के लिए होटलों, क्लब, पब समेत शहर में नए साल की पार्टी की रात एक बजे तक ही इजाजत होगी. सभी होटलों, क्लब और पब से उनके यहां आने वाले ग्राहकों के नाम, पता, फोन नंबर और अन्य विवरणों का रिकार्ड रखने को भी कहा गया है.
एक परामर्श में पुलिस ने कहा कि नये साल पर ब्रिगेड रोड पर केवल पैदल यात्रियों को एमजी रोड चौराहे से ओपेरा चौराहे तक ही जाने की अनुमति होगी. उसका कहना है कि लोग ओपेरा चौराहे से एमजी रोड चौराहे की ओर नहीं जा सकते तथा जो लोग एम जी रोड पर जाना चाहते हैं, वे (शंकरनाग थियेटर चौराहे के पास) रेसीडेंसी रोड चौराहे से जा सकते हैं.
पुलिस के मुताबिक, (अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा जाने वाले फ्लाईओवर छोड़कर) सभी फ्लाईओवर पर वाहनों की आवाजाही 31 दिसंबर की रात 11 बजे से एक जनवरी को सुबह छह बजे तक निषिद्ध रहेगी ताकि किसी तरह का हादसा न हो.
लापरवाही से और शराब पीकर गाड़ी चलाने, रेस लगाने, बाइक स्टंट करने, लोगों के लिए असुविधा खड़ी करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. बेंगलुरु के पुलिस आयुक्त बी दयानंद ने पत्रकारों से कहा कि ये पाबंदियां इसलिए लगायी गयी हैं, ताकि दूसरे लोगों को नये साल के जश्न के कारण परेशानियां न हों.