ETV Bharat / bharat

प्रयागराज कुम्भ तक बन जाएगा एयरपोर्ट थाना, तैनात होंगे बहुभाषी पुलिस वाले - प्रयागराज एयरपोर्ट थाना

प्रयागराज में बन रहे एयरपोर्ट थाने में उन्हीं पुलिस वालों की तैनाती की जाएगी, जो कई भाषाओं का ज्ञान रखते होंगे. साथ ही विदेशी भाषा जानने वाले पुलिसकर्मियों को वरीयता दी जाएगी. जनवरी 2025 में प्रयागराज में कुम्भ मेले का आयोजन होगा, उससे पहले एयरपोर्ट थाना बन जाएगा.

प्रयागराज
प्रयागराज
author img

By

Published : Jul 20, 2023, 8:31 AM IST

प्रयागराज कुम्भ तक बन जाएगा एयरपोर्ट थाना

प्रयागराज: संगम नगरी में एयरपोर्ट थाना बनाया गया है. इस नए थाने में उन्हीं पुलिस वालों की तैनाती की गई है, जिन्हें हिंदी के अलावा दूसरी भाषाओं का भी ज्ञान है. इस थाने में हिंदी, अंग्रेजी के अलावा दक्षिण भारतीय भाषाओं के जानकार पुलिस वालों की तैनाती की जा रही है. यही नहीं इस थाने में विदेशी भाषाओं के जानकार पुलिस वालों को तैनाती में वरीयता दी जाएगी. पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा का कहना है कि एयरपोर्ट थाना स्थापित किया जा चुका है. फिलहाल, यह थाना एयरपोर्ट के सामने बने हुए पुलिस चौकी से चलेगा और जल्द ही नया थाना बनकर तैयार हो जाएगा.

संगम नगरी में एयरपोर्ट थाना बनने के बाद जिले में कुल 42 पुलिस थाने हो गए हैं. इसमें से 41 थाने पहले से चल रहे हैं और 42वां थाना एयरपोर्ट के रूप में बन गया है. फिलहाल, एयरपोर्ट थाने की कोई बिल्डिंग नहीं बनी है, इसलिए अभी एयरपोर्ट के सामने बनी रहीमाबाद पुलिस चौकी से एयरपोर्ट थाने का काम चलेगा. एयरपोर्ट के पास जमीन चिह्नित कर ली गई है, जहां पर थाने के निर्माण का काम शुरू कर दिया गया है. 1.5 हेक्टेयर से अधिक जमीन पर थाने का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है. नए बन रहे एयरपोर्ट थाने में कौशाम्बी जिले की रहिमाबाद और रावतपुर पुलिस चौकी को भी इसी थाना क्षेत्र में शामिल किया गया है. इसी के साथ धूमनगंज थाना क्षेत्र की पीपल गांव पुलिस चौकी का कुछ क्षेत्र भी इस थाने में शामिल कर दिया गया है. इस तरह से एयरपोर्ट थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक लाख 40 हजार से अधिक की आबादी आएगी.

बहुभाषी पुलिस वालों की होगी तैनाती

एयरपोर्ट थाने में तैनाती करने से पहले पुलिस वालों के भाषायी ज्ञान का पता लगाया गया है. अभी एयरपोर थाने में 6 दारोगा और एक इंस्पेक्टर सहित कुल 42 पुलिस वालों को तैनात कर दिया गया है. इस थाने में तैनाती के समय अभी इस बात का ध्यान रखा गया है कि जिन पुलिस वालों को हिंदी के अलावा अंग्रेजी भाषा का ज्ञान है, उन्हें ही इस थाने में तैनात किया जा रहा है. इसी के साथ एयरपोर्ट थाने में तैनाती के लिए उन पुलिस वालों का पता लगाया रहा है, जिनको हिंदी अंग्रेजी के अलावा दक्षिण भारतीय भाषाओं जैसे तमिल, तेलगु, कन्नड़, मलयालम, उड़िया, मराठी, बंगाली आदि भाषाओं समेत अन्य भारतीय भाषाओं का ज्ञान होगा उनकी पोस्टिंग की जाएगी.

विदेशी भाषाओं के जानकारों को मिलेगी वरीयता

संगम नगरी में बनाए गए 42वें थाने में तैनाती में उन पुलिस वालों को भी वरीयता दी जाएगी, जिन्हें भारतीय भाषाओं के अलावा किसी दूसरे देश की भाषा का ज्ञान होगा. एयरपोर्ट थाने में विदेशी भाषाओं के जानकार पुलिस वालों को तैनाती में वरीयता दी जाएगी. जनवरी 2025 में प्रयागराज में कुम्भ मेला का आयोजन होना है, उससे पहले एयरपोर्ट थाना बनकर तैयार होने की उम्मीद है. कुम्भ मेले में देश के साथ ही दुनिया भर के अलग-अलग देशों के श्रद्धालु संगम स्नान और दर्शन पूजन के साथ ही घूमने के लिए आएंगे. प्रयागराज के यमुना नगर डीसीपी संतोष मीणा को हिंदी, अंग्रेजी के साथ ही फ्रेंच और रशियन भाषा के अलावा अन्य भारतीय भाषाओं का भी ज्ञान है. आने वाले दिनों में ऐसे ही पुलिस वालों का इंटरव्यू लेकर अधिकारी एयरपोर्ट थाने में तैनाती करने की संस्तुति करेंगे.

यह भी पढ़ें: अब काशी की शोभा बढ़ाएंगे मॉन्यूमेंटल चरखे, खादी विभाग ने तैयार किया अनोखा प्लान

प्रयागराज कुम्भ तक बन जाएगा एयरपोर्ट थाना

प्रयागराज: संगम नगरी में एयरपोर्ट थाना बनाया गया है. इस नए थाने में उन्हीं पुलिस वालों की तैनाती की गई है, जिन्हें हिंदी के अलावा दूसरी भाषाओं का भी ज्ञान है. इस थाने में हिंदी, अंग्रेजी के अलावा दक्षिण भारतीय भाषाओं के जानकार पुलिस वालों की तैनाती की जा रही है. यही नहीं इस थाने में विदेशी भाषाओं के जानकार पुलिस वालों को तैनाती में वरीयता दी जाएगी. पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा का कहना है कि एयरपोर्ट थाना स्थापित किया जा चुका है. फिलहाल, यह थाना एयरपोर्ट के सामने बने हुए पुलिस चौकी से चलेगा और जल्द ही नया थाना बनकर तैयार हो जाएगा.

संगम नगरी में एयरपोर्ट थाना बनने के बाद जिले में कुल 42 पुलिस थाने हो गए हैं. इसमें से 41 थाने पहले से चल रहे हैं और 42वां थाना एयरपोर्ट के रूप में बन गया है. फिलहाल, एयरपोर्ट थाने की कोई बिल्डिंग नहीं बनी है, इसलिए अभी एयरपोर्ट के सामने बनी रहीमाबाद पुलिस चौकी से एयरपोर्ट थाने का काम चलेगा. एयरपोर्ट के पास जमीन चिह्नित कर ली गई है, जहां पर थाने के निर्माण का काम शुरू कर दिया गया है. 1.5 हेक्टेयर से अधिक जमीन पर थाने का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है. नए बन रहे एयरपोर्ट थाने में कौशाम्बी जिले की रहिमाबाद और रावतपुर पुलिस चौकी को भी इसी थाना क्षेत्र में शामिल किया गया है. इसी के साथ धूमनगंज थाना क्षेत्र की पीपल गांव पुलिस चौकी का कुछ क्षेत्र भी इस थाने में शामिल कर दिया गया है. इस तरह से एयरपोर्ट थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक लाख 40 हजार से अधिक की आबादी आएगी.

बहुभाषी पुलिस वालों की होगी तैनाती

एयरपोर्ट थाने में तैनाती करने से पहले पुलिस वालों के भाषायी ज्ञान का पता लगाया गया है. अभी एयरपोर थाने में 6 दारोगा और एक इंस्पेक्टर सहित कुल 42 पुलिस वालों को तैनात कर दिया गया है. इस थाने में तैनाती के समय अभी इस बात का ध्यान रखा गया है कि जिन पुलिस वालों को हिंदी के अलावा अंग्रेजी भाषा का ज्ञान है, उन्हें ही इस थाने में तैनात किया जा रहा है. इसी के साथ एयरपोर्ट थाने में तैनाती के लिए उन पुलिस वालों का पता लगाया रहा है, जिनको हिंदी अंग्रेजी के अलावा दक्षिण भारतीय भाषाओं जैसे तमिल, तेलगु, कन्नड़, मलयालम, उड़िया, मराठी, बंगाली आदि भाषाओं समेत अन्य भारतीय भाषाओं का ज्ञान होगा उनकी पोस्टिंग की जाएगी.

विदेशी भाषाओं के जानकारों को मिलेगी वरीयता

संगम नगरी में बनाए गए 42वें थाने में तैनाती में उन पुलिस वालों को भी वरीयता दी जाएगी, जिन्हें भारतीय भाषाओं के अलावा किसी दूसरे देश की भाषा का ज्ञान होगा. एयरपोर्ट थाने में विदेशी भाषाओं के जानकार पुलिस वालों को तैनाती में वरीयता दी जाएगी. जनवरी 2025 में प्रयागराज में कुम्भ मेला का आयोजन होना है, उससे पहले एयरपोर्ट थाना बनकर तैयार होने की उम्मीद है. कुम्भ मेले में देश के साथ ही दुनिया भर के अलग-अलग देशों के श्रद्धालु संगम स्नान और दर्शन पूजन के साथ ही घूमने के लिए आएंगे. प्रयागराज के यमुना नगर डीसीपी संतोष मीणा को हिंदी, अंग्रेजी के साथ ही फ्रेंच और रशियन भाषा के अलावा अन्य भारतीय भाषाओं का भी ज्ञान है. आने वाले दिनों में ऐसे ही पुलिस वालों का इंटरव्यू लेकर अधिकारी एयरपोर्ट थाने में तैनाती करने की संस्तुति करेंगे.

यह भी पढ़ें: अब काशी की शोभा बढ़ाएंगे मॉन्यूमेंटल चरखे, खादी विभाग ने तैयार किया अनोखा प्लान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.