ETV Bharat / bharat

NIA ने जिस आतंकी को दिल्ली से पकड़ा था, उसके साथी का प्रयागराज कनेक्शन आया सामने - प्रयागराज की खबरें

दिल्ली में एनआईए (NIA) ने जिस आतंकी इब्राहिम (Terrorist Ibrahim) को दबोचा है, पता चला है कि उसके दो साथियों में एक प्रयागराज (Prayagraj) में ठिकाना बनाकर रह रहा था. एनआईए इसकी जांच में जुटी हुई है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 4, 2023, 6:46 AM IST

प्रयागराजः दिल्ली में एनआईए (NIA) ने 3 लाख के इनामी आतंकी शाहनवाज आलम उर्फ अब्दुल्ला उर्फ मो इब्राहिम उर्फ प्रिंस (Terrorist Ibrahim) को गिरफ्तार करने के साथ ही उसके दो साथियों को भी पकड़ा है. पता चला है कि इनमें मोहम्मद रिजवान अशरफ ने प्रयागराज (Prayagraj) को भी अपना ठिकाना बना रखा था. एनआईए द्वारा पकड़े गए रिज़वान ने प्रयागराज शहर के पुराने मोहल्ले के मुस्लिम बाहुल्य इलाके में अपनी शरण स्थली बना रखी थी. हालांकि एनआईए ने उसको लखनऊ से गिरफ्तार किया है लेकिन उसके ठिकाने को तलाशने के लिए एनआईए की टीम ने प्रयागराज में भी पहुंचकर जांच पड़ताल की है. हालांकि स्थानीय पुलिस अधिकारी अभी इस मामले में कुछ भी बोलने से बच रहे हैं.

Etv bharat
जांच में जुटी एनआईए.
दो दिन पहले एनआईए की टीम ने दिल्ली, देहरादून, अलीगढ़, लखनऊ, मुरादाबाद और प्रयागराज में छापेमारी की थी. इसमें जांच एजेंसी को तीन लाख के इनामी आतंकी शाहनवाज़ आलम उर्फ अब्दुल्ला उर्फ मो इब्राहिम उर्फ प्रिंस यूपी और मोहम्मद रिज़वान अशरफ के साथ ही मोहम्मद अरशद वारसी को अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी करके गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए तीनों आरोपियों के तार पाकिस्तान की जांच एजेंसी आईएसआई और आतंकी संगठन आईएसआईएस से सीधे तौर पर जुड़े हुए हैं. ये सभी मिलकर अयोध्या के राम मंदिर के साथ ही देश भर में कई स्थानों पर आतंकी वारदातों को अंजाम देने की प्लानिंग को पूरा करने में जुटे हुए थे क्योंकि पकड़े गए आतंकियों के पास से विस्फोटक के साथ ही असलहे व अन्य वस्तुएं बरामद हुईं हैं.एनआईए द्वारा पकड़े गए तीनों आतंकियों की जांच पड़ताल में मो. रिज़वान अशरफ का प्रयागराज से संबंध भी सामने आया है. इसकी जांच के लिए एनआईए के अफसरों की एक टीम ने प्रयागराज में भी जांच पड़ताल की है. लखनऊ से पकड़े गए आतंकी रिज़वान के बारे में जांच एजेंसी को पता चल गया था कि उसका प्रयागराज से भी सम्बंध रहा है. इसके बाद एजेंसी की एक टीम ने उसके ठिकाने पर जांच पड़ताल की है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक रिज़वान अशरफ का जन्म सऊदी अरब में उस वक्त हुआ था जब उसके पिता वहां शिपिंग कंपनी में नौकरी करने गए थे. बाद में देश वापस आने के बाद उसने आजमगढ़ में अंग्रेजी मीडियम स्कूल में शिक्षा हासिल की थी.उसने अरबी विषय के साथ बारहवीं की परीक्षा पास की.इसी के साथ 2017 में उसने गाजियाबाद से बीटेक कोर्स को पूरा किया और इंजीनियर की नौकरी करने की जगह पर मदरसे में बच्चों को पढ़ाने लगा.इसी दौरान उसने शादी की और प्रयागराज में मुस्लिम बाहुल्य इलाके में रहने लगा.जहां पर एनआईए ने छापेमारी करके उसके ठिकाने की तलाशी ली है. वहीं, यह भी जानकारी मिली है कि इस शातिर ने प्रयागराज की रहने वाली ही किसी लड़की से शादी की है.बहरहाल मो रिज़वान अशरफ की पत्नी कौन है उसने किस घर में ठिकाना बना रखा था इस बारे में पुलिस की तरफ से कोई जानकारी नहीं दी गयी है. सूत्र बताते हैं कि प्रयागराज में ठिकाना बनाने वाले इस रिज़वान के बारे में पुलिस की तरफ से जांच पड़ताल शरू कर दी है क्योंकि पिछले 15 अप्रैल को मारे गए माफिया बंधु अतीक अहमद और अशरफ का भी पाकिस्तान कनेक्शन सामने आया था. उनके द्वारा पाकिस्तानी असलहों की खरीद फरोख्त की जानकारी पुलिस को भी दी गयी थी. यही नहीं इसके साथ ही 2021 में प्रयागराज करेली इलाके से जीशान नाम के आतंकी को भी जांच एजेंसी गिरफ्तार करके ले गयी थी. इसके पास से भी आईईडी व अन्य सामान बरामद हुए थे.

ये भी पढ़ेंः दिल्ली में गिरफ्तार आईएसआईएस के तीन आतंकियों में दो झारखंड के रहने वाले, सुरक्षा और खुफिया एजेंसियां अलर्ट

ये भी पढ़ेंः Arshad Warsi MMU Connection: ISIS से जुड़ा अरशद वारसी भी AMU का रहा है छात्र, ऐसे करता था साथियों से संपर्क

ये भी पढे़ंः NIA Raid : तेलंगाना-आंध्र प्रदेश में एनआईए ने 60 ठिकानों पर की रेड, हथियार और संदिग्ध सामान बरामद

प्रयागराजः दिल्ली में एनआईए (NIA) ने 3 लाख के इनामी आतंकी शाहनवाज आलम उर्फ अब्दुल्ला उर्फ मो इब्राहिम उर्फ प्रिंस (Terrorist Ibrahim) को गिरफ्तार करने के साथ ही उसके दो साथियों को भी पकड़ा है. पता चला है कि इनमें मोहम्मद रिजवान अशरफ ने प्रयागराज (Prayagraj) को भी अपना ठिकाना बना रखा था. एनआईए द्वारा पकड़े गए रिज़वान ने प्रयागराज शहर के पुराने मोहल्ले के मुस्लिम बाहुल्य इलाके में अपनी शरण स्थली बना रखी थी. हालांकि एनआईए ने उसको लखनऊ से गिरफ्तार किया है लेकिन उसके ठिकाने को तलाशने के लिए एनआईए की टीम ने प्रयागराज में भी पहुंचकर जांच पड़ताल की है. हालांकि स्थानीय पुलिस अधिकारी अभी इस मामले में कुछ भी बोलने से बच रहे हैं.

Etv bharat
जांच में जुटी एनआईए.
दो दिन पहले एनआईए की टीम ने दिल्ली, देहरादून, अलीगढ़, लखनऊ, मुरादाबाद और प्रयागराज में छापेमारी की थी. इसमें जांच एजेंसी को तीन लाख के इनामी आतंकी शाहनवाज़ आलम उर्फ अब्दुल्ला उर्फ मो इब्राहिम उर्फ प्रिंस यूपी और मोहम्मद रिज़वान अशरफ के साथ ही मोहम्मद अरशद वारसी को अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी करके गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए तीनों आरोपियों के तार पाकिस्तान की जांच एजेंसी आईएसआई और आतंकी संगठन आईएसआईएस से सीधे तौर पर जुड़े हुए हैं. ये सभी मिलकर अयोध्या के राम मंदिर के साथ ही देश भर में कई स्थानों पर आतंकी वारदातों को अंजाम देने की प्लानिंग को पूरा करने में जुटे हुए थे क्योंकि पकड़े गए आतंकियों के पास से विस्फोटक के साथ ही असलहे व अन्य वस्तुएं बरामद हुईं हैं.एनआईए द्वारा पकड़े गए तीनों आतंकियों की जांच पड़ताल में मो. रिज़वान अशरफ का प्रयागराज से संबंध भी सामने आया है. इसकी जांच के लिए एनआईए के अफसरों की एक टीम ने प्रयागराज में भी जांच पड़ताल की है. लखनऊ से पकड़े गए आतंकी रिज़वान के बारे में जांच एजेंसी को पता चल गया था कि उसका प्रयागराज से भी सम्बंध रहा है. इसके बाद एजेंसी की एक टीम ने उसके ठिकाने पर जांच पड़ताल की है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक रिज़वान अशरफ का जन्म सऊदी अरब में उस वक्त हुआ था जब उसके पिता वहां शिपिंग कंपनी में नौकरी करने गए थे. बाद में देश वापस आने के बाद उसने आजमगढ़ में अंग्रेजी मीडियम स्कूल में शिक्षा हासिल की थी.उसने अरबी विषय के साथ बारहवीं की परीक्षा पास की.इसी के साथ 2017 में उसने गाजियाबाद से बीटेक कोर्स को पूरा किया और इंजीनियर की नौकरी करने की जगह पर मदरसे में बच्चों को पढ़ाने लगा.इसी दौरान उसने शादी की और प्रयागराज में मुस्लिम बाहुल्य इलाके में रहने लगा.जहां पर एनआईए ने छापेमारी करके उसके ठिकाने की तलाशी ली है. वहीं, यह भी जानकारी मिली है कि इस शातिर ने प्रयागराज की रहने वाली ही किसी लड़की से शादी की है.बहरहाल मो रिज़वान अशरफ की पत्नी कौन है उसने किस घर में ठिकाना बना रखा था इस बारे में पुलिस की तरफ से कोई जानकारी नहीं दी गयी है. सूत्र बताते हैं कि प्रयागराज में ठिकाना बनाने वाले इस रिज़वान के बारे में पुलिस की तरफ से जांच पड़ताल शरू कर दी है क्योंकि पिछले 15 अप्रैल को मारे गए माफिया बंधु अतीक अहमद और अशरफ का भी पाकिस्तान कनेक्शन सामने आया था. उनके द्वारा पाकिस्तानी असलहों की खरीद फरोख्त की जानकारी पुलिस को भी दी गयी थी. यही नहीं इसके साथ ही 2021 में प्रयागराज करेली इलाके से जीशान नाम के आतंकी को भी जांच एजेंसी गिरफ्तार करके ले गयी थी. इसके पास से भी आईईडी व अन्य सामान बरामद हुए थे.

ये भी पढ़ेंः दिल्ली में गिरफ्तार आईएसआईएस के तीन आतंकियों में दो झारखंड के रहने वाले, सुरक्षा और खुफिया एजेंसियां अलर्ट

ये भी पढ़ेंः Arshad Warsi MMU Connection: ISIS से जुड़ा अरशद वारसी भी AMU का रहा है छात्र, ऐसे करता था साथियों से संपर्क

ये भी पढे़ंः NIA Raid : तेलंगाना-आंध्र प्रदेश में एनआईए ने 60 ठिकानों पर की रेड, हथियार और संदिग्ध सामान बरामद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.