हाथरस: अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद व राष्ट्रीय बजरंग दल के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर प्रवीण तोगड़िया ने हाथरस में कहाकि भारत में मुसलमान डबल सुरक्षित है और असुरक्षित हिंदू है. हिंदुओं की चिंता करने वाला अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद व राष्ट्रीय बजरंग दल के अलावा कोई नहीं है इस देश में. उन्होंने कहा कि मुसलमानों की वकालत करने वाले वकीलों की सेंचुरी लग चुकी है. डॉक्टर तोगड़िया हाथरस में कार्यकर्ताओं से संवाद करने आए हुए थे.
उन्होंने कहा कि क्या आज से पहले श्रद्धा की तरह किसी लड़की के 35 टुकड़े हुए थे. कश्मीर में हिंदुओं की टारगेट किलिंग हो रही है. अगर देश में मुस्लिम असुरक्षित हैं तो हिन्दू भी असुरक्षित है. भारत में अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद के अलावा हिंदुओं की सुनने वाला कोई भी नहीं है जबकि मुसलमानों की हिमायत करने वाले वकीलों की सेंचुरी लग चुकी है.
राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर उन्होंने कहा कि पदयात्रा करने से व्यक्ति का स्वास्थ्य सुधरता है. इससे उसके दल का स्वास्थ्य भी सुधरता है. मैं कहूंगा कि स्वास्थ्य सुधारने के लिए सभी दलों के सभी नेता पदयात्रा शुरू करें. कोई एक दिन की पदयात्रा करे तो कोई एक सप्ताह की पदयात्रा करे.
जब उनसे पूछा गया कि आपको फायरब्रांड नेता कहा जाता है तो उन्होंने कार्यकर्ताओं से नारे लगाने के लिए कहा. इसके बाद वह बोले कि आपको फायरब्रांड आवाज सुनाई दी कि नहीं. उन्होंने कहा कि हम जगह-जगह सभा करेंगे, वहां भी आवाज सुनाई देगी. आगे डॉ.तोगड़िया ने कहा कि जो हिंदू मुगलों की तलवार के सामने झुके नहीं और हिंदू बन रहे हम उनके वशंज हैं. ऐसी सभी हिंदुओं की सेवा करना, सुरक्षा करना और उनका सम्मान बढ़ाना हमारा काम है. उनकी आवाज उठाना यह हमारा काम है.
उन्होंने कहा कि हमारी योजना है कि पांच करोड़ से ज्यादा हिंदू परिवारों को घरों में जाकर मिलेंगे. उनकी कुशलता पूछेंगे, उनकी मदद करेंगे. उन्होंने कहा कि गरीबों को अनाज, गरीबों को मुफ्त डॉक्टर और जरूरत पड़े तो वकील मुहैया कराए जाएंगे. 25 करोड़ हिंदू घरों में जाकर सेवा ,सुरक्षा, स्वास्थ्य और बच्चों को संस्कार देने का अभियान चलाया जाएगा.
ये भी पढ़ेंः PM Modi in Varanasi : गंगा विलास क्रूज को दिखायी हरी झंडी, टेंट सिटी का उद्घाटन