ETV Bharat / bharat

बोले प्रशांत किशोर- 12 नवंबर को पार्टी बनाने का लिया जाएगा फैसला

चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर (Election Strategist Prashant Kishor) ने कहा है कि 12 नवंबर को होने वाले अधिवेशन में तय होगा कि पार्टी बननी चाहिए या नहीं. अगर पार्टी बने तो इसकी रूप रेखा क्या होगी. आगे पढ़ें पूरी खबर

Prashant Kishor Etv Bharat
Prashant Kishor Etv Bharat
author img

By

Published : Nov 2, 2022, 11:03 PM IST

पश्चिम चंपारण : जन सुराज पदयात्रा के 32वें दिन प्रशांत किशोर जन सुराज अभियान (Prashant Kishor Jan Suraj) के लौरिया प्रखंड समिति के सदस्यों के साथ बैठक की. इस बैठक में प्रशांत किशोर ने बताया कि 12 नवंबर को जन सुराज अभियान के पश्चिम चंपारण जिले का अधिवेशन बेतिया में होगा. वहां जिले के सभी लोग जो जन सुराज अभियान से जुड़े हैं, उपस्थित रहेंगे और लोकतांत्रिक तरीके से वोटिंग के माध्यम से तय करेंगे की दल बनना चाहिए अथवा नहीं.

ये भी पढ़ें - नीतीश कुमार BJP और RJD के बीच पेंडुलम की तरह लटके हुए हैं : प्रशांत किशोर

प्रशांत किशोर ने कहा कि पश्चिम चंपारण जिले के सभी बड़ी समस्यायों पर भी मंथन कर उसकी प्राथमिकताएं और समाधान पर निर्णय होगा. प्रशांत किशोर ने लोगों को बताया कि पदयात्रा के दौरान जिन गांवों और पंचायतों से वो गुजर रहे हैं, वहां की समस्यायों का संकलन भी करते जा रहे हैं.

"अगर दल बनता है तब उसके संविधान में क्या-क्या होना चाहिए, इसका सुझाव लोग दे रहे हैं. लोगों ने सुझाव दिया है कि अगर दल बनता है तो 10 प्रतिशत टिकट पंचायती राज व्यवस्था से जुड़े लोगों को दिए जाएं. एक और सुझाव है कि यह संविधान में लिख दिया जाए की दल में किसी को 2 टर्म से ज्यादा मौका नहीं मिले, ताकि नए लोगों को अवसर मिलता रहे. इसी तरह के कुछ और सुझाव आए हैं.''- प्रशांत किशोर, संयोजक, जन सुराज

'अगर पार्टी बनती है तो लोगों के सुझावों को ध्यान में रखा जाएगा' : प्रशांत किशोर ने आगे कहा कि, एक सुझाव ये है कि 'Right to Recall' का भी प्रावधान हो. अगर कोई प्रतिनिधि जीत कर जाने के बाद ठीक से काम नहीं कर रहा है और जनमत उसके विरोध में है तो 25 प्रतिशत जनता से लिखवा कर पार्टी उन्हें मजबूर कर सके की वो अपना इस्तीफा दें। ऐसे अलग अलग सुझाव लोग दे रहे हैं। मगर अभी चिंता करने की ज़रूरत नहीं है यह सब तब जनमत के माध्यम से तय होगा जब पार्टी बनाने का फैसला होगा और राज्य स्तर के सम्मेलन में इन बातों को सब के बीच रखा जाएगा.

आज पदयात्रा के दौरान प्रशांत किशोर ने 6 पंचायतों के 10 गांवों का भ्रमण किया. इस दौरान पदयात्रा 17 किमी चलकर लौरिया से योगापट्टी गई. पदयात्रा कटैया पंचायत से निकल कर दोनवार, सिसवा भूमिहार, सिसवा बैरागी, पिपरहिया होते हुए योगापट्टी प्रखंड के सेमरी गांव स्थित पदयात्रा शिविर पहुंचे जहां पदयात्रियों ने रात्रि भोज और विश्राम किया. जगह-जगह पर लोगों ने जन सुराज पदयात्रा का स्वागत किया और प्रशांत किशोर के साथ जन सुराज के विचारों पर चर्चा की.

पश्चिम चंपारण : जन सुराज पदयात्रा के 32वें दिन प्रशांत किशोर जन सुराज अभियान (Prashant Kishor Jan Suraj) के लौरिया प्रखंड समिति के सदस्यों के साथ बैठक की. इस बैठक में प्रशांत किशोर ने बताया कि 12 नवंबर को जन सुराज अभियान के पश्चिम चंपारण जिले का अधिवेशन बेतिया में होगा. वहां जिले के सभी लोग जो जन सुराज अभियान से जुड़े हैं, उपस्थित रहेंगे और लोकतांत्रिक तरीके से वोटिंग के माध्यम से तय करेंगे की दल बनना चाहिए अथवा नहीं.

ये भी पढ़ें - नीतीश कुमार BJP और RJD के बीच पेंडुलम की तरह लटके हुए हैं : प्रशांत किशोर

प्रशांत किशोर ने कहा कि पश्चिम चंपारण जिले के सभी बड़ी समस्यायों पर भी मंथन कर उसकी प्राथमिकताएं और समाधान पर निर्णय होगा. प्रशांत किशोर ने लोगों को बताया कि पदयात्रा के दौरान जिन गांवों और पंचायतों से वो गुजर रहे हैं, वहां की समस्यायों का संकलन भी करते जा रहे हैं.

"अगर दल बनता है तब उसके संविधान में क्या-क्या होना चाहिए, इसका सुझाव लोग दे रहे हैं. लोगों ने सुझाव दिया है कि अगर दल बनता है तो 10 प्रतिशत टिकट पंचायती राज व्यवस्था से जुड़े लोगों को दिए जाएं. एक और सुझाव है कि यह संविधान में लिख दिया जाए की दल में किसी को 2 टर्म से ज्यादा मौका नहीं मिले, ताकि नए लोगों को अवसर मिलता रहे. इसी तरह के कुछ और सुझाव आए हैं.''- प्रशांत किशोर, संयोजक, जन सुराज

'अगर पार्टी बनती है तो लोगों के सुझावों को ध्यान में रखा जाएगा' : प्रशांत किशोर ने आगे कहा कि, एक सुझाव ये है कि 'Right to Recall' का भी प्रावधान हो. अगर कोई प्रतिनिधि जीत कर जाने के बाद ठीक से काम नहीं कर रहा है और जनमत उसके विरोध में है तो 25 प्रतिशत जनता से लिखवा कर पार्टी उन्हें मजबूर कर सके की वो अपना इस्तीफा दें। ऐसे अलग अलग सुझाव लोग दे रहे हैं। मगर अभी चिंता करने की ज़रूरत नहीं है यह सब तब जनमत के माध्यम से तय होगा जब पार्टी बनाने का फैसला होगा और राज्य स्तर के सम्मेलन में इन बातों को सब के बीच रखा जाएगा.

आज पदयात्रा के दौरान प्रशांत किशोर ने 6 पंचायतों के 10 गांवों का भ्रमण किया. इस दौरान पदयात्रा 17 किमी चलकर लौरिया से योगापट्टी गई. पदयात्रा कटैया पंचायत से निकल कर दोनवार, सिसवा भूमिहार, सिसवा बैरागी, पिपरहिया होते हुए योगापट्टी प्रखंड के सेमरी गांव स्थित पदयात्रा शिविर पहुंचे जहां पदयात्रियों ने रात्रि भोज और विश्राम किया. जगह-जगह पर लोगों ने जन सुराज पदयात्रा का स्वागत किया और प्रशांत किशोर के साथ जन सुराज के विचारों पर चर्चा की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.