ETV Bharat / bharat

मुफ्त टीकाकरण की बजाय वैक्सीन बेचकर मुनाफा कमा रही पंजाब सरकार- जावड़ेकर

पंजाब कांग्रेस में मचे सियासी घमासान को लेकर पार्टी और पंजाब सरकार विरोधियों के निशाने पर आ गई है. केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कोरोना संक्रमण के दौर में टेस्टिंग से लेकर वैक्सीनेशन तक के मैनेटमेंट को लेकर पंजाब सरकार पर निशाना साधा है और राहुल गांधी पर भी हमला बोला है.

author img

By

Published : Jun 4, 2021, 2:00 PM IST

प्रकाश जावड़ेकर, केंद्रीय मंत्री
प्रकाश जावड़ेकर, केंद्रीय मंत्री

नई दिल्ली: पंजाब कांग्रेस (Punjab Congress) में घमासान मचा हुआ है. पार्टी और सरकार की अंदरूनी कलह दिल्ली तक पहुंच गई है. जहां पार्टी के आला नेताओं के बीच मुलाकात और मंथन का दौर लगातार जारी है. पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (Capt. Amrinder Singh) से लेकर प्रदेश सरकार के कई मंत्री और नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot singh Sidhu) से लेकर कई विधायक और नेता दिल्ली में डेरा डाले बैठे हैं. पार्टी की इस कलह ने एक बार फिर बीजेपी को निशाना साधने का मौका दे दिया है. केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने पंजाब कांग्रेस मे चल रही अंदरूनी कलह को लेकर राहुल गांधी (Rahul Gandhi) समेत पूरी पार्टी और पंजाब सरकार को निशाने पर लिया है.

प्रकाश जावड़ेकर, केंद्रीय मंत्री

4 दिन से दिल्ली में है पंजाब सरकार

प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि पंजाब कांग्रेस के नेता पिछले 6 महीने से आपस में लड़ रहे हैं और पिछले तीन चार दिन से पंजाब सरकार और पूरी पार्टी दिल्ली में हैं. ऐसे में पंजाब को कौन देखेगा. अपनी अंदरूनी राजनीति के लिए पंजाब की जनता की अनदेखी का पाप किया जा रहा है. जावड़ेकर ने राहुल गांधी को नसीहत दी है कि दूसरों को भाषण देने की बजाय अपने राज्य में ठीक से काम करवाएं.

कोरोना काल में पंजाब सरकार फेल

जावड़ेकर ने कहा कि पूरी पंजाब सरकार दिल्ली में बैठी है वो भी तब जब पूरा पंजाब कोरोना से प्रभावित है. वहां ना तो वैक्सीन का मैनेजमेंट ठीक से हो रहा है, ना टेस्टिंग और ना ही बाकी चीजों पर राज्य सरकार का ध्यान है. पंजाब में विचित्र राजनीति हो रही है. जनता को छोड़कर पूरी सरकार और कांग्रेस के नेता दिल्ली में डेरा जमाए बैठे हैं.

वैक्सीन बेचकर मुनाफा कमाने का आरोप

प्रकाश जावड़ेकर ने पंजाब सरकार पर वैक्सीन बेचकर मुनाफा कमाने का भी आरोप लगाया है. जावड़ेकर के मुताबिक पंजाब सरकार को कोवैक्सीन की 1.40 लाख से ज्यादा डोज़ पंजाब को दी गई. ये डोज 400 रुपये के हिसाब से पंजाब सरकार को दी गई थी लेकिन सरकार ने 20 निजी अस्पतालों को 1000 रुपये की दर से इन्हें बेच दिया. जबकि जनता को ये 1500 रुपये के हिसाब से मिलीं. जावड़ेकर ने कहा कि ये कैसी जनता की सरकार है जो कोरोना संक्रमण के इस दौर में वैक्सीनेशन में भी पंजाब सरकार मुनाफा कमाना चाहती है. जबकि भारत सरकार ने अब तक सभी राज्यों को कुल 22 करोड़ से अधिक वैक्सीन मुफ्त में उपलब्ध करवाई हैं. पंजाब सरकार अपने मैनेजमेंट पर ध्यान दे ताकि जनता को राहत मिले और आज लोगों की अपनी सरकार से यही मांग और अपेक्षा है.

कांग्रेस शासित राज्यों की तरफ ध्यान दें राहुल गांधी

कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी केंद्र सरकार से लेकर बीजेपी शासित राज्यों को लेकर निशाना साधते रहे हैं. कभी वैक्सीनेशन पॉलिसी तो कभी टेस्टिंग को लेकर वो केंद्र सरकार पर हमलावर रहे हैं. पंजाब कांग्रेस में मचे घमासान को लेकर प्रकाश जावड़ेकर ने राहुल गांधी को नसीहत दी है कि वो दूसरों को लेक्चर देने की बजाय कांग्रेस शासित राज्यों पर ध्यान दें और पंजाब जैसे राज्य में ठीक से काम करवाएं.

ये भी पढ़ें: पीएम मोदी ने मिल्खा सिंह से की बात, स्वास्थ्य के बारे में ली जानकारी

नई दिल्ली: पंजाब कांग्रेस (Punjab Congress) में घमासान मचा हुआ है. पार्टी और सरकार की अंदरूनी कलह दिल्ली तक पहुंच गई है. जहां पार्टी के आला नेताओं के बीच मुलाकात और मंथन का दौर लगातार जारी है. पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (Capt. Amrinder Singh) से लेकर प्रदेश सरकार के कई मंत्री और नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot singh Sidhu) से लेकर कई विधायक और नेता दिल्ली में डेरा डाले बैठे हैं. पार्टी की इस कलह ने एक बार फिर बीजेपी को निशाना साधने का मौका दे दिया है. केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने पंजाब कांग्रेस मे चल रही अंदरूनी कलह को लेकर राहुल गांधी (Rahul Gandhi) समेत पूरी पार्टी और पंजाब सरकार को निशाने पर लिया है.

प्रकाश जावड़ेकर, केंद्रीय मंत्री

4 दिन से दिल्ली में है पंजाब सरकार

प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि पंजाब कांग्रेस के नेता पिछले 6 महीने से आपस में लड़ रहे हैं और पिछले तीन चार दिन से पंजाब सरकार और पूरी पार्टी दिल्ली में हैं. ऐसे में पंजाब को कौन देखेगा. अपनी अंदरूनी राजनीति के लिए पंजाब की जनता की अनदेखी का पाप किया जा रहा है. जावड़ेकर ने राहुल गांधी को नसीहत दी है कि दूसरों को भाषण देने की बजाय अपने राज्य में ठीक से काम करवाएं.

कोरोना काल में पंजाब सरकार फेल

जावड़ेकर ने कहा कि पूरी पंजाब सरकार दिल्ली में बैठी है वो भी तब जब पूरा पंजाब कोरोना से प्रभावित है. वहां ना तो वैक्सीन का मैनेजमेंट ठीक से हो रहा है, ना टेस्टिंग और ना ही बाकी चीजों पर राज्य सरकार का ध्यान है. पंजाब में विचित्र राजनीति हो रही है. जनता को छोड़कर पूरी सरकार और कांग्रेस के नेता दिल्ली में डेरा जमाए बैठे हैं.

वैक्सीन बेचकर मुनाफा कमाने का आरोप

प्रकाश जावड़ेकर ने पंजाब सरकार पर वैक्सीन बेचकर मुनाफा कमाने का भी आरोप लगाया है. जावड़ेकर के मुताबिक पंजाब सरकार को कोवैक्सीन की 1.40 लाख से ज्यादा डोज़ पंजाब को दी गई. ये डोज 400 रुपये के हिसाब से पंजाब सरकार को दी गई थी लेकिन सरकार ने 20 निजी अस्पतालों को 1000 रुपये की दर से इन्हें बेच दिया. जबकि जनता को ये 1500 रुपये के हिसाब से मिलीं. जावड़ेकर ने कहा कि ये कैसी जनता की सरकार है जो कोरोना संक्रमण के इस दौर में वैक्सीनेशन में भी पंजाब सरकार मुनाफा कमाना चाहती है. जबकि भारत सरकार ने अब तक सभी राज्यों को कुल 22 करोड़ से अधिक वैक्सीन मुफ्त में उपलब्ध करवाई हैं. पंजाब सरकार अपने मैनेजमेंट पर ध्यान दे ताकि जनता को राहत मिले और आज लोगों की अपनी सरकार से यही मांग और अपेक्षा है.

कांग्रेस शासित राज्यों की तरफ ध्यान दें राहुल गांधी

कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी केंद्र सरकार से लेकर बीजेपी शासित राज्यों को लेकर निशाना साधते रहे हैं. कभी वैक्सीनेशन पॉलिसी तो कभी टेस्टिंग को लेकर वो केंद्र सरकार पर हमलावर रहे हैं. पंजाब कांग्रेस में मचे घमासान को लेकर प्रकाश जावड़ेकर ने राहुल गांधी को नसीहत दी है कि वो दूसरों को लेक्चर देने की बजाय कांग्रेस शासित राज्यों पर ध्यान दें और पंजाब जैसे राज्य में ठीक से काम करवाएं.

ये भी पढ़ें: पीएम मोदी ने मिल्खा सिंह से की बात, स्वास्थ्य के बारे में ली जानकारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.