हैदराबाद : प्रजा सोशलिस्ट पार्टी के अध्यक्ष केए पॉल पर टीआरएस के एक नेता ने हमला कर दिया. पॉल जब किसानों से मिलने जा रहे थे, तभी उसे एक स्थानीय नेता ने थप्पड़ जड़ दिया. उसके बाद पॉल के समर्थकों ने खूब हंगामा किया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
घटना के समय पुलिस भी उपस्थित थी. पीएसपी के अध्यक्ष केए पॉल श्रीसिला जिले के राजन्ना गांव में किसानों से मिलने जा रहे थे. बारिश नहीं होने की वजह से किसानों की स्थिति खराब है, इसलिए पॉल वहां पर उनसे बातचीत करना चाहते थे. घटना सिद्दीपेट के जक्कापुर गांव की है. पुलिस ने पॉल को जाने की इजाजत नहीं दी. पुलिस का कहना है कि पॉल के पास वहां जाने की अनुमति नहीं थी. इसको लेकर पुलिस और पॉल के बीच बहस चल रही थी. तभी पीछे से टीआरएस का एक नेता आया, और उसने पॉल पर थप्पड़ चला दिया.
इसके बाद आसपास खड़े लोगों ने पॉल को अलग कर लिया. थप्पड़ चलाने वाले नेता को पकड़ लिया गया. पुलिस ने पॉल को उनके वाहन में पहुंचा दिया. पॉल ने पुलिस की भूमिका पर भी सवाल उठाए हैं. पॉल ने कहा कि ऐसा लगता है कि पुलिस टीआरएस के कार्यकर्ता की तरह काम कर रही है. उन्होंने कहा कि क्या आप सरकार से सैलरी लेते हैं, या टीआरएस पार्टी से.