ETV Bharat / bharat

केन्द्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल पत्नी की चप्पल में लगा कीचड़ समर्थकों ने किया साफ, वीडियो वायरल - चप्पल में लगा कीचड़

दमोह में पौधारोपण कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल (Central Minister Prahlad Patel) की पत्नी (Pushplata Patel) की चप्पल में कीचड़ लग गया तो समर्थकों ने उसे अपने हाथ से साफ किया. प्रहलाद पटेल अपनी पत्नी के साथ यहां पौधरोपण करने पहुंचे थे.

केन्द्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल पत्नी की चप्पल में लगा कीचड़ समर्थकों ने किया साफ
केन्द्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल पत्नी की चप्पल में लगा कीचड़ समर्थकों ने किया साफ
author img

By

Published : Sep 17, 2021, 10:29 PM IST

भोपाल : केन्द्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल (Central Minister Prahlad Patel) की पत्नी की चप्पल में कीचड़ (Slippers In Mud) लगने और फिर उसे समर्थकों द्वारा साफ करने का एक वीडियो (Video) चर्चित हो रहा है. पटेल यहां एक पौधारोपण कार्यक्रम में पहुंचे थे. वहीं पर ये घटनाक्रम हुआ. वहां मौजूद उनके ही किसी समर्थक ने ये वीडियो बना लिया.

मंत्री की पत्नी की चप्पल में लगा कीचड़, साफ करने वालों में होड़

वैसे तो चापलूसी का हर फील्ड में अपना महत्व है. वैसे ही राजनीति में भी ऐसे समर्थक या कहें भक्त अक्सर दिख जाते हैं. ऐसे कई उदाहरण हैं, जिनमें जूते-चप्पल उठाने के बदले लोगों को काफी कुछ मिला है. एक बार फिर कुछ ऐसा ही दिखा मध्यप्रदेश(Madhya Pradesh) की धरती पर. नर्मदा के तटों पर कीचड़ साफ करके लोकप्रिय हुए मंत्री प्रह्लाद पटेल की पत्नी (Central Minister Prahlad Patel's Wife) की चप्पल में थोड़ा सा कीचड़ क्या लगा, उनके समर्थकों में चप्पल का कीचड़ साफ करने की होड़ सी लग गई.

केन्द्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल पत्नी की चप्पल में लगा कीचड़ समर्थकों ने किया साफ

चप्पल में कीचड़ लगा तो समर्थकों ने कुएं से पानी निकालकर साफ किया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi Birthday) के 71वें जन्मदिवस को 'समर्पण सेवा दिवस' के रूप में मनाया जा रहा है. दमोह (Damoh) के बेलाताल तालाब में सुबह पौधरोपण कार्यक्रम था. केंद्रीय जल शक्ति एवं खाद्य प्रसंस्करण उद्योग राज्य मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल (Central Minister Prahlad Patel) अपनी पत्नी पुष्पलता सिंह (Pushplata Singh)के साथ शामिल हुए. उनकी पत्नी ने भी पौधारोपण किया. इस दौरान उनकी चप्पलों में कीचड़ (Mud In Slippers) लग गया. केंद्रीय मंत्री के समर्थकों ने जैसे ही कीचड़ देखा तो चप्पलों को पैरों से निकालकर अपने हाथ में ले लिया.

पढ़ें - इंदौर में बनी PM नरेंद्र मोदी की विश्व की सबसे बड़ी 3D रंगोली

इसके बाद पास के ही कुएं से पानी निकाला. चप्पलों पर पानी डालकर उसे हाथ से साफ किया. किसी समर्थक ने इसका वीडियो बना लिया. अब ये वीडियो सबके सामने आया है.

भोपाल : केन्द्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल (Central Minister Prahlad Patel) की पत्नी की चप्पल में कीचड़ (Slippers In Mud) लगने और फिर उसे समर्थकों द्वारा साफ करने का एक वीडियो (Video) चर्चित हो रहा है. पटेल यहां एक पौधारोपण कार्यक्रम में पहुंचे थे. वहीं पर ये घटनाक्रम हुआ. वहां मौजूद उनके ही किसी समर्थक ने ये वीडियो बना लिया.

मंत्री की पत्नी की चप्पल में लगा कीचड़, साफ करने वालों में होड़

वैसे तो चापलूसी का हर फील्ड में अपना महत्व है. वैसे ही राजनीति में भी ऐसे समर्थक या कहें भक्त अक्सर दिख जाते हैं. ऐसे कई उदाहरण हैं, जिनमें जूते-चप्पल उठाने के बदले लोगों को काफी कुछ मिला है. एक बार फिर कुछ ऐसा ही दिखा मध्यप्रदेश(Madhya Pradesh) की धरती पर. नर्मदा के तटों पर कीचड़ साफ करके लोकप्रिय हुए मंत्री प्रह्लाद पटेल की पत्नी (Central Minister Prahlad Patel's Wife) की चप्पल में थोड़ा सा कीचड़ क्या लगा, उनके समर्थकों में चप्पल का कीचड़ साफ करने की होड़ सी लग गई.

केन्द्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल पत्नी की चप्पल में लगा कीचड़ समर्थकों ने किया साफ

चप्पल में कीचड़ लगा तो समर्थकों ने कुएं से पानी निकालकर साफ किया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi Birthday) के 71वें जन्मदिवस को 'समर्पण सेवा दिवस' के रूप में मनाया जा रहा है. दमोह (Damoh) के बेलाताल तालाब में सुबह पौधरोपण कार्यक्रम था. केंद्रीय जल शक्ति एवं खाद्य प्रसंस्करण उद्योग राज्य मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल (Central Minister Prahlad Patel) अपनी पत्नी पुष्पलता सिंह (Pushplata Singh)के साथ शामिल हुए. उनकी पत्नी ने भी पौधारोपण किया. इस दौरान उनकी चप्पलों में कीचड़ (Mud In Slippers) लग गया. केंद्रीय मंत्री के समर्थकों ने जैसे ही कीचड़ देखा तो चप्पलों को पैरों से निकालकर अपने हाथ में ले लिया.

पढ़ें - इंदौर में बनी PM नरेंद्र मोदी की विश्व की सबसे बड़ी 3D रंगोली

इसके बाद पास के ही कुएं से पानी निकाला. चप्पलों पर पानी डालकर उसे हाथ से साफ किया. किसी समर्थक ने इसका वीडियो बना लिया. अब ये वीडियो सबके सामने आया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.