ETV Bharat / bharat

नेपाल सीमा पर लगे भगोड़े अमृतपाल सिंह के पोस्टर, पुलिस और एसएसबी अलर्ट

खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी के लिए नेपाल सीमा पर भी सतकर्ता बढ़ा दी गई है. संभावना जताई जा रही है कि अमृपाल सिंह नेपाल भाग सकता है. इस वजह से एसएसबी और पुलिस अलर्ट हो गई है. नेपाल सीमा पर उसके पोस्टर चस्पा कर दिए गए हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Mar 24, 2023, 8:18 PM IST

बहराइच: खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह के नेपाल भागने की संभावना के मद्देनजर रूपईडीहा नेपाल बॉर्डर पर सतकर्ता बढ़ा दी गई है. यहां पुलिस और एसएसबी अलर्ट हैं. अमृत पाल सिंह की गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह पोस्टर चस्पा किए गए हैं.

नेपाल सीमा पर लगे भगोड़े अमृतपाल सिंह के पोस्टर.

दरअसल, बॉर्डर से नेपाल जाने का बेहद आसान रास्ता बहराइच के इंडो नेपाल बॉर्डर को माना जाता रहा है. यही कारण है की रूपईडीहा को अक्सर अक्सर एलर्ट मोड पर रखा जाता है ताकि कोई अपराधी भारत छोड़कर नेपाल न जा सके.

बीते कुछ दिनों से अतीक के बेटे असद के इसी रास्ते नेपाल में जाने की चर्चा थी. अब खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह के नेपाल जाने की संभावना जताई जा रही है. भारतीय खुफिया एजेंसियों को आशंका है की खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह इंडो नेपाल बॉर्डर की बहराइच जिले की रूपईडीहा सीमा से नेपाल भाग सकता है.

इसी के मद्देनजर रूपईडीहा समेत बहराइच के सभी एसएसबी चेकपोस्ट पर अमृतपाल सिंह व उसके दो साथियों के पोस्टर चस्पा कर दिए गए हैं. बहराइच में 42वीं वाहिनी एसएसबी के कमांडेंट तपनदास ने बताया की चौकियों पर अमृतपाल सिंह व उसके साथियों के पोस्टर उनकी पहचान के लिए लगाए गए हैं. इन पोस्टरों की मदद से इनकी आसानी से पहचान हो सकेगी. एसएसबी और पुलिस अलर्ट मोड पर है. वाहनों की चेकिंग की जा रही है. कोशिश की जा रही है कि किसी भी तरह की चूक न हो. एसएसबी हर तरह से सतर्कता बरत रही है.

ये भी पढ़ेंः राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता खत्म होने पर क्या बोले, अजय राय, राज बब्बर, अखिलेश यादव व प्रमोद तिवारी, जानिए

बहराइच: खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह के नेपाल भागने की संभावना के मद्देनजर रूपईडीहा नेपाल बॉर्डर पर सतकर्ता बढ़ा दी गई है. यहां पुलिस और एसएसबी अलर्ट हैं. अमृत पाल सिंह की गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह पोस्टर चस्पा किए गए हैं.

नेपाल सीमा पर लगे भगोड़े अमृतपाल सिंह के पोस्टर.

दरअसल, बॉर्डर से नेपाल जाने का बेहद आसान रास्ता बहराइच के इंडो नेपाल बॉर्डर को माना जाता रहा है. यही कारण है की रूपईडीहा को अक्सर अक्सर एलर्ट मोड पर रखा जाता है ताकि कोई अपराधी भारत छोड़कर नेपाल न जा सके.

बीते कुछ दिनों से अतीक के बेटे असद के इसी रास्ते नेपाल में जाने की चर्चा थी. अब खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह के नेपाल जाने की संभावना जताई जा रही है. भारतीय खुफिया एजेंसियों को आशंका है की खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह इंडो नेपाल बॉर्डर की बहराइच जिले की रूपईडीहा सीमा से नेपाल भाग सकता है.

इसी के मद्देनजर रूपईडीहा समेत बहराइच के सभी एसएसबी चेकपोस्ट पर अमृतपाल सिंह व उसके दो साथियों के पोस्टर चस्पा कर दिए गए हैं. बहराइच में 42वीं वाहिनी एसएसबी के कमांडेंट तपनदास ने बताया की चौकियों पर अमृतपाल सिंह व उसके साथियों के पोस्टर उनकी पहचान के लिए लगाए गए हैं. इन पोस्टरों की मदद से इनकी आसानी से पहचान हो सकेगी. एसएसबी और पुलिस अलर्ट मोड पर है. वाहनों की चेकिंग की जा रही है. कोशिश की जा रही है कि किसी भी तरह की चूक न हो. एसएसबी हर तरह से सतर्कता बरत रही है.

ये भी पढ़ेंः राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता खत्म होने पर क्या बोले, अजय राय, राज बब्बर, अखिलेश यादव व प्रमोद तिवारी, जानिए

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.