ETV Bharat / bharat

K'taka swearing-in ceremony : कर्नाटक में शपथ ग्रहण समारोह से पहले बेंगलुरु में गांधी परिवार, सिद्धारमैया और शिवकुमार के पोस्टर लगे

author img

By

Published : May 20, 2023, 10:29 AM IST

कर्नाटक के कंटीरवा स्टेडियम में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया है. इसमें सिद्धारमैया मुख्यमंत्री और डीके शिवकुमार उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. शपथ ग्रहण से पहले बेंगलुरु शहर कांग्रेस नेताओं और गांधी परिवार के पोस्टरों से पट गया है.

K'taka swearing-in ceremony
बेंगलुरु शहर में लगे कांग्रेस नेताओं के पोस्टर

बेंगलुरु : कर्नाटक में शपथ ग्रहण समारोह से पहले भावी मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और भावी उप-मुख्यमंत्री डीके शिवकुमार के पोस्टर गांधी परिवार के साथ लगाये गये हैं. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी, वर्तमान पार्टी प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे, पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा और अन्य नेताओं के पोस्टर भी देखे गए. कांग्रेस के दिग्गज नेता सिद्धारमैया शनिवार दोपहर को दूसरे कार्यकाल के लिए कर्नाटक के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे. साथ ही कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष डीके शिवकुमार उनकी सरकार में उप मुख्यमंत्री होंगे.

राज्यपाल थावरचंद गहलोत दोपहर करीब 12:30 बजे बेंगलुरु के कंटीरवा स्टेडियम में होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में सीएम और उनके मंत्रिमंडल को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे. खड़गे ने कहा कि आठ विधायक भी इस अवसर पर मंत्री पद की शपथ लेंगे. कांग्रेस विधायक डॉ. जी परमेश्वर, केएच मुनियप्पा, केजे जॉर्ज, एमबी पाटिल, सतीश जारकीहोली, प्रियांक खड़गे, रामलिंगा रेड्डी और बीजेड ज़मीर अहमद खान के आज राज्य मंत्रिमंडल में मंत्रियों के रूप में शपथ लेने की उम्मीद है.

पढ़ें : Karnataka: CM के रूप में सिद्धारमैया और DCM के तौर पर शिवकुमार समेत 8 विधायक आज लेंगे शपथ

कर्नाटक जाने से पहले नई दिल्ली में खड़गे ने कहा कि कर्नाटक में एक नई और मजबूत कांग्रेस सरकार सत्ता में आई है. इससे कर्नाटक को फायदा होगा. देश में एक अच्छा माहौल बन रहा है. उन्होंने कहा कि आज सीएम, डिप्टी सीएम और आठ विधायकों का शपथ ग्रहण समारोह है जो मंत्रियों (राज्य मंत्रिमंडल में) के रूप में शपथ लेंगे, हर कोई इसमें शामिल हो रहा है. मैं उसी के लिए जा रहा हूं. बता दें कि कांग्रेस ने शपथ ग्रहण समारोह में समान विचारधारा वाले दलों के कई नेताओं को आमंत्रित किया है.

सूत्रों के मुताबिक हेमंत सोरेन, सीताराम येचुरी, उद्धव ठाकरे, शरद पवार और फारूक अब्दुल्ला, समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव और ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक सहित समान विचारधारा वाले विपक्षी दलों और उनके नेताओं को निमंत्रण भेजा गया है.

पढ़ें : Karnataka CM Oath Ceremony: सोनिया गांधी समेत कई राज्यों के मुख्यमंत्री होंगे शामिल, देखें लिस्ट

पढ़ें : मंत्रिमंडल के गठन पर चर्चा और वरिष्ठ नेताओं को न्यौता देने दिल्ली पहुंचे सिद्धरमैया और डीके शिवकुमार

पढ़ें : कर्नाटक: कैबिनेट गठन के लिए सिद्धारमैया और शिवकुमार आज हाईकमान संग करेंगे मंथन

बेंगलुरु : कर्नाटक में शपथ ग्रहण समारोह से पहले भावी मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और भावी उप-मुख्यमंत्री डीके शिवकुमार के पोस्टर गांधी परिवार के साथ लगाये गये हैं. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी, वर्तमान पार्टी प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे, पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा और अन्य नेताओं के पोस्टर भी देखे गए. कांग्रेस के दिग्गज नेता सिद्धारमैया शनिवार दोपहर को दूसरे कार्यकाल के लिए कर्नाटक के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे. साथ ही कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष डीके शिवकुमार उनकी सरकार में उप मुख्यमंत्री होंगे.

राज्यपाल थावरचंद गहलोत दोपहर करीब 12:30 बजे बेंगलुरु के कंटीरवा स्टेडियम में होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में सीएम और उनके मंत्रिमंडल को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे. खड़गे ने कहा कि आठ विधायक भी इस अवसर पर मंत्री पद की शपथ लेंगे. कांग्रेस विधायक डॉ. जी परमेश्वर, केएच मुनियप्पा, केजे जॉर्ज, एमबी पाटिल, सतीश जारकीहोली, प्रियांक खड़गे, रामलिंगा रेड्डी और बीजेड ज़मीर अहमद खान के आज राज्य मंत्रिमंडल में मंत्रियों के रूप में शपथ लेने की उम्मीद है.

पढ़ें : Karnataka: CM के रूप में सिद्धारमैया और DCM के तौर पर शिवकुमार समेत 8 विधायक आज लेंगे शपथ

कर्नाटक जाने से पहले नई दिल्ली में खड़गे ने कहा कि कर्नाटक में एक नई और मजबूत कांग्रेस सरकार सत्ता में आई है. इससे कर्नाटक को फायदा होगा. देश में एक अच्छा माहौल बन रहा है. उन्होंने कहा कि आज सीएम, डिप्टी सीएम और आठ विधायकों का शपथ ग्रहण समारोह है जो मंत्रियों (राज्य मंत्रिमंडल में) के रूप में शपथ लेंगे, हर कोई इसमें शामिल हो रहा है. मैं उसी के लिए जा रहा हूं. बता दें कि कांग्रेस ने शपथ ग्रहण समारोह में समान विचारधारा वाले दलों के कई नेताओं को आमंत्रित किया है.

सूत्रों के मुताबिक हेमंत सोरेन, सीताराम येचुरी, उद्धव ठाकरे, शरद पवार और फारूक अब्दुल्ला, समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव और ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक सहित समान विचारधारा वाले विपक्षी दलों और उनके नेताओं को निमंत्रण भेजा गया है.

पढ़ें : Karnataka CM Oath Ceremony: सोनिया गांधी समेत कई राज्यों के मुख्यमंत्री होंगे शामिल, देखें लिस्ट

पढ़ें : मंत्रिमंडल के गठन पर चर्चा और वरिष्ठ नेताओं को न्यौता देने दिल्ली पहुंचे सिद्धरमैया और डीके शिवकुमार

पढ़ें : कर्नाटक: कैबिनेट गठन के लिए सिद्धारमैया और शिवकुमार आज हाईकमान संग करेंगे मंथन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.