ETV Bharat / bharat

पंजाब कांग्रेस में कलह के बीच छिड़ा पोस्टर वॉर, कैप्टन के बाद लगे सिद्धू के होर्डिंग्स - कैप्टन के बाद लगे सिद्धू के होर्डिंग्स

पंजाब में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं. इस बीच सूबे की सत्तारूढ़ पार्टी कांग्रेस के अंदर चल रही कलह कम होने की जगह दिनों दिन बढ़ती ही जा रही है. कांग्रेस में मची कलह के बीच मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और पूर्व कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू में ट्विटर पर जंग के बाद अब पोस्टर वॉर छिड़ गया है.

पंजाब
पंजाब
author img

By

Published : Jun 17, 2021, 9:41 AM IST

Updated : Jun 17, 2021, 10:41 AM IST

अमृतसर : पंजाब कांग्रेस में काफी दिनों से खट-पट चल रही है. दोनों ही नेताओं के बीच पार्टी के आलाकमान को भी हस्तक्षेप करना पड़ा बावजूद इसके सियासी विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. सूबे की सत्तारूढ़ पार्टी कांग्रेस के अंदर चल रही कलह का असर अब सड़कों पर दिख रहा है.

कैप्टन के बाद अब लगे सिद्धू के होर्डिंग्स

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (Capt Amarinder Singh) और पूर्व सांसद नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) के दरमियान सोशल मीडिया (Social Media) पर हो रहे ट्विटर जंग के बाद अब पोस्टर वॉर छिड़ चुका है. पंजाब कांग्रेस की राजनीतिक कलह अब सड़कों तक पहुंच चुकी है. हाल ही में पटियाला सहित कई शहरों में सीएम के समर्थन में पोस्टर और होर्डिंग्स देखने को मिले थे. अब अमृतसर में पूर्व विधायक व कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू के समर्थन होर्डिंग्स देखने को मिल रहे हैं.

  • Punjab | Hoardings claiming “Sara Punjab Sidhu Naal” (whole Punjab is with Sidhu) backing Congress leader and Amritsar East MLA Navjot Singh Sidhu have surfaced in Amritsar (16.06.21) pic.twitter.com/XA38OheaG4

    — ANI (@ANI) June 16, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

अमृतसर में पूर्व विधायक व कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू (Congress leader and Amritsar East MLA Navjot Singh Sidhu) के समर्थन में ये पोस्टर अमृतसर में सामने आए हैं. पोस्टर में लिखा है- 'सारा पंजाब सिद्धू नाल' (Sara Punjab Sidhu Naal) (पूरा पंजाब सिद्धू के साथ है).

पढ़ें- जमीन खरीद 'घोटाले' के खिलाफ यूपी में प्रदर्शन करेगी कांग्रेस

इस समय दोनों ही नेताओं के बीच पोस्टर वार के जरिए अपने आप को ज्यादा बेहतर साबित करने की होड़ मची है.

बता दें कि हाल ही में पूर्व सांसद नवजोत सिंह सिद्धू ने उपमुख्यमंत्री के पद की पेशकश को भी ठुकरा दिया है. सूत्रों की मानें तो सिद्धू ने साफ तौर पर कैप्टन अमरिंदर के साथ मिलकल काम करने को मना कर दिया है.

अमृतसर : पंजाब कांग्रेस में काफी दिनों से खट-पट चल रही है. दोनों ही नेताओं के बीच पार्टी के आलाकमान को भी हस्तक्षेप करना पड़ा बावजूद इसके सियासी विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. सूबे की सत्तारूढ़ पार्टी कांग्रेस के अंदर चल रही कलह का असर अब सड़कों पर दिख रहा है.

कैप्टन के बाद अब लगे सिद्धू के होर्डिंग्स

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (Capt Amarinder Singh) और पूर्व सांसद नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) के दरमियान सोशल मीडिया (Social Media) पर हो रहे ट्विटर जंग के बाद अब पोस्टर वॉर छिड़ चुका है. पंजाब कांग्रेस की राजनीतिक कलह अब सड़कों तक पहुंच चुकी है. हाल ही में पटियाला सहित कई शहरों में सीएम के समर्थन में पोस्टर और होर्डिंग्स देखने को मिले थे. अब अमृतसर में पूर्व विधायक व कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू के समर्थन होर्डिंग्स देखने को मिल रहे हैं.

  • Punjab | Hoardings claiming “Sara Punjab Sidhu Naal” (whole Punjab is with Sidhu) backing Congress leader and Amritsar East MLA Navjot Singh Sidhu have surfaced in Amritsar (16.06.21) pic.twitter.com/XA38OheaG4

    — ANI (@ANI) June 16, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

अमृतसर में पूर्व विधायक व कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू (Congress leader and Amritsar East MLA Navjot Singh Sidhu) के समर्थन में ये पोस्टर अमृतसर में सामने आए हैं. पोस्टर में लिखा है- 'सारा पंजाब सिद्धू नाल' (Sara Punjab Sidhu Naal) (पूरा पंजाब सिद्धू के साथ है).

पढ़ें- जमीन खरीद 'घोटाले' के खिलाफ यूपी में प्रदर्शन करेगी कांग्रेस

इस समय दोनों ही नेताओं के बीच पोस्टर वार के जरिए अपने आप को ज्यादा बेहतर साबित करने की होड़ मची है.

बता दें कि हाल ही में पूर्व सांसद नवजोत सिंह सिद्धू ने उपमुख्यमंत्री के पद की पेशकश को भी ठुकरा दिया है. सूत्रों की मानें तो सिद्धू ने साफ तौर पर कैप्टन अमरिंदर के साथ मिलकल काम करने को मना कर दिया है.

Last Updated : Jun 17, 2021, 10:41 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.