ETV Bharat / bharat

कोरोना संक्रमण : अब आंखों की रोशनी पर भी खतरा, डॉक्टर्स से जानिए बचाव के उपाय - surat doctors mucormycosis

कोरोना संक्रमण के कई साइड इफेक्ट भी देखे जा रहे हैं. इस संबंध में ईटीवी भारत ने किरण अस्पताल सूरत में कार्यरत डॉ भाविन पटेल से बात की. उन्होंने बताया कि कोरोना के कारण मरीज के शरीर में शुगर लेवल बढ़ जाता है. उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण के कारण आंख में सूजन आना और आंख से पानी आने जैसी समस्याएं भी हो सकती हैं.

eyesight
eyesight
author img

By

Published : May 7, 2021, 6:18 PM IST

Updated : May 7, 2021, 9:55 PM IST

सूरत : कोरोना महामारी के कारण एक ओर जहां शरीर की इम्यूनिटी कमजोर हो रही है, तो दूसरी और मानसिक रूप से भी कई लोग बीमार हो रहे हैं. हालांकि, सामान्य लगने वाली कुछ चीजें इंसान की सेहत के लिए बेहद घातक भी साबित हो सकती हैं. इन्हीं कुछ परेशानियों में कान, नाक और गले से जुड़ी बीमारियां भी शामिल हैं.

डॉक्टरों से जानिए, कोरोना संक्रमण के कारण होने वाली स्वास्थ्य समस्याएं

ईटीवी भारत ने इंसान की सेहत पर होने वाले दुष्प्रभावों को समझने के लिए नेत्र रोग विशेषज्ञ और ईएनटी रोग विशेषज्ञ से बात की. ईएनटी विशेषज्ञ भाविन पटेल ने बताया कि कोरोना एक प्रकार का फंगस है, जिसके कारण हमारे नाक और साइनस के अंदर इंफेक्शन होता है. उन्होंने बताया कि समय रहते इसे नहीं पकड़े जाने पर यह आंख में भी फैलता है, जिससे आंख की रोशनी जाने का भी खतरा होता है.

पढ़ें :- कोरोना टीका लगवाने के बाद कई दिन तक आ रहा बुखार, ऐसे रखें ख्याल

किरण अस्पताल के नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. संकेत शाह ने कहा कि मधुमेह, कैंसर या त्वचा रोग से पीड़ित लोगों में म्यूकोर्मोसिस होने का खतरा अधिक होता है. यह एक गंभीर बीमारी है जो कोरोना से उबरने के बाद मरीजों में देखी जा सकती है. हाल ही में अस्पताल में की गई सर्जरी के बाद भी सात मरीजों की आंखों की रोशनी चली गई. उन्होंने कहा कि यदि मरीज को समय पर उपचार नहीं दिया जाता है, तो फंगस मस्तिष्क तक भी पहुंच सकता है जो घातक साबित हो सकता है. आंखों में सूजन, डिप्लोपिया, धुंधला दिखाई देना, आंखों की पुतली का बाहर निकलना इस रोग के कुछ लक्षण हैं.

सूरत : कोरोना महामारी के कारण एक ओर जहां शरीर की इम्यूनिटी कमजोर हो रही है, तो दूसरी और मानसिक रूप से भी कई लोग बीमार हो रहे हैं. हालांकि, सामान्य लगने वाली कुछ चीजें इंसान की सेहत के लिए बेहद घातक भी साबित हो सकती हैं. इन्हीं कुछ परेशानियों में कान, नाक और गले से जुड़ी बीमारियां भी शामिल हैं.

डॉक्टरों से जानिए, कोरोना संक्रमण के कारण होने वाली स्वास्थ्य समस्याएं

ईटीवी भारत ने इंसान की सेहत पर होने वाले दुष्प्रभावों को समझने के लिए नेत्र रोग विशेषज्ञ और ईएनटी रोग विशेषज्ञ से बात की. ईएनटी विशेषज्ञ भाविन पटेल ने बताया कि कोरोना एक प्रकार का फंगस है, जिसके कारण हमारे नाक और साइनस के अंदर इंफेक्शन होता है. उन्होंने बताया कि समय रहते इसे नहीं पकड़े जाने पर यह आंख में भी फैलता है, जिससे आंख की रोशनी जाने का भी खतरा होता है.

पढ़ें :- कोरोना टीका लगवाने के बाद कई दिन तक आ रहा बुखार, ऐसे रखें ख्याल

किरण अस्पताल के नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. संकेत शाह ने कहा कि मधुमेह, कैंसर या त्वचा रोग से पीड़ित लोगों में म्यूकोर्मोसिस होने का खतरा अधिक होता है. यह एक गंभीर बीमारी है जो कोरोना से उबरने के बाद मरीजों में देखी जा सकती है. हाल ही में अस्पताल में की गई सर्जरी के बाद भी सात मरीजों की आंखों की रोशनी चली गई. उन्होंने कहा कि यदि मरीज को समय पर उपचार नहीं दिया जाता है, तो फंगस मस्तिष्क तक भी पहुंच सकता है जो घातक साबित हो सकता है. आंखों में सूजन, डिप्लोपिया, धुंधला दिखाई देना, आंखों की पुतली का बाहर निकलना इस रोग के कुछ लक्षण हैं.

Last Updated : May 7, 2021, 9:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.