नई दिल्ली: पुंछ आतंकी हमले (Poonch terror attack) की जांच सुरक्षा एजेंसियां कर रही हैं. शुरुआती जांच में पता चला है कि कश्मीर में आतंकी साजिश रची गई थी और हमले को अंजाम देने से पहले आतंकी संगठनों के सदस्यों ने रेकी की थी.
एक इंटेलिजेंस अफसर ने खुफिया रिपोर्ट के हवाले से ईटीवी भारत को बताया कि 'पूरे हमले में कम से कम 2-3 स्थानीय आतंकवादी और कम से कम तीन विदेशी आतंकवादी शामिल थे.'
हालांकि, राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने मामले की जांच अपने हाथ में ले ली है, लेकिन सीआरपीएफ और बीएसएफ समेत अन्य सुरक्षा एजेंसियों ने भी अपनी जांच शुरू कर दी है.
शुक्रवार को बीएसएफ के महानिदेशक डॉ. एसएल थाउसेन ने पुंछ और राजौरी का दौरा किया और स्थिति का जायजा लिया. श्रीनगर में अपनी यात्रा के दौरान थाउसेन ने जम्मू-कश्मीर में मौजूदा कानून व्यवस्था की स्थिति पर डीजीपी दिलबाग सिंह के साथ चर्चा भी की.
जम्मू-कश्मीर के पुंछ में गुरुवार को हुए आतंकी हमले में सेना के पांच जवानों की जान चली गई. खुफिया अधिकारी ने कहा कि 'हमारी रिपोर्ट के अनुसार आतंकवादियों ने आतंकी संगठनों के ओवरग्राउंड वर्कर्स की मदद से इलाके की रेकी की. भीमबेर गली और पुंछ के बीच सेना के ट्रक की आवाजाही के बारे में उन्हें पूरी जानकारी थी.'
रिपोर्ट बताती है कि आतंकवादी हमलों को अंजाम देने से पहले, आतंकवादियों ने सीमा पार स्थित अपने आकाओं से निर्देश लिए. अधिकारी ने कहा कि 'हम घटना को लेकर जम्मू-कश्मीर की स्थानीय पुलिस और राज्य की जांच एजेंसी (एसआईए) के संपर्क में हैं.'
सुरक्षा एजेंसियां हमले के लिए जैश ए मोहम्मद समर्थित पीपुल्स एंटी फासिस्ट फ्रंट द्वारा किए गए दावे की भी पुष्टि कर रही हैं. अधिकारी ने कहा कि 'जैसा कि जेएम और लश्कर ए तैयबा (एलईटी) के हमदर्द और जमीनी कार्यकर्ता पुंछ और राजौरी में बहुत सक्रिय हैं, हम यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि मुख्य रूप से किन समूहों ने हमले को अंजाम दिया है.'
खुफिया रिपोर्टों से पता चलता है कि जैश ए मोहम्मद और लश्कर के सक्रिय सदस्यों को भारत विरोधी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए राजौरी और पुंछ के सीमावर्ती क्षेत्रों से भारत में घुसने के लिए कहा गया है.
अधिकारी ने कहा कि 'जैसा कि खुफिया रिपोर्ट बताती है कि सीमा पार से आतंकवादी भारत में घुसने की कोशिश कर रहे हैं, हमने अपनी सभी सुरक्षा एजेंसियों से सीमावर्ती क्षेत्रों में गश्त तेज करने को कहा है.'